पीथमपुर में 27 फरवरी से जलेगा जहरीला यूका कचरा, दस मीट्रिक टन से होगा ट्रायल

हाईकोर्ट ने 27 फरवरी से तीन ट्रायल रन में यूका कचरा जलाने के आदेश दिए और रिपोर्ट पेश करने को कहा। कुल 337 मीट्रिक टन कचरे का निस्तारण किया जाएगा...

author-image
Sanjay Gupta
एडिट
New Update
yucca kachra
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

यूका कचरे को जलाने के लिए हाईकोर्ट की डबल बैंच जबलपुर ने आदेश दे दिए हैं। मंगलवार को चीफ जस्टिस सुरेश कैत और जस्टिस विवेक जैन की बेंच ने कचरा निस्तारण नहीं होने पर नाराजगी जताई और पूछा कि इसे कब से चलाएंगे। इस पर एजी प्रशांत सिंह ने दो सप्ताह के बाद की तारीख की बात कही। इस पर चीफ जस्टिस ने कहा कि सब कुछ तैयार हो तो फिर देरी क्यों। 27 फरवरी से 10-10 मेट्रिक टन के तीन ट्रायल रन करने के आदेश दिए गए।

ये खबर भी पढ़ें...

रामकी संयंत्र में यूका कचरा के 12 कंटेनर हुए अनलोड, 18 फरवरी को हाईकोर्ट में सुनवाई

इस तारीख से इस तरह होगा ट्रायल रन

चीफ जस्टिस ने इसमें अगली सुनवाई के पहले दस-दस मेट्रिक टन के तीन ट्रायल रन करने के आदेश दिए। पहला ट्रायल रन 27 फरवरी से होगा। इसमें तीन-चार दिन लगेंगे। फिर चार दिन का गैप देकर दूसरा ट्रायल रन होगा और 10 मार्च से तीसरा ट्रायल रन होगा। इसके बाद हाईकोर्ट में तीनों ट्रायल रन की रिपोर्ट लेकर मप्र शासन पेश होगा। उल्लेखनीय है कि कुल 337 मेट्रिक टन कचरे का निस्तारण होना है। सुनवाई के दौरान फीड रेट क्या रहेगा इस पर भी चर्चा हुई और जानकारी हाईकोर्ट में दी गई।

ये खबर भी पढ़ें..

यूका कचरे का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ याचिका, नोटिस जारी

हाईकोर्ट ने यह भी कहा

हाईकोर्ट ने यह भी कहा कि इस दौरान यदि किसी तरह की समस्या आती है तो शासन किसी भी समय हाईकोर्ट में आ सकता है। उधर एजी प्रशांत सिंह ने यह भी कहा कि इसमें ट्रायल रन की रिपोर्ट बनने में समय लगेगा, तो इसलिए सुनवाई की तारीख 27 मार्च रखी जाए।

कोर्ट में सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट में लगे केस और सुनवाई पर भी बात हुई। लेकिन बताया गया वहां से स्टे नहीं है। वहीं कुछ इंटरविनर द्वारा इस मामले में प्रदूषण की बात कही, जिस पर हाईकोर्ट ने कहा कि सभी व्यवस्थाएं समुचित करने और सभी मानक पालन के पहले ही आदेश दिए हुए हैं।

ये खबर भी पढ़ें..

संभागायुक्त दीपक सिंह बोले- जब भी रामकी में यूका कचरा जलेगा मैं वहीं बैठूंगा

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News Madhya Pradesh Jabalpur जबलपुर latest news MP HIGHCOURT पीथमपुर यूका कचरा जलाने का विरोध पीथमपुर कचरा