फिल्म 'प्रेम गीत' का यह गीत 'न उम्र की सीमा हो, न जन्म का हो बंधन, जब प्यार करे कोई तो देखे केवल मन' तो आपने जरुर सुना होगा। इस गाने को सच साबित करके दिखाया है ब्राजील की रोजीनाइड सिकेरा (रोजी ) और मध्य प्रदेश के भिंड में रहने वाले पवन गोयल ने।
दरअसल 30 साल के पवन को 51 साल की रोजी से प्यार हो गया है। रोजी पहले से शादीशुदा हैं, लेकिन उनका पति अब साथ नहीं रहता है। उनका एक 32 साल का बेटा भी है, यानी रोजी का प्रेमी पवन उनके बेटे से भी दो साल छोटा है। दोनों प्रेमियों को उम्मीद है कि वे जल्द ही शादी के बंधन में बंधेंगे।
साजिद ने अपनाया हिंदू धर्म, शेखर बनकर काजल से की शादी, जानें लव स्टोरी
यहां पर हुई थी दोनों की मुलाकात
ब्राजील की रहने वाली रोजीनाइड सिकेरा ( Rosinide Secera ) का भारत से पुराना रिश्ता है। वे यहां करीब एक साल पहले भारत घूमने आईं थी। इस दौरान गुजरात के कच्छ में रोजी की मुलाकात पवन से हुई थी। पवन कच्छ में रहकर गार्ड की नौकरी करता है। पहली ही मुलाकात में दोनों की दोस्ती हो गई और वे सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे से जुड़ गए। इसके बाद रोजी अपने देश वापस चली गई। जिसका असर यह हुआ कि दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई।
विनेश फोगाट और सोमवीर राठी की अनकही लव स्टोरी, जानें धमकी से सगाई तक का सफर
दोनों ने किया शादी करने का फैसला
कच्छ में मुलाकात के दौरान दोनों के सामने सबसे ज्यादा भाषा की दिक्कत आई। गार्ड की नौकरी करने वाले पवन को हिंदी भाषा आती थी और रोजी को पुर्तगाली भाषा जानती थी। ऐसे में इनके लिए सबसे बड़ा मददगार साबित हुआ गूगल ट्रांसलेटर, जिसकी मदद से दोनों बात करने लगे। अब पवन और रोजी एक दूसरे की थोड़ी-थोड़ी भाषा समझने लगे हैं। दोनों का प्यार इतना परवान चढ़ा कि उन्हें लगा कि वे अब एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते। इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया।
प्यार कभी खत्म नहीं होता... हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद नताशा का इमोशनल नोट
शादी के लिए अपर कलेक्टर को आवेदन
पवन से शादी करने के लिए बीते आठ अक्तूबर को रोजी ब्राजील से भारत आ गईं। रोजी फिलहाल पवन और उसके परिवार के साथ भिंड में रहती हैं। पवन और रोजी अलग-अलग देश से हैं। ऐसे में इस विशेष शादी की मंजूरी लेने के लिए उन्हेंने भिंड अपर कलेक्टर न्यायालय में आवेदन किया है। यहां से मंजूरी मिलने के बाद दोनों शादी के बंधन में बंधेंगे। इधर अपर कलेक्टर एलके पांडे ( Additional Collector LK Pandey ) के अनुसार शादी के लिए दिए गए आवेदन का परीक्षण किया जा रहा है। इसके बारे में ब्राजील और भारतीय दूतावास ( Brazilian Indian Embassy ) को भी जानकारी दी जाएगी। सब कुछ सही पाए जाने के बाद आगे की कार्रवाई करेंगे।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक