/sootr/media/media_files/2025/05/10/rkDUVcCMPuFJjuK0mN5d.jpg)
भारत और पाकिस्तान में युद्ध जैसे हालात के बीच इंदौर के होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ईमेल के जरिए यह एमपीसीए (मप्र क्रिकेट एसोसिएशन) को दी गई। इसके बाद क्राइम ब्रांच और पुलिस को जानकारी दी गई और पूरे स्टेडियम की जांच की गई।
ईमेल में लिखा— हम पाकिस्तान के स्लीपर...
एमपीसीए के आधिकारिक ईमेल पर आई इस धमकी, जो अंग्रेजी में थी, में लिखा है कि— आपके स्टेडियम में विस्फोट होगा। पाकिस्तान से पंगा मत लो। अपनी सरकार को समझाओ। पाकिस्तान के विश्वसनीय स्लीपर सेल देशभर में हैं। इस धमकी के साथ ही इसमें ऑपरेशन सिंदूर की भी बात है। लिखा है कि ऑपरेशन सिंदूर के कारण आपके स्टेडियम और अस्पताल में ब्लास्ट हो सकता है। हालांकि इसमें किसी स्टेडियम का नाम नहीं लिखा, लेकिन चूंकि मेल एमपीसीए को मिला था और इसका मुख्यालय इंदौर है, ऐसे में माना गया कि यह स्टेडियम होलकर ही है। अस्पताल को लेकर कोई स्पष्टता नहीं हुई।
खबर यह भी...भारत-पाकिस्तान में तनाव के बीच पुलिस कमिश्नर इंदौर ने जारी किए 5 प्रतिबंधात्मक आदेश
पुलिस को कर दिया सूचित
वहीं इस मामले में एमपीसीए के प्रशासनिक अधिकारी रोहित पंडित ने कहा कि ईमेल शुक्रवार को मिला और हमने तत्काल पुलिस को सूचित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने जांच की। वहीं पुलिस को इस पूरी जांच में कुछ नहीं मिला। लेकिन ईमेल की जांच की जा रही है कि यह कहां से आया था। उल्लेखनीय है कि इंदौर में इसके पहले स्कूल को भी धमकी भरे ईमेल आए थे।
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
इंदौर होलकर स्टेडियम | होलकर स्टेडियम इंदौर | बम की धमकी | MP News | Indore News | Indore Holkar Stadium | india pakistan conflict | india pakistan news | मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन