पार्लर से लौटकर आई दुल्हन मैरिज हॉल से भागी, वॉट्सऐप ने खोल दिया राज

भोपाल में एक शादीशुदा दुल्हन ने रिसेप्शन से ठीक पहले फिल्मी अंदाज में फरार होकर सभी को चौंका दिया। पार्लर से लौटते ही तीन युवक उसे जबरन गाड़ी में बैठाकर ले गए। कुछ घंटों बाद दुल्हन ने वॉट्सऐप वीडियो पोस्ट कर खुलासा किया कि…

author-image
Sourabh Bhatnagar
एडिट
New Update
porler bride bhpal

porler bride bhpal Photograph: (thesootr )

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भोपाल में एक शादीशुदा दुल्हन का अपने रिसेप्शन से ठीक पहले फिल्मी स्टाइल में फरार होना शहरभर में चर्चा का विषय बन गया। पार्लर से तैयार होकर लौटी दुल्हन जैसे ही मैरिज हॉल के बाहर कार से उतरी, तभी एक तेज रफ्तार कार वहां आकर रुकी। कार से तीन युवक निकले, उन्होंने दुल्हन की बहन को धक्का दिया और दुल्हन को जबरन गाड़ी में बैठाकर फरार हो गए।

‘मैं आशीष से नहीं करना चाहती थी शादी’, मैरिज गार्डन से भागी दुल्हन ने जारी किया Video, कहा- मना किया तो जबरदस्ती…   

वॉट्सऐप वीडियो से खुला राज!

इस घटना के कुछ घंटे बाद दुल्हन ने वॉट्सऐप स्टेटस पर एक वीडियो पोस्ट कर सबको हैरान कर दिया। वीडियो में उसने बताया कि वह अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ गई है और उसके माता-पिता को इसके बारे में पहले से सब कुछ पता था। उसके मुताबिक, परिवार ने प्रेमी से शादी कराने से इनकार कर दिया, जिसके चलते उसे यह फैसला लेना पड़ा।

खबर यब भी...

युवक की आंख में था पैरासाइट, एम्स भोपाल में दुर्लभ सर्जरी कर निकाला गया

विदाई से पहले टायर पंक्चर! संयोग या साजिश?

इस शादी में पहले से ही कई अजीब घटनाएं हो रही थीं। फेरों के बाद जब गंजबासौदा में विदाई की तैयारी हो रही थी, तब किसी ने दूल्हे की कार के चारों टायर पंक्चर कर दिए थे। मजबूर होकर दूल्हा-दुल्हन को बस से भोपाल आना पड़ा।

तीन-चार साल पुराना कनेक्शन?

पुलिस की शुरुआती जांच में यह सामने आया कि दुल्हन पिछले तीन-चार साल से गंजबासौदा निवासी अनिकेत मालवीय के संपर्क में थी। अनिकेत, जो डीजे का काम करता है, उसी इलाके में रहता था, जहां दुल्हन का मायका था। कॉल रिकॉर्ड से पता चला कि शादी से पहले दोनों के बीच कई बार बातचीत हुई थी।

खबर यब भी...

शादी से बचने के लिए दुल्हन ने किया मौत का नाटक, जानें फिर क्या हुआ

कार से कूदी और सीधे प्रेमी के पास पहुंची

टीटी नगर थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया के अनुसार, अब तक की जांच में यह स्पष्ट हो गया है कि दुल्हन ने अपनी मर्जी से यह कदम उठाया। जैसे ही रिसेप्शन के लिए दूल्हे की कार रुकी, दुल्हन तेजी से कार से उतरी और पास खड़ी दूसरी कार में जाकर बैठ गई। इस कार में अनिकेत पहले से मौजूद था, जिसे अशफाक चला रहा था और उनके साथ राहुल भी था।

खबर यब भी...दूल्हे के सामने दुल्हन को ले उड़े कार सवार बदमाश, दूल्हा बोला- मेकअप कराकर लौटी थी

प्रेम कहानी या गहरी साजिश

घटना के बाद दूल्हे ने टीटी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की और तुरंत भोपाल से गंजबासौदा जाने वाले सभी रास्तों पर नाकेबंदी कराई। आरोपियों की तलाश में पुलिस की कई टीमें विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं। एक टीम गंजबासौदा में जांच कर रही है, जबकि दूसरी टीम सागर में आरोपियों की तलाश में जुटी है।

पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस मामले की सच्चाई सामने आ जाएगी। क्या यह सिर्फ एक प्रेम कहानी है या इसके पीछे कोई गहरी साजिश है? इस सवाल का जवाब जल्द ही मिल सकता है!

FAQ

भोपाल में दुल्हन के फरार होने की घटना क्या थी?
भोपाल में एक शादीशुदा दुल्हन रिसेप्शन से ठीक पहले अचानक कार से उतरी और दूसरी कार में बैठकर फरार हो गई। कुछ घंटे बाद उसने वॉट्सऐप वीडियो पोस्ट कर बताया कि वह अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ गई है। शुरुआती जांच में पुलिस को कोई जबरन अपहरण के प्रमाण नहीं मिले हैं। दुल्हन ने खुद वीडियो में कहा कि वह अपनी मर्जी से गई है। पुलिस की जांच में सामने आया कि दुल्हन पिछले तीन-चार सालों से अनिकेत नाम के युवक के संपर्क में थी। वे अक्सर फोन पर बात किया करते थे।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश शादीशुदा महिला MP News भोपाल न्यूज whatsapp GANJBASODA गंजबासौदा मध्य प्रदेश समाचार