मुरैना की भाजपा महापौर शारदा सोलंकी की 10वीं की मार्कशीट फर्जी, FIR दर्ज

मुरैना जिला कोर्ट ने भाजपा महापौर शारदा सोलंकी की 10वीं की मार्कशीट को फर्जी बताया है। साथ ही उनके खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश भी दिए हैं। सोलंकी ने कांग्रेस की टिकट पर महापौर चुनाव जीता था और बाद में भाजपा में शामिल हो गई थीं।

Advertisment
author-image
Raj Singh
एडिट
New Update
the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मुरैना की भाजपा महापौर शारदा सोलंकी ( BJP Mayor Sharda Solanki ) की 10वीं कक्षा की मार्कशीट फर्जी साबित हो गई है। सोमवार को मुरैना जिला कोर्ट ने पुलिस को उनके खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश दिए। बता दें कि पहले शारदा सोलंकी कांग्रेस की टिकट पर महापौर थीं, लेकिन बाद में भाजपा में शामिल हो गई थीं। उनके खिलाफ भाजपा प्रत्याशी मीना जाटव ने 10वीं की मार्कशीट और जाति प्रमाण पत्र को फर्जी करार देते हुए कोर्ट में याचिका दायर की थी।

मीना जाटव का आरोप

मीना जाटव ( Meena Jatav ) का आरोप था कि शारदा सोलंकी की मार्कशीट और जाति प्रमाण पत्र फर्जी हैं। हालांकि, कोर्ट में जाति प्रमाण पत्र को गलत साबित नहीं किया जा सका, लेकिन उनकी 10वीं की मार्कशीट में गड़बड़ी साबित हो गई। कोर्ट ने पुलिस को धारा 420, 67 और 68 के तहत मामला दर्ज करने के आदेश दिए।

कैसे हुआ खुलासा?

शारदा सोलंकी ( Sharda Solanki ) ने जिस स्कूल से 1986 में 10वीं पास करने का दावा किया था, उस स्कूल के प्रबंधन ने बताया कि उस साल शारदा सोलंकी नाम के किसी छात्र ने एडमिशन नहीं लिया था। साथ ही, सूचना के अधिकार (RTI) के तहत मिली जानकारी में यह बात सामने आई कि शारदा सोलंकी की मार्कशीट में जो रोल नंबर दिया गया था, वह किसी नरोत्तम नाम के युवक का है, जो सभी विषयों में फेल था।

इस पूरे मामले पर महापौर शारदा सोलंकी का बयान आया है। उन्होंने कहा कि इस फैसले की कोई जानकारी नहीं है। साथ ही सोलंकी ने कोर्ट के फैसले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

ये भी खबर पढ़िए... मुरैना में ट्रैक्टर समेत उफनती नदी में बहे 3 लोग, रपटे को पार करते समय हुआ हादसा

कांग्रेस के टिकट पर लड़ी थीं चुनाव

शारदा सोलंकी ने कांग्रेस की टिकट पर मुरैना नगर निगम ( Morena Municipal Corporation ) का चुनाव लड़ा और महापौर बनीं। बाद में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ले ली। भाजपा में शामिल होने के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ( Chief Minister Dr. Mohan Yadav ) और प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ( VD Sharma ) भी मंच पर मौजूद रहे। हालांकि, अब उनकी 10वीं की मार्कशीट फर्जी साबित हो गई हैं, जिसकी वजह से शारदा सोलंकी का राजनीतिक सफर अहम मोड़ पर पहुंच गया है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

एमपी मुरैना मध्य प्रदेश न्यूज मध्य प्रदेश न्यूज हिंदी मुरैना महापौर 10वीं की मार्कशीट विवाद FIR के आदेश भाजपा महापौर शारदा सोलंकी फर्जी जाति प्रमाण पत्र मीना जाटव याचिका महापौर चुनाव विवाद कांग्रेस से भाजपा में शामिल Sharda Solanki Fake Marksheet मुरैना जिला अदालत