मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से आई एक तस्वीर ने सबको झकझोर दिया। बीमारी के चलते सेना के जवान की मौत हो गई थी। गांव में मुक्तिधाम ( Cremation Ground ) न होने की वजह से झाड़ियों के बीच सेना के जवान का अंतिम संस्कार करना पड़ा। अंतिम संस्कार की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कलेक्टर ने मामले की जांच करने की बात कही है।
झाड़ियों के बीच हुआ बीएसएफ जवान का अंतिम संस्कार
मुरैना जिले के पचोखरा पंचायत निवासी बीएसएफ जवान उदयवीर सिंह जादौन ( BSF jawan Udaiveer Singh ) की मौत हो गई। बता दें कि उदयवीर सिंह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। जिनका इलाज चंड़ीगढ़ में चल रहा था वहीं उनकी मौत हो गई। उनके अंतिम संस्कार के लिए परिजन उनका शव पैतृक गांव नरसिंह पुरा लेकर आए। पंचायत में मुक्तिधाम की व्यवस्था नहीं होने की वजह से परिजन को झाड़ियों के बीच अंतिम संस्कार करना पड़ा। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में एक मुक्तिधाम के नाम से जमीन है। लेकिन उसपर सरपंच ने कब्जा किया हुआ है। सेना के जवान का झाड़ियों के बीच अंतिम संस्कार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जाने लगीं।
ये भी खबर पढ़िए... मुरैना की भाजपा महापौर शारदा सोलंकी की 10वीं की मार्कशीट फर्जी, FIR दर्ज
जिला प्रशासन मामले की जांच करेगी
इस मामले पर मुरैना अपर कलेक्टर चंद्रभूषण प्रसाद ( Morena Additional Collector Chandrabhushan Prasad ) ने कहा है कि यह मामला मेरे संज्ञान में आया है, बहुत दुर्भाग्यपूर्ण मामला है। मैं जिला पंचायत सीईओ से कहकर इसकी जांच करवाता हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर मुक्तिधाम नहीं है तो मुक्तिधाम बनवाया जाएगा। अगर जमीन पर कब्जा है तो उसकी भी जांच कराई जाएगी। अगर सरपंच दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक