बुदनी से बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव ने आज यानी 25 अक्टूबर को नामांकन दाखिल किया है। इससे पहले बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव (Ramakant Bhargava ) ने बीजेपी समर्थकों के साथ रोड शो किया। रोड शो के दौरान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav ) समेत भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता शामिल हुए। इसके बाद एक जनसभा आयोजित की गई। रमाकांत भार्गव, सीएम और पूर्व सीएम एसडीएम कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया।
उपचुनाव : विजयपुर में रामनिवास और बुदनी में राजकुमार ने भरा नामांकन
बुदनी उपचुनाव : दिग्विजय की कार्तिक को समझाइश, बोले- बेटा ऐसा न करो
केंद्रीय मंत्री शिवराज का गर्मजोशी से स्वागत
जनसभा में शामिल होने जैसे ही केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan ) पहुंचे, तो बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने अपने चहेते नेता शिवराज सिंह अपने नजदीक पाकर ये कहते नजर आए कि आंधी नहीं तूफान है शिवराज सिंह चौहान है। वहीं केंद्रीय मंत्री ने भी सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताया।
विजयपुर-बुदनी उपचुनाव के लिए BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची
कांग्रेस से राजकुमार ने दाखिल किया था नामांकन
इधर बुदनी सीट पर उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल ने नामांकन दाखिल कर चुके हैं। नामांकन भरने से पहले उन्होंने सभा की थी। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, सहित कई कांग्रेस के नेता शामिल हुए थे। आपको बता दें कि बुदनी और विजयपुर विधानसभा सीटों पर 25 अक्टूबर यानी आज नामांकन का आखिरी दिन है। इन दोनों सीटों के लिए 13 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।
Budhni में Shivraj के बेटे कार्तिकेय ने दिया ऐसा बयान कि Digvijay Singh ने दे डाली नसीहत
बुदनी बीजेपी का अभेद्य किला : कार्तिकेय
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान ने सभा में कहा कि चुनाव को दो पार्टी के बीच में न देखें। बुदनी के विकास के रूप में देखें। बीजेपी बुधनी के विकास के लिए लड़ रही है। कार्तिकेय ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष समेत बड़े नेताओं पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जो लोग अपनी विधानसभा, लोकसभा सीट बचा नहीं पाए। वो हमारी बुदनी सीट को हराने के लिए बरगलाने आए। जनता को पता है। बुदनी जो कांग्रेस का गढ़ हुआ करता था, आज वो बीजेपी का अभेद्य किला है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक