देश के लिए मर मिटने वाले को दो गज जमीन नसीब नहीं, झाड़ियों में किया गया BSF जवान का अंतिम संस्कार

मध्य प्रदेश के मुरैना से एक दिल दहला देने वाली खबर आई है। यहां एक बीएसएफ जवान की मौत के बाद उसका अंतिम संस्कार झाड़ियों में करना पड़ा, क्योंकि गांव में श्मशान घाट नहीं था।

Advertisment
author-image
Raj Singh
एडिट
New Update
the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से आई एक तस्वीर ने सबको झकझोर दिया। बीमारी के चलते सेना के जवान की मौत हो गई थी। गांव में मुक्तिधाम ( Cremation Ground ) न होने की वजह से झाड़ियों के बीच सेना के जवान का अंतिम संस्कार करना पड़ा। अंतिम संस्कार की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कलेक्टर ने मामले की जांच करने की बात कही है।

झाड़ियों के बीच हुआ बीएसएफ जवान का अंतिम संस्कार 

मुरैना जिले के पचोखरा पंचायत निवासी बीएसएफ जवान उदयवीर सिंह जादौन ( BSF jawan Udaiveer Singh ) की मौत हो गई। बता दें कि उदयवीर सिंह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। जिनका इलाज चंड़ीगढ़ में चल रहा था वहीं उनकी मौत हो गई। उनके अंतिम संस्कार के लिए परिजन उनका शव पैतृक गांव नरसिंह पुरा लेकर आए। पंचायत में मुक्तिधाम की व्यवस्था नहीं होने की वजह से परिजन को झाड़ियों के बीच अंतिम संस्कार करना पड़ा। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में एक मुक्तिधाम के नाम से जमीन है। लेकिन उसपर सरपंच ने कब्जा किया हुआ है। सेना के जवान का झाड़ियों के बीच अंतिम संस्कार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जाने लगीं।

ये भी खबर पढ़िए... मुरैना की भाजपा महापौर शारदा सोलंकी की 10वीं की मार्कशीट फर्जी, FIR दर्ज

जिला प्रशासन मामले की जांच करेगी

इस मामले पर मुरैना अपर कलेक्टर चंद्रभूषण प्रसाद ( Morena Additional Collector Chandrabhushan Prasad ) ने कहा है कि यह मामला मेरे संज्ञान में आया है, बहुत दुर्भाग्यपूर्ण मामला है। मैं जिला पंचायत सीईओ से कहकर इसकी जांच करवाता हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर मुक्तिधाम नहीं है तो मुक्तिधाम बनवाया जाएगा। अगर जमीन पर कब्जा है तो उसकी भी जांच कराई जाएगी। अगर सरपंच दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश MP News MP जिला प्रशासन मुक्तिधाम बीएसएफ जवान उदयवीर सिंह मुरैना अपर कलेक्टर चंद्रभूषण प्रसाद वीर जवान एमपी न्यूज अंतिम संस्कार एमपी न्यूज हिंदी funeral मुक्तिधाम की सुविधा नहीं