/sootr/media/media_files/2025/02/21/wI6V1wgeRdxlAcWR6iT6.jpg)
porler bride bhpal Photograph: (thesootr )
भोपाल में एक शादीशुदा दुल्हन का अपने रिसेप्शन से ठीक पहले फिल्मी स्टाइल में फरार होना शहरभर में चर्चा का विषय बन गया। पार्लर से तैयार होकर लौटी दुल्हन जैसे ही मैरिज हॉल के बाहर कार से उतरी, तभी एक तेज रफ्तार कार वहां आकर रुकी। कार से तीन युवक निकले, उन्होंने दुल्हन की बहन को धक्का दिया और दुल्हन को जबरन गाड़ी में बैठाकर फरार हो गए।
वॉट्सऐप वीडियो से खुला राज!
इस घटना के कुछ घंटे बाद दुल्हन ने वॉट्सऐप स्टेटस पर एक वीडियो पोस्ट कर सबको हैरान कर दिया। वीडियो में उसने बताया कि वह अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ गई है और उसके माता-पिता को इसके बारे में पहले से सब कुछ पता था। उसके मुताबिक, परिवार ने प्रेमी से शादी कराने से इनकार कर दिया, जिसके चलते उसे यह फैसला लेना पड़ा।
भोपाल: दुल्हन के अपहरण केस में बड़ा खुलासा
— TheSootr (@TheSootr) February 21, 2025
➡ मैरिज गार्डन से भागी दुल्हन ने जारी किया वीडियो कहा - "मैं आशीष से नहीं करना चाहती थी शादी"#Bhopal#MadhyaPradesh#BhopalNews#MPNews#wedding#CrimeNews#TheSootrpic.twitter.com/P460BCUv8K
खबर यब भी...
युवक की आंख में था पैरासाइट, एम्स भोपाल में दुर्लभ सर्जरी कर निकाला गया
विदाई से पहले टायर पंक्चर! संयोग या साजिश?
इस शादी में पहले से ही कई अजीब घटनाएं हो रही थीं। फेरों के बाद जब गंजबासौदा में विदाई की तैयारी हो रही थी, तब किसी ने दूल्हे की कार के चारों टायर पंक्चर कर दिए थे। मजबूर होकर दूल्हा-दुल्हन को बस से भोपाल आना पड़ा।
तीन-चार साल पुराना कनेक्शन?
पुलिस की शुरुआती जांच में यह सामने आया कि दुल्हन पिछले तीन-चार साल से गंजबासौदा निवासी अनिकेत मालवीय के संपर्क में थी। अनिकेत, जो डीजे का काम करता है, उसी इलाके में रहता था, जहां दुल्हन का मायका था। कॉल रिकॉर्ड से पता चला कि शादी से पहले दोनों के बीच कई बार बातचीत हुई थी।
खबर यब भी...
शादी से बचने के लिए दुल्हन ने किया मौत का नाटक, जानें फिर क्या हुआ
कार से कूदी और सीधे प्रेमी के पास पहुंची
टीटी नगर थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया के अनुसार, अब तक की जांच में यह स्पष्ट हो गया है कि दुल्हन ने अपनी मर्जी से यह कदम उठाया। जैसे ही रिसेप्शन के लिए दूल्हे की कार रुकी, दुल्हन तेजी से कार से उतरी और पास खड़ी दूसरी कार में जाकर बैठ गई। इस कार में अनिकेत पहले से मौजूद था, जिसे अशफाक चला रहा था और उनके साथ राहुल भी था।
खबर यब भी...दूल्हे के सामने दुल्हन को ले उड़े कार सवार बदमाश, दूल्हा बोला- मेकअप कराकर लौटी थी
प्रेम कहानी या गहरी साजिश
घटना के बाद दूल्हे ने टीटी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की और तुरंत भोपाल से गंजबासौदा जाने वाले सभी रास्तों पर नाकेबंदी कराई। आरोपियों की तलाश में पुलिस की कई टीमें विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं। एक टीम गंजबासौदा में जांच कर रही है, जबकि दूसरी टीम सागर में आरोपियों की तलाश में जुटी है।
पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस मामले की सच्चाई सामने आ जाएगी। क्या यह सिर्फ एक प्रेम कहानी है या इसके पीछे कोई गहरी साजिश है? इस सवाल का जवाब जल्द ही मिल सकता है!
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक