भोपाल में पहली बार प्रवासी मध्य प्रदेश समिट, GIS में MP के NRI के लिए खास मौका

भोपाल में 24-25 फरवरी को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पहली बार प्रवासी मध्यप्रदेश समिट आयोजित किया जाएगा। इसमें 30 देशों से 550 से अधिक मध्य प्रदेश के प्रवासी भाग लेंगे।

author-image
Manya Jain
New Update
Pravasi Madhya Pradesh Summit
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Pravasi Madhya Pradesh Summit: भोपाल में 24-25 फरवरी को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पहली बार प्रवासी मध्यप्रदेश समिट आयोजित किया जाएगा। इसमें 30 देशों से 550 से अधिक मध्य प्रदेश के प्रवासी भाग लेंगे। इस समिट को ब्रिटेन की गेरार्ड क्रॉस टाउन काउंसिल की पहली महिला मेयर प्रेरणा भारद्वाज और हाउस ऑफ लॉर्ड्स के सदस्य रेमी रेंजर संबोधित करेंगे। यह समिट 25 फरवरी को सुबह 10 से 11:30 बजे के बीच आयोजित किया जाएगा।

इन सेक्टर्स के लिए निवेश का मौका

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) में 24 और 25 फरवरी को 7 विभागीय समिट आयोजित किए जाएंगे। इन सम्मेलनों में, उद्योगपति नवीकरणीय ऊर्जा, आईटी और प्रौद्योगिकी, पर्यटन, खनन, एमएसएमई और स्टार्टअप, और शहरी विकास में निवेश कर सकेंगे। सातवें समिट का नाम 'प्रवासी मध्यप्रदेश' रखा गया है, जो मध्य प्रदेश के दुनियाभर में रहने वाले प्रवासियों (NRI) के लिए एक महाकुंभ की तरह होगा। इस सम्मेलन में मध्य प्रदेश के रहने वाले उद्योगपति शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें...MP कैडर के IAS अधिकारी पंकज जैन को केंद्र सरकार में बड़ी जिम्मेदारी

'प्रवासी मध्यप्रदेश समिट' खास क्यों?

प्रवासी मध्यप्रदेश समिट में उन उद्योगपतियों के लिए खास मौका है। जो मध्य प्रदेश मूल के हैं लेकिन विदेश में अपना बिजनेस कर रहे हैं। ऐसे 500 से ज्यादा उद्योगपति प्रवासी मध्य प्रदेश समिट में शामिल होने वाले हैं।

ये सभी  'फ्रेंड्स ऑफ एमपी' समूह के भी सदस्य हैं  जो दुनिया भर के 30 से ज्यादा देशों में रहकर बिजनेस कर रहे हैं।

प्रवासी मध्यप्रदेश समिट में एमपी के 500 से अधिक प्रवासी भारतीय प्रतिनिधि 15 से अधिक देशों से भाग लेंगे, जिनमें यूके, दुबई, हांगकांग, सिंगापुर और जापान जैसे देश शामिल हैं। 

ये भी पढ़ें...  EWS कैंडिडेट्स के लिए खुलेगा यूपीएससी का पोर्टल

इन देशों से उद्योगपति करेंगे

प्रवासी मध्य प्रदेश समिट में कई उद्योगपति शामिल होंगे, जिनमें अबू धाबी चैप्टर की चेयरमैन लीना वैद्य, बोस्टन चैप्टर के चेयरमैन प्रमित माकोड़े, यूके चैप्टर के चेयरमैन रोहित दीक्षित, जेराल्ड क्रॉस लंदन यूके चैप्टर की प्रेरणा भारद्वाज और हाउस ऑफ लॉर्ड्स यूके के लॉर्ड रेमी रेंजर शामिल हैं। यह समिट प्रवासी मध्य प्रदेशियों को अपनी जड़ों से जुड़ने और राज्य के विकास में योगदान करने का मौका देगी।

ये भी पढ़ें...  पीथमपुर में 27 फरवरी से जलेगा जहरीला यूका कचरा, दस मीट्रिक टन से होगा ट्रायल

thesootr links

MP News प्रवासी मध्यप्रदेश समिट Bhopal News Madhya Pradesh Bhopal news CM डॉ. मोहन यादव मध्य प्रदेश न्यूज मध्य प्रदेश न्यूज हिंदी local mp bhopal news मोहन यादव