/sootr/media/media_files/2025/02/20/B0cJvm1klm2BlK5mbssD.jpg)
भोपाल के टीटी नगर इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां शादी के महज एक दिन बाद दुल्हन का अपहरण हो गया। बुधवार देर शाम रिसेप्शन के लिए पार्लर से तैयार होकर लौट रही दुल्हन को कार सवार बदमाशों ने जबरन उठा लिया। यह घटना दूल्हे और उसकी बहन के सामने हुई, जब मैरिज हॉल के बाहर दुल्हन कार से उतर रही थी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों की तलाश के लिए दो टीमें रवाना की गई हैं।
शादी के एक दिन बाद हुआ अपहरण
घटना गंजबासौदा निवासी एक युवती की है, जिसकी शादी मंगलवार को आशीष रजक नामक युवक से हुई थी। शादी के बाद बुधवार को भोपाल में रिसेप्शन का आयोजन किया गया था। दुल्हन पार्लर से मेकअप कराकर लौट रही थी, तभी मैरिज हॉल के बाहर कार से उतरते ही तीन युवकों ने उसे जबरन अपनी गाड़ी में डाल लिया और फरार हो गए।
खबर यह भी...
भोपाल में पहली बार प्रवासी मध्य प्रदेश समिट, GIS में MP के NRI के लिए खास मौका
दुल्हन की लोकेशन ट्रेस की गई
घटना के तुरंत बाद दूल्हे ने टीटी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एक टीम गंजबासौदा और दूसरी टीम सागर की ओर रवाना की गई है, जहां से दुल्हन की लास्ट लोकेशन ट्रेस की गई थी। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
दुल्हन और उसके पिता का फोन बंद
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि दुल्हन और उसके पिता का फोन घटना के बाद से बंद आ रहा है। इतना ही नहीं, दुल्हन के परिवार का कोई भी सदस्य भोपाल में होने वाले रिसेप्शन में शामिल नहीं हुआ। इससे मामला और ज्यादा संदेहास्पद हो गया है। पुलिस को शक है कि कहीं यह घटना खुद लड़की के परिवार की मिलीभगत से तो नहीं हुई।
खबर यह भी...
शादी समारोह में घुसा तेंदुआ, भागे दूल्हा-दुल्हन, छीनी पुलिस की राइफल, देखें वीडियो
बहन को धक्का देकर किया अगवा
दूल्हे आशीष रजक ने बताया कि जब वह अपनी पत्नी को पार्लर से तैयार कराकर मैरिज हॉल लाया, तो जैसे ही उसने कार से बाहर कदम रखा, बदमाशों की कार तेजी से आई। गाड़ी से उतरे युवक ने उसकी बहन को धक्का दिया और जबरन दुल्हन को अपनी कार में बैठाकर भाग निकले। आशीष का यह भी दावा है कि उसकी पत्नी ने शादी से पहले उसे बताया था कि वह किसी और युवक के संपर्क में रह चुकी है।
खबर यह भी...नाचते-गाते आया दूल्हा, घोड़ी पर बैठते ही ली आखिरी सांस, जानें पूरा मामला
प्रेम प्रसंग और साजिश के एंगल से हो रही जांच
दूल्हे के परिवार का कहना है कि मंगलवार रात जब शादी संपन्न हुई, तो फेरों के बाद विदाई के समय देखा गया कि उनकी कार के चारों टायर पंचर कर दिए गए थे। मजबूरन, उन्हें दुल्हन को बस से भोपाल लाना पड़ा। इससे साफ है कि शादी के तुरंत बाद ही किसी ने इस अपहरण की योजना बना रखी थी। पुलिस अब इस मामले को प्रेम प्रसंग और परिवारिक साजिश के एंगल से भी जांच रही है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक