Breaking News : टल गई मुख्य सचिव अनुराग जैन की ज्वाइनिंग, इस पंगे ने अटका दिया रोड़ा

मध्य प्रदेश के नव नियुक्त मुख्य सचिव अनुराग आज अपने पद पर ज्वाइन नहीं करेंगे। जानिए किस कारण से उनकी ज्वाइनिंग टाल दी गई है।

Advertisment
author-image
Sourabh Bhatnagar
एडिट
New Update
मुख्य सचिव की ज्वाइनिंग टली
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के नव नियुक्त मुख्य सचिव अनुराग जैन आज अपने पद पर ज्वाइन नहीं करेंगे। आपको बता दें कि सोमवार को IAS अनुराग जैन को एमपी का चीफ सेक्रेटरी (मुख्य सचिव ) घोषित किया गया था। इस पद पर कई नामों की चर्चा थी, लेकिन अंतिम मोहर अनुराग जैन ( Anurag Jain ) के नाम पर लगी।

इससे पहले अनुराग जैन आज यानी 1 अक्टूबर को ज्वाइन करने वाले थे, लेकिन किसी कारण से उनकी ज्वाइनिंग टाल दी गई है। अब नव नियुक्त मुख्य सचिव नवरात्रि के शुभ दिन यानी 3 अक्टूबर को अपना पदभार ग्रहण करेंगे। आइए जानते हैं क्या है कारण...

कड़वे दिनों ने अटका दिया रोड़ा

दरअसल इन दिनों श्राद्ध चल रहे हैं। 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के साथ सर्वपितृ अमावस्या भी है। अब माना जा रहा है कि इसी कराण IAS अनुराग जैन ने नवरात्रि के शुभ दिन यानी 3 अक्टूबर को मुख्य सचिव का पदभार संभालने का फैसला किया है।

अनुराग जैन के बारे में जानिए...

  • जन्मतिथि: 11 अगस्त 1965
  • मुलनिवासी/अधिवास: ग्वालियर, मध्य प्रदेश

शैक्षणिक योग्यता

  • बी.टेक. (ऑनर्स) इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
  • लोक प्रशासन में एम.ए., मैक्सवेल स्कूल, सिरैक्यूज़ विश्वविद्यालय, यूएसए

कार्य अनुभव

  • अपॉइंटमेंट की तारीख: 21 अगस्त 1989
  • पुष्टिकरण की तारीख: 21 अगस्त 1991
  • वरिष्ठ वेतनमान: जुलाई 1993
  • चयन ग्रेड: 1 जनवरी 2002
  • सुपरटाइम स्केल: 1 जनवरी 2005
  • पी.एस. श्रेणी: 1 फरवरी 2013
  • सी.एस. श्रेणी: ...

ट्रेनिंग

भारत में...

  • आईआरएमए, आनंद - ग्रामीण रोजगार कार्यक्रम पर एक सप्ताह का प्रशिक्षण (1995)
  • एटीआई, नैनीताल - तीन सप्ताह का प्रशिक्षण (1996)
  • मध्य स्तर (10-16 वर्ष की सेवा) - एलबीएसएनएए, मसूरी (2004-05)
  • रणनीतियों और सार्वजनिक-निजी भागीदारी पर बातचीत - आईआईएम, बैंगलोर (2006-07)
  • नेतृत्व और रणनीतिक सोच - कैम्ब्रिज (4-11 नवंबर 2012)
  • अंतरराष्ट्रीय नेताओं का कार्यक्रम - लंदन (13-22 सितंबर 2015)
  • शासन में उत्कृष्टता को बढ़ावा - एसपीआईपीए, अहमदाबाद (4-5 दिसंबर 2007)

विदेश में...

दीर्घकालिक प्रशिक्षण, यूएसए - सिरैक्यूज़ विश्वविद्यालय में लोक प्रशासन में एम.ए. (23 अगस्त 2004 से 22 अगस्त 2005 तक)

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

आईएएस अनुराग जैन breaking news Anurag Jain Chief Secretary of Madhya Pradesh madhaypradesh breaking news Senior IAS Anurag Jain big breaking news Anurag Jain ias anurag jain आईएएस अनुराग जैन बने मध्यप्रदेश के नए सीएस