INDORE. इंदौर की मेडिकैप्स यूनिवर्सिटी के प्रमुख रमेशचंद्र मित्तल को मारने की कोशिश हुई है। उनके घर पर गोलियां चलाई गई और घर के बाहर पेट्रोल डालकर आग भी लगाई गई। गार्ड को भी जिंदा जलाने का प्रयास किया गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
यह हुई घटना
घटना का आरोपी डॉक्टर राजेश गंगवानी निवासी अन्नपूर्णा नगर इंदौर का है। गंगवानी गुरुवार शाम को मित्तल के न्यू पलासिया स्थित बंगले पर पहुंचा था। उसने पहले खुद को डिलीवरी ब्वॉय बताते हुए अंदर जाने का प्रयास किया, लेकिन गार्ड को शंका हुई तो उसने मना कर दिया। इसके बाद गंगवानी फिर थोड़ी देर बाद वापस लौटा, उसने एक बार फिर अंदर घुसने की कोशिश की। गार्ड नवीन खनगवाल ने उसे रोका तो गंगवानी ने गार्ड के कपड़ों और बंगले के गेट पर पेट्रोल छिड़क दिया और आग लगा दी। साथ ही पिस्टल से हवाई फायर किए। वह साथ में पटाखे भी लाया था, जिन्हें वह गेट पर फोड़ने लगा। यह देख आस-पास के अन्य गार्ड मौके पर पहुंच गए उन्होंने आग को बुझाया और गंगवानी को पकड़ा।
प्यार में इंतकाम : प्रेमी ने शादीशुदा प्रेमिका को किया आग के हवाले और खुद भी झुलसा
पत्नी को नौकरी से निकालने से था नाराज
टीआई तुकोगंज जितेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के लिए गंगवानी ने कारण बताया कि मित्तल की यूनिवर्सिटी में उसकी पत्नी प्रोफेसर थी, लेकिन उसे कुछ दिन पहले नौकरी से निकाल दिया गया। उसने बताया कि पैसों के लेन-देन का भी विवाद था। इसी घटना से वह नाराज था, इसलिए मित्तल के यहां यह घटना की।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक