BSF इंस्पेक्टर को 32 दिन तक घर में कैद कर ठगों ने वसूले लाखों

ग्वालियर में डिजिटल ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। BSF इंस्पेक्टर अबसार अहमद 32 दिन तक घर में कैद रहे और ठगों ने 71.25 लाख रुपए वसूले।

Advertisment
author-image
Siddhi Tamrakar
एडिट
New Update
V
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में डिजिटल ठगी का अब तक का सबसे बड़ा मामला सामने आया है। BSF टेकनपुर में पदस्थ इंस्पेक्टर अबसार अहमद 32 दिनों तक घर में कैद रहे। इस दौरान खुद को मुंबई साइबर और क्राइम ब्रांच का अफसर बताने वाले ठगों ने उनसे 71.25 लाख रुपए वसूल लिए।

डिजिटल अरेस्ट कर ऐंठे रुपए, ठगों से प्रताड़ित होकर टीचर ने दी जान

कैसे हुई ठगी?

2 दिसंबर 2024 को सुबह अबसार अहमद के मोबाइल पर वॉट्सऐप कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को मुंबई साइबर और क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया। उसने कहा कि BSF इंस्पेक्टर के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है। कॉलर ने परिवार समेत सभी को अरेस्ट करने की धमकी दी।

साइबर ठगों ने बैंक अधिकारी को किया डिजिटल अरेस्ट, सास ने ऐसे बचाया

डर के साए में जी रहे थे इंस्पेक्टर

इंस्पेक्टर अहमद ने जब कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया, तो ठगों ने कहा कि उनका फोन टेप हो रहा है। यदि उन्होंने किसी को बताया, तो उनके बच्चों और परिवार को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। BSF इंस्पेक्टर ग्वालियर में अकेले रहते हैं, जिससे वह ठगों की बात मानते चले गए।

सोशल मीडिया पर बच्चों के लिए सख्त गाइडलाइन्स, जानिए नए नियम

34 ट्रांजेक्शन में गंवाए लाखों

इंस्पेक्टर ने ठगों के कहने पर 34 ट्रांजैक्शन में 71.25 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके लिए उन्होंने अपनी जमीन और फ्लैट का सौदा किया और एडवांस रकम ठगों को दे दी। इसके अलावा, बैंक सेविंग्स और दोस्तों से उधार लिए पैसे भी ठगों को सौंप दिए।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर को Digital Arrest 11.8 करोड़ रुपए उड़ाए

पुलिस में शिकायत दर्ज

2 जनवरी 2025 को BSF इंस्पेक्टर ने अपने बेटे को घटना की जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह से मुलाकात की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

SP धर्मवीर सिंह का बयान

ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह ने कहा, "यह एक बड़ा डिजिटल ठगी का मामला है। BSF इंस्पेक्टर से दिसंबर महीने में ठगी की गई। शिकायत मिलने पर क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू कर दी है। यह पता लगाया जा रहा है कि पैसा किन खातों में ट्रांसफर हुआ।"

FAQ

डिजिटल अरेस्ट क्या है?
डिजिटल अरेस्ट का मतलब है कि किसी व्यक्ति को डिजिटल माध्यम से धमकाकर या फंसाकर मानसिक रूप से कैद करना।
BSF इंस्पेक्टर के साथ क्या हुआ?
ग्वालियर में BSF इंस्पेक्टर अबसार अहमद को 32 दिन तक घर में कैद कर ठगों ने उनसे 71.25 लाख रुपए वसूले।
ठगी में कौन-कौन शामिल था?
ठगों ने खुद को मुंबई साइबर और क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर BSF इंस्पेक्टर को फंसाया।
पुलिस ने क्या कार्रवाई की है?
ग्वालियर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और ठगों के खातों की जानकारी जुटाई जा रही है।
लोग ठगी से कैसे बच सकते हैं?
किसी भी संदिग्ध कॉल या धमकी को नजरअंदाज करें और तुरंत पुलिस या साइबर क्राइम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करें।

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें

मध्य प्रदेश MP News डिजिटल अरेस्ट ग्वालियर न्यूज साइबर क्राइम बीएसएफ जवान मनी लॉन्ड्रिंग केस मध्य प्रदेश समाचार