BHOPAL. मध्य प्रदेश विधानसभा में बुधवार को बजट पेश करते समय डिप्टी सीएम (वित्त मंत्री) जगदीश देवड़ा कवि और शायराना अंदाज में नजर आए। उन्होंने 1 घंटे 25 मिनट तक बिना रुके 40 पन्नों में समाए 4 लाख 21 हजार 32 करोड़ रुपए का भारी भरकम बजट सदन में पेश किया।
विपक्षी विधायक रोक-टोक करते रहे और वॉक आउट भी किया लेकिन सत्ता पक्ष की मेजों की थपथपाहट में उनका विरोध कहीं खो गया। बजट की शुरुआत संस्कृत में सूक्ति के साथ किया तो समापन पर विश्वास से भरी पंक्तियां पढ़ीं। विधानसभा में बजट पेश करने के दौरान डिप्टी सीएम बीच-बीच में शायरी और कविताएं भी सुनाते रहे।
संस्कृत की सूक्ति के साथ शुरू किया बजट भाषण
बजट सत्र के तीसरे दिन 12 मार्च को मध्य प्रदेश विधानसभा में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा बजट पत्रक के साथ सदन में पहुंचे। सुबह 11.07 बजे देवड़ा ने संस्कृत की सूक्ति 'न त्वहं कामये राज्यम्, न स्वर्गं न पुनर्भवम्। कामये दुख तप्तानां, प्राणिनामार्त्तनाशनम्।।' के साथ बजट भाषण शुरू किया। उन्होंने सूक्ति का अनुवाद करते हुए पढ़ा मैं राज्य की कामना नहीं करता, मुझे स्वर्ग और मोक्ष नहीं चाहिए। दुख से पीड़ित प्राणियों के दुख दूर करने में सहायक हो सकूं, यही मेरी कामना है। इसके बाद देवड़ा लगातार बजट के प्रावधानों पर बोलते रहे और एक घंटे 25 मिनट बाद दोपहर 12.32 बजे पंक्ति 'आंकड़े नहीं, विश्वास लिखा है, हमने अब आकाश लिखा है।' पंक्ति के साथ समापन किया।
यह खबर भी पढ़ें... शिवराज सिंह बोले- यह विकसित MP के निर्माण का बजट, सीएम और वित्त मंत्री की जमकर तारीफ
कई मौकों पर दिखा वित्त मंत्री का शायराना अंदाज
डिप्टी सीएम ने बजट भाषण के बीच में भी कुछ मौकों पर शायराना अंदाज दिखाया। प्रदेश के बजट को जीरो बेस्ड बजटिंग के रूप में सबसे शानदार बताया। उन्होंने कहा इस प्रक्रिया के माध्यम से बजट में प्रावधानित राशि, सही योजना में, सही आकार और सही परिणाम प्राप्त करने में सार्थक होगी। आगामी वर्ष में इस प्रक्रिया से बजट और अधिक सार्थक, संतुलित और सरल बनाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने इस मौके पर शायरी "यही जुनून, यही एक ख्वाब मेरा है। वहां चिराग जला दूं, जहां अंधेरा है।"
यह खबर भी पढ़ें... MP के बजट में इंदौर में जल्द मेट्रो, केबल कार की बात, मां अहिल्या के नाम पर कौशल केंद्र
पढ़ा खुद का लिखा शेर
उन्होंने बजट के प्रावधानों को असरदार और बताते हुए भी स्वरचित शेर "बजट नया है, पर शामिल कुछ पुरानी ख्वाहिशें हैं, प्रस्तावित बजट में हमारी कुछ नई आजमाइशें हैं। जनता व जनप्रतिनिधियों की बेशुमार फरमाइशें हैं, कर सकें हम सभी पूरी, ये हमारी कोशिशें हैं।" पढ़ीं।
यह खबर भी पढ़ें... लाड़ली बहनों को केंद्र की तीन योजनाओं से जोड़ा जाएगा, मोहन सरकार ने बजट में किया ऐलान
मेजों की थपथपाहट में गुम हुआ कांग्रेस का शोर
जब देवड़ा सदन में बजट पेश कर रहे थे तब विपक्ष में बैठे कांग्रेस विधायक लगातार रोका-टोकी करते रहे। विधायक बाला बच्चन, भैरोंसिंह शेखावत, ओमकार मरकाम, सचिन यादव और जयवर्धन सिंह बार-बार बजट प्रावधानों को गलत और आंकड़ेबाजी बताकर शोर करते रहे। रोका-टोकी के बावजूद डिप्टी सीएम देवड़ा ने बिना रुके बजट भाषण दिया। विपक्ष की रोकाटोकी देख सत्ता पक्ष के विधायकों भी सक्रिय हुए और हर प्रावधान के बाद मेज थपथपाना शुरू कर दिया। इससे कांग्रेस विधायकों को शोर दब गया। यह देखते हुए नेता प्रतिपक्ष ने भी बजट भाषण को जनता से दूर बताकर टोका और विधायकों को साथ लेकर वॉकआउट कर दिया।
यह खबर भी पढ़ें... MP Budget 2025: 4 लाख 21 हजार 32 करोड़ के बजट में किसे क्या मिला जानें