/sootr/media/media_files/2025/03/12/D4Pv3i5BeF6tXchkIJ7E.jpg)
Photograph: (the sootr)
INDORE. मप्र का बजट वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने बुधवार 12 मार्च को सदन में पेश किया। इस बजट में अलग-अलग वर्ग के लिए विविध योजनाओं और उसके लिए राशि की बात कही गई है। वहीं बात इंदौर की करें तो अलग से कोई विशेष प्रावधान नहीं है। लेकिन कुछ घोषणाओं में इंदौर का नाम आया है।
मेट्रो और केबल कार के लिए यह कहा गया
वित्तमंत्री की बजट स्पीच में कहा गया है कि इंदौर और भोपाल में जल्द मेट्रो रेल का संचालन होगा। उल्लेखनीय है कि मेट्रो एक साल पीछे चल रही है। विधानसभा चुनाव 2023 के पहले इसका ट्रायल रन तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया था, इस समय मई-जून 2024 में इसे शुरू करने बात की थी, लेकिन अभी भी यह शुरू नहीं हुई है। वहीं केबल कार के लिए भी कहा गया है कि इसका संचालन किया जाएगा और सुगम परिवहन पर काम हो रहा है। वहीं पीएम ई बस भी इंदौर में शुरू करने की बात कही गई है।
यह खबर भी पढ़ें... MP Budget 2025: हेल्थ सेक्टर में 2 हजार 992 करोड़ रुपए बढ़ाए, MBBS की सीटें बढ़ाईं
मां अहिल्या के नाम पर यह केंद्र
वहीं एक बड़ी घोषणा मां अहिल्या के नाम पर कौशल केंद्र खोलने की हुई है। वित्तमंत्री ने कहा कि मप्र में राज्यस्तरीय लोकमाता देवी अहिल्याबाई कौशल विकास कार्यक्रम प्रारंभ होगाछ। यह कौशल प्रशिक्षण के लिए राज्य स्तरीय होगा। हालांकि यह कहां खुलेगा इसकी घोषणा नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि इसे इंदौर में शुरू किया जाएगा।
यह खबर भी पढ़ें... आतंकवादी अफजल गुरू की फांसी का बदला, इंदौर के HPCL प्लांट को उड़ाने की धमकी
नगरीय निकाय में गीता भवन बनेंगे
वहीं बजट स्पीच में यह भी कहा गया है कि धार्मिक ग्रंथ, साहित्य, वैज्ञानिक अनुसंधान के अध्ययन में घटती रूचि सुधार के लिए सभी नगरीय निकाय में सर्वसुविधायुक्त वैचारिक अध्ययन केंद्र के रूप में गीता भवन बनेंगे। इसमें लाइब्रेरी, ई लाइब्रेरी, सभागार, साहित्य बिक्री केंद्र होंगे। इसके लिए 100 करोड़ रुपए रखे गए हैं।
यह खबर भी पढ़ें... MP Budget 2025: 4 लाख 21 हजार 32 करोड़ के बजट में किसे क्या मिला जानें
मुम्बई-दिल्ली कॉरिडोर से जुड़ेगा उज्जैन
वित्तमंत्री ने कहा कि भोपाल, देवास, ग्वालियर, जबलपुर, सतना एवं इन्दौर में एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण कार्य प्रगतिरत हैं। उज्जैन-जावरा 4-लेन के निर्माण से उज्जैन, इन्दौर एवं आसपास के क्षेत्र, मुम्बई-दिल्ली 8-लेन कॉरिडोर से जुड़ जाएंगे। 1 हजार 692 करोड़ की अनुमानित लागत के उज्जैन-इन्दौर 6-लेन मार्ग का भूमि पूजन हो चुका है।
यह खबर भी पढ़ें... सलकनपुर धाम की दुकानों में लगी भीषण आग, 12 दुकानें जलकर खाक