मेडिकैप्स यूनिवर्सिटी के मालिक के घर चलाई गोलियां, घर पर लगाई आग

इंदौर की मेडिकैप्स यूनिवर्सिटी के प्रमुख रमेशचंद्र मित्तल को मारने का प्रयास किया गया है। यही नहीं आरोपी ने पिस्टल से हवाई फायर कर घर के बाहर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। मना करने पर गार्ड को भी जिंदा जलाने का प्रयास किया।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
एडिट
New Update
attack on ramesh mittal
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE. इंदौर की मेडिकैप्स यूनिवर्सिटी के प्रमुख रमेशचंद्र मित्तल को मारने की कोशिश हुई है। उनके घर पर गोलियां चलाई गई और घर के बाहर पेट्रोल डालकर आग भी लगाई गई। गार्ड को भी जिंदा जलाने का प्रयास किया गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

यह हुई घटना

घटना का आरोपी डॉक्टर राजेश गंगवानी निवासी अन्नपूर्णा नगर इंदौर का है। गंगवानी गुरुवार शाम को मित्तल के न्यू पलासिया स्थित बंगले पर पहुंचा था। उसने पहले खुद को डिलीवरी ब्वॉय बताते हुए अंदर जाने का प्रयास किया, लेकिन गार्ड को शंका हुई तो उसने मना कर दिया। इसके बाद गंगवानी फिर थोड़ी देर बाद वापस लौटा, उसने एक बार फिर अंदर घुसने की कोशिश की। गार्ड नवीन खनगवाल ने उसे रोका तो गंगवानी ने गार्ड के कपड़ों और बंगले के गेट पर पेट्रोल छिड़क दिया और आग लगा दी। साथ ही पिस्टल से हवाई फायर किए। वह साथ में पटाखे भी लाया था, जिन्हें वह गेट पर फोड़ने लगा। यह देख आस-पास के अन्य गार्ड मौके पर पहुंच गए उन्होंने आग को बुझाया और गंगवानी को पकड़ा। 

प्यार में इंतकाम : प्रेमी ने शादीशुदा प्रेमिका को किया आग के हवाले और खुद भी झुलसा

पत्नी को नौकरी से निकालने से था नाराज

टीआई तुकोगंज जितेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के लिए गंगवानी ने कारण बताया कि मित्तल की यूनिवर्सिटी में उसकी पत्नी प्रोफेसर थी, लेकिन उसे कुछ दिन पहले नौकरी से निकाल दिया गया। उसने बताया कि पैसों के लेन-देन का भी विवाद था। इसी घटना से वह नाराज था, इसलिए मित्तल के यहां यह घटना की।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

रमेश मित्तल मैडीकैप्स यूनिवर्सिटी इंदौर मध्य प्रदेश MP Crime News Indore News MP News indore news in hindi मैडीकैप्स यूनिवर्सिटी