/sootr/media/media_files/2025/04/18/IrH7knR5iNZGCqhskgzl.jpg)
Heart attack
MP News : पिछले कुछ समय से देश में हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसकी चपेट में आने वाले ज़्यादातर युवा हैं। समय पर इलाज नहीं मिलने से अधिकांश लोग मौत के शिकार बन रहे हैं। इन्हीं हालातों को देखते हुए उज्जैन के युवाओं ने एक ऐसी आपातकालीन डिवाइस तैयार की है जो न केवल हार्ट अटैक, बल्कि सड़क हादसे, हमला, छीना-झपटी जैसी इमरजेंसी में भी तुरंत सहायता पहुंचाने में मददगार होगा।
क्या है इस hi tech डिवाइस की खासियत?
उज्जैन के गवर्मेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के पांच छात्रों द्वारा तैयार की गई इस हाई-टेक डिवाइस (Hi-Tech Device) में कई एडवांस फीचर्स जोड़े गए हैं:
- हार्ट रेट मॉनिटरिंग: डिवाइस में पल्स सेंसर लगाये गए हैं। जैसे ही धड़कन असामान्य होती है, यह तुरंत अलर्ट भेज देता है।
- SOS बटन (SOSButton): इमरजेंसी में बटन दबाते ही 100 पहले से सेव नंबरों पर अलर्ट जाता है।
- GPS और GPRS: लोकेशन ट्रैकिंग के लिए डिवाइस में GPS सिस्टम है, जिससे सही स्थान की जानकारी मिलती है।
- लाइव वीडियो कॉलिंग (Live Video Calling): जवाब न मिलने की स्थिति में डिवाइस स्वतः वीडियो कॉल करता है।
- टू-वे कम्युनिकेशन (Two-Way Communication): अलर्ट के बाद बात भी की जा सकती है।
कैसे आया आइडिया?
डिवाइस बनाने वाले छात्र हर्ष श्रीवास्तव ने बताया कि अखबारों में हार्ट अटैक और महिलाओं-बुजुर्गों से जुड़ी आपात स्थितियों की खबरें पढ़ने के बाद इस दिशा में कुछ करने का यह विचार आया। टीम के अन्य सदस्य – मोहित कुमार, राहुल सिंह रावत, ओम कृष्ण कुमार जायसवाल और विशाल रघुवंशी ने मिलकर यह डिवाइस तैयार किया। डिवाइस की क़ीमत 5000 रुपए है।
ये भी पढ़ें:
युवाओं में तेजी से बढ़ रहे हार्ट अटैक के मामले, MP के आंकड़े चौंकाने वाले, जानें वजह
सबसे ज्यादा उपयोग यहां
सिंहस्थ कुंभ जैसे आयोजनों में जहां भारी भीड़ होती है, यह डिवाइस बहुत उपयोगी साबित हो सकता है। प्रोफेसर वाय.एस. ठाकुर के मार्गदर्शन में बना यह डिवाइस, भीड़ में किसी व्यक्ति की तबीयत खराब होने या संकट की स्थिति में उसे तुरंत मदद दिला सकता है।
मोबाइल एप के रूप में करेंगे विकसित
अभी यह डिवाइस प्रोटोटाइप के रूप में है, लेकिन आगे इसे मोबाइल एप या स्मार्ट वॉच के रूप में विकसित करने की योजना है। साथ ही, साइबर सेल (Cyber Cell) से कनेक्ट कर इसे और भी प्रभावशाली बनाया जा सकता है।
युवाओं में बढ़ते हार्ट अटैक के कारण
- खरब जीवनशैली
- कोलेस्ट्रॉल की अधिक मात्रा
- उच्च रक्तचाप
- डायबिटीज के बढ़ते मामले
- अनियमित नींद
- मोटापा
- स्मोकिंग और अल्कोहल
बचनेकेलिएअपनाएंयेतरीके
- हरदिनआधाघंटाएक्सरसाइजकोदें।
- कमसेकमसातघंटेकीअच्छीनींदलें।
- डाइटकाध्यानरखें।ऽ
- शराबऔरसिगरेटसेदूररहें।
- ज्यादामीठाखानेसेबचें।
- ब्लडप्रेशरकोनियंत्रितरखें।
- वजन पर नियंत्रण रखें।
FAQ
- thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें