मध्य प्रदेश की विजयपुर और बुदनी विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल कर दिया है। विजयपुर सीट से जहां बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत (BJP candidate Ramniwas Rawat ) ने नामांकन भरा है। वहीं, बुदनी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल (Congress candidate Rajkumar Patel ) ने नामांकन दाखिल किया है।
नामांकन भरने के बाद रामनिवास रावत ने कहा कि कांग्रेस से बीजेपी में मेरी घर वापसी हुई है। विजयपुर में रावत का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा से होगा। इधर, बुदनी में कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल ने नामांकन दाखिल किया। उनका मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव से होगा।
बुदनी और विजयपुर उपचुनाव से पहले बीजेपी में क्यों बरपा हंगामा... ?
रावत ने किया पहले रोड शो
विजयपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत ने नामांकन से पहले रोड शो किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा इसमें शामिल हुए। रोड शो विजयपुर सामुदायिक अस्पताल से सुनवई तिराहे तक निकाला गया। इसके बाद गणेश महाविद्यालय परिसर में सभा हुई। इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत ने कहा कि मैं स्टूडेंट लाइफ से बीजेपी से जुड़ा रहा। किसी वजह से मैं कांग्रेस में चला गया। मेरी घर वापसी हुई है। मैं सिर्फ जनता के विकास के लिए यहां आया हूं।
बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा ने जीतू पटवारी को क्यों कहा बंदर
बुदनी से राजकुमार ने दाखिल किया नामांकन
इधर बुदनी सीट पर उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल ने नामांकन दाखिल कर दिया है। नामांकन भरने से पहले उन्होंने सभा की। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, सहित कई कांग्रेस के नेता शामिल हुए। आपको बता दें कि बुदनी और विजयपुर विधानसभा सीटों पर 25 अक्टूबर नामांकन का आखिरी दिन है।
बुदनी में भार्गव का विरोध तेज, प्रभारी बोले- कार्तिकेय थे पहली पसंद!
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक