दबंगई : पीड़ित बोले- घर नहीं मिला तो हिंदू धर्म छोड़ देंगे

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में दबंगों के अत्याचार के सामने एक पीड़ित परिवार शासन से चौंकाने वाली गुहार लगाने को मजबूर हो गया है। पीड़ितों ने कहा कि दबंगों ने हमारा घर और जमीन छुड़ा ली है, अगर हमें हमारा घर और जमीन लौटाई जाए नहीं तो...

Advertisment
author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्यप्रदेश के ग्वालियर से पीड़ित परिवार ने कहा कि अगर हमारे साथ न्‍याय नहीं हुआ तो हम अपना धर्म बदल देंगे। पुलिस अधिकारियों से कहा कि यह गांव गुर्जर बाहुल्य है। वह जिस जाति से हैं, उस जाति के बहुत ही कम लोग हैं। इसलिए उनके साथ यह हुआ। परिवार मदद मांगने झांसी रोड थाने पहुंचा तो कोई सुनवाई नहीं हुई तो ये लोग एसपी आफिस पहुंचे। यहां पुलिस अधिकारियों से दबंगों के खिलाफ कार्रवाई और अपनी जमीन दिलाने के लिए गुहार लगाई।

गांव में गुर्जर समाज के लोग गुंडागर्दी करते हैं

दरअसल, झांसी रोड के सांतऊ गांव में रामनिवास नामदेव अपने परिवार के साथ रहते हैं और मजदूरी करते हैं। कुछ दबंगों ने इन लोगों से मारपीट की। इनकी घर और जमीन छीन ली, इतना ही नहीं इन्हें गांव से भी मारपीट कर निकाल दिया। पीड़ित परिवार ने पुलिस से कहा कि यह गांव गुर्जर बाहुल्य है। हमारी जाति के बहुत ही कम लोग हैं। अगर हमें न्याय नहीं मिला तो हम हिंदू धर्म छोड़ने को मजबूर हो जाएंगे। इस मामले को गंभीरता से लेकर पुलिस अधिकारियों ने झांसी रोड थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि पूरे मामले की जांच करें। गांव में ही रहने वाले जितेंद्र गुर्जर, मानसिंह गुर्जर और इनके परिजन गांव में गुंडागर्दी करते हैं। इस गांव में अधिक संख्या में गुर्जर समाज के लोग रहते हैं। 

दबंगों ने मारपीट की और मकान छीन लिया

रामनिवास ने आरोप लगाया है कि जिस मकान में उसकी पांच पीढ़ियां रह चुकी हैं, अब वह अपने परिवार के साथ रह रहा था, उस मकान को दबंगों ने छीन लिया। मारपीट कर घर से निकाला। पूरा सामान घर के बाहर फेंक दिया। इसके बाद मकान और जमीन पर बुलडोजर चला दिया। इतना ही नहीं पूरे परिवार की मारपीट कर बेइज्जती की और गांव से ही निकाल दिया। जब गांव में दोबारा गए तो फिर मारपीट की। उसे धमकाया कि अगर गांव में कदम रखा तो पूरे परिवार को ही खत्म कर देंगे। रामनिवास अपने परिवार के साथ रविवार को एसपी आफिस पहुंचा। यहां एएसपी सियाज केएम से शिकायत की। एएसपी से कहा कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वह धर्म बदलने को मजबूर हो जाएंगे। एएसपी सियाज केएम ने झांसी रोड थाना प्रभारी को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

मकान का कब्जा फिर दिलाएंगे

एएसपी सियाज केएम ने बताया कि सांतऊ गांव का परिवार शिकायत लेकर आया था। जिसमें परिवार ने शिकायत की है कि कुछ दबंगों ने उनकी जमीन, मकान छीन लिया। फिर मारपीट कर गांव से निकाल दिया। इस मामले की जांच कराई जा रही है। यह दिखवाया जा रहा है कि जिस जमीन पर यह अपना मकान बता रहे हैं, उस पर मालिकाना हक किसका है। अगर कब्जा किया गया होगा तो निश्चित ही कार्रवाई की जाएगी।

हिंदू धर्म दबंगई झांसी रोड के सांतऊ गांव