मुश्ताक मंसूरी@खंडवा
MP News: मध्य प्रदेश के खंडवा रेलवे स्टेशन पर अचानक अफरा-तफरी मच गई। भोपाल कंट्रोल रूम से एक कॉल आई जिसमें कहा गया, हेलो हेलो 123 हेलो खंडवा, कामायनी एक्सप्रेस में बम है। यह सुनते ही रेलवे पुलिस हरकत में आ गई। जैसे ही ट्रेन खंडवा स्टेशन पर पहुंची, जीआरपी और आरपीएफ ने तत्काल जांच अभियान शुरू कर दिया।
ये खबर भी पढ़िए...बलरामपुर कांस्टेबल की हत्या मामले में मुख्य आरोपी सहित तीन गिरफ्तार
जीआरपी, आरपीएफ ने की जांच
सूचना को गंभीरता से लेते हुए जीआरपी ने स्थानीय पुलिस अधिकारियों को सूचित किया। डॉग स्क्वॉड के साथ मिलकर पुलिस ने ट्रेन की हर बोगी और यात्रियों के सामान की जांच की। लगभग एक घंटे तक चली इस तलाशी में किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
ये खबर भी पढ़िए...लाड़ली बहना योजना से महिलाओं को मिली बड़ी राहत, दो साल में 28 हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर
ट्रेन यात्रियों में फैली दहशत
बम की सूचना से यात्रियों में घबराहट फैल गई थी। ट्रेन रोक दी गई थी और यात्रियों को कुछ समय तक ट्रेन से बाहर भी रखा गया। लेकिन पुलिस की सक्रियता और तत्परता के कारण स्थिति को जल्द ही नियंत्रण में लाया गया। जांच पूरी होने के बाद ट्रेन को अगले स्टेशन के लिए रवाना किया गया।
ये खबर भी पढ़िए...फेमस ट्रैवल व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा सहित 6 गिरफ्तार, पाकिस्तान के लिए जासूसी करते पकड़े गए
टीआई एमपी ठक्कर ने दी जानकारी
खंडवा जीआरपी प्रभारी टीआई एमपी ठक्कर ने बताया कि यह सूचना भोपाल कंट्रोल रूम से मिली थी और इसे तुरंत गंभीरता से लिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि कोई खतरा नहीं मिला, लेकिन ऐसी किसी भी सूचना की अनदेखी नहीं की जा सकती।
ये खबर भी पढ़िए...MP में बदला मौसम, 30 जिलों में बारिश-आंधी, गर्मी से राहत, जानें कहां पहुंचा मानसून
फर्जी कॉल की जांच शुरू
सूचना भले ही फर्जी निकली हो, लेकिन प्रशासन इसे हल्के में नहीं ले रहा। अब यह पता लगाया जा रहा है कि कॉल कहां से और किसने की थी। साइबर सेल इस कॉल की तकनीकी जांच में जुट गई है और जल्द ही आरोपी का पता चलने की उम्मीद है।