New Update
/sootr/media/media_files/2025/04/19/Dmswxx5sFN5VeySPbsmH.jpg)
gym heart attack
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
MP News: पिछले कुछ समय से जिम के दौरान लोगों में हार्ट अटैक की कई घटनाएं सामने आ रही है। मध्य प्रदेश के जबलपुर से भी कल (शुक्रवार) जिम के दौरान हार्ट अटैक से मौत की घटना सामने आई है। शहर के गोल्ड जिम में शुक्रवार सुबह एक कारोबारी की हार्ट अटैक आने से मृत्यु हो गे। 51 वर्षीय कारोबारी यतीश सिंघई को जिम में एक्सरसाइज के दौरान दिल का दौरा आया। उन्हें तुरंत अस्पताल ले ज़ाया गया लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो फुटेज में यतीश सिंघई को हाथों में डंबल लिए चलते हुए देखा जा सकता है। अचानक वे असहज महसूस करते हैं, डंबल नीचे रखते हैं और कुछ कदम आगे बढ़ते ही जमीन पर गिर जाते हैं। अस्पताल पहुंचने पर जरूरी जांच के बाद डॉक्टरों ने सिंघई को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के मुताबिक, उनकी मौत हार्ट अटैक (Heart Attack) से हुई।
जबलपुर: जिम में एक्सरसाइज के दौरान शख्स को आया हार्ट अटैक, मौत,देखिए वीडियो #Jabalpur#Gym#Exercise#heartattack#viralvideo#TheSootrpic.twitter.com/51FJrwTu29
— TheSootr (@TheSootr) April 19, 2025
सीने में दर्द के बाद भी की एक्सरसाइज
यतीश सिंघई पिछले कई महीनों से गोल्ड जिम में नियमित रूप से एक्सरसाइज कर रहे थे। उनके ट्रेनर ने बताया कि उस सुबह यतीश ने सीने में हल्का दर्द होने की बात कही थी। उन्हें आराम करने और भारी वजन न उठाने की सलाह दी गई थी। इसके बावजूद उन्होंने हैवी वेट ट्रेनिंग की, जो उनके लिए जानलेवा साबित हुई।
कई मामले आए सामने
युवाओं में अचानक हार्ट अटैक से मृत्यु की घटनायें सामने आ रही हैं। हाल ही में इंदौर में एक 18 साल के युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। दो दिन पहले भी फैक्ट्री में काम कर रहा एक युवक अचानक हार्ट अटैक आने से फैक्ट्री के गेट पर गिर कर मर गया। कुछ समय पहले शादी में डांस करते समय 23 साल की युवती की मृत्यु हो गई थी। इसी तरह के कई और मामले भी सामने आ रहे हैं।
हार्ट अटैक के लक्षण
- अचानक सीने में जलन या दबाव
- पसीना आना, चक्कर आना
- सांस लेने में कठिनाई
- हाथों या जबड़े में दर्द
युवाओं में बढ़ते हार्ट अटैक के कारण
- खरब जीवनशैली
- कोलेस्ट्रॉल की अधिक मात्रा
- उच्च रक्तचाप
- डायबिटीज के बढ़ते मामले
- अनियमित नींद
- मोटापा
- स्मोकिंग और अल्कोहल
- स्ट्रेस
ये भी पढ़ें:
एमपी के छात्रों ने बनाई hi-tech डिवाइस! हार्ट अटैक आने पर 100 नंबर पर जाएगा मेसेज
बचने के लिए अपनाएं ये तरीके
- हर दिन आधा घंटा एक्सरसाइज को दें।
- कम से कम सात घंटे की अच्छी नींद लें।
- डाइट का ध्यान रखें।ऽ
- शराब और सिगरेट से दूर रहें।
- ज्यादा मीठा खाने से बचें।
- ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखें।
- वजन पर नियंत्रण रखें।
क्या कहते हैं विशेषज्ञ
- यदि सीने में दर्द या सांस लेने में तकलीफ हो, तो भारी व्यायाम बिल्कुल नहीं करना चाहिए।
- जिम जॉइन करने से पहले फुल बॉडी चेकअप करवाएँ। इनमें हार्ट स्कैन भी करवायें।
- नियमित चेकअप और जिम ट्रेनर से स्पष्ट संवाद ज़रूरी है।
- एकदम हैवी एक्सरसाइज नहीं करें। वार्म अप और कूल अप ज़रूरी है।
FAQ
1. जिम करते समय हार्ट अटैक (Heart Attack) क्यों आता है?हार्ट अटैक जिम करते समय तब हो सकता है जब शरीर पर अत्यधिक दबाव डाला जाए, खासकर तब जब व्यक्ति पहले से हृदय संबंधी समस्या से ग्रस्त हो या बिना वॉर्मअप सीधे हैवी वेट उठाए।2. सीने में दर्द होने पर क्या जिम जाना सही है?नहीं। सीने में दर्द (Chest Pain) दिल की समस्या का संकेत हो सकता है। ऐसे में जिम या कोई भी कड़ा व्यायाम जानलेवा हो सकता है। पहले डॉक्टर से सलाह लें।3. हार्ट अटैक से बचने के लिए जिम में क्या सावधानी रखें?सही वॉर्मअप करें ट्रेनर की सलाह मानें रेगुलर मेडिकल चेकअप कराएं हैवी वेट उठाने से पहले शरीर की क्षमता का मूल्यांकन करें सीने में दर्द या चक्कर आने पर तुरंत रुकेंthesootr links