मुरैना की भाजपा महापौर शारदा सोलंकी ( BJP Mayor Sharda Solanki ) की 10वीं कक्षा की मार्कशीट फर्जी साबित हो गई है। सोमवार को मुरैना जिला कोर्ट ने पुलिस को उनके खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश दिए। बता दें कि पहले शारदा सोलंकी कांग्रेस की टिकट पर महापौर थीं, लेकिन बाद में भाजपा में शामिल हो गई थीं। उनके खिलाफ भाजपा प्रत्याशी मीना जाटव ने 10वीं की मार्कशीट और जाति प्रमाण पत्र को फर्जी करार देते हुए कोर्ट में याचिका दायर की थी।
मीना जाटव का आरोप
मीना जाटव ( Meena Jatav ) का आरोप था कि शारदा सोलंकी की मार्कशीट और जाति प्रमाण पत्र फर्जी हैं। हालांकि, कोर्ट में जाति प्रमाण पत्र को गलत साबित नहीं किया जा सका, लेकिन उनकी 10वीं की मार्कशीट में गड़बड़ी साबित हो गई। कोर्ट ने पुलिस को धारा 420, 67 और 68 के तहत मामला दर्ज करने के आदेश दिए।
कैसे हुआ खुलासा?
शारदा सोलंकी ( Sharda Solanki ) ने जिस स्कूल से 1986 में 10वीं पास करने का दावा किया था, उस स्कूल के प्रबंधन ने बताया कि उस साल शारदा सोलंकी नाम के किसी छात्र ने एडमिशन नहीं लिया था। साथ ही, सूचना के अधिकार (RTI) के तहत मिली जानकारी में यह बात सामने आई कि शारदा सोलंकी की मार्कशीट में जो रोल नंबर दिया गया था, वह किसी नरोत्तम नाम के युवक का है, जो सभी विषयों में फेल था।
इस पूरे मामले पर महापौर शारदा सोलंकी का बयान आया है। उन्होंने कहा कि इस फैसले की कोई जानकारी नहीं है। साथ ही सोलंकी ने कोर्ट के फैसले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
ये भी खबर पढ़िए... मुरैना में ट्रैक्टर समेत उफनती नदी में बहे 3 लोग, रपटे को पार करते समय हुआ हादसा
कांग्रेस के टिकट पर लड़ी थीं चुनाव
शारदा सोलंकी ने कांग्रेस की टिकट पर मुरैना नगर निगम ( Morena Municipal Corporation ) का चुनाव लड़ा और महापौर बनीं। बाद में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ले ली। भाजपा में शामिल होने के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ( Chief Minister Dr. Mohan Yadav ) और प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ( VD Sharma ) भी मंच पर मौजूद रहे। हालांकि, अब उनकी 10वीं की मार्कशीट फर्जी साबित हो गई हैं, जिसकी वजह से शारदा सोलंकी का राजनीतिक सफर अहम मोड़ पर पहुंच गया है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक