बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा ने जीतू पटवारी को क्यों कहा बंदर

जीतू पटवारी को अध्यक्ष पद संभाले दस महीने हो चुके हैं। लेकिन वे प्रदेश कार्यकारिणी घोषित नहीं कर पाए हैं। इस स्थिति को लेकर भाजपा विधायक ने पटवारी पर कटाक्ष किया है।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
New Update
Jeetu Patwari
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को अपना पद संभाले दस महीने हो गए हैं। लेकिन इस दौरान वे अपनी प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा नहीं कर पाए हैं। मंगलवार को पटवारी ने एक बार फिर दावा किया कि आज कांग्रेस कार्यकारिणी की सूची आने वाली है, लेकिन उनके दावे के बावजूद अभी तक सूची जारी नहीं हुई है।

पटवारी बताया बंदर

इस स्थिति को लेकर भाजपा ने पटवारी पर कटाक्ष किया है। विदिशा जिले के सिरोंंज से भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा ने कहा कि पटवारी बंदरों की तरह काम करते हैं। उन्होंने कहा कि पटवारी अपनी कार्यकारिणी नहीं बना पा रहे हैं। और इसीलिए वे "भागने-कूदने की बीमारी" से ग्रसित हैं। विधायक ने कहा कि उनका काम बंदरों की तरह है जो एक डाल से दूसरी डाल पर कूदते रहते हैं। वे बहुत मेहनत कर रहे हैं। लेकिन कोई ठोस परिणाम नहीं ला पा रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें...

सड़कों पर उतरे शिक्षक, लेकिन वर्ग 1 में 4690 पद क्यों रह गए खाली?

News Strike : विजयपुर सीट पर दलबदलुओं और बुदनी में पुराने चेहरे पर ही दांव क्यों ?

अध्यक्ष बनने के बाद की चुनौतियां

जीतू पटवारी ने 16 दिसंबर 2023 को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का पदभार संभाला था। अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी को भंग कर दिया था और उसके बाद बिना किसी टीम के ही लोकसभा चुनाव लड़ा था। पिछले छह महीने में वे करीब 12 बार दावा कर चुके हैं कि कार्यकारिणी जल्द ही आने वाली है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

ये खबर भी पढ़ें...

मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति की सूची तैयार, कल सामने आ सकते हैं नाम

मोहन सरकार के 10 महीने पूरे, जीतू पटवारी ने पूछे 10 सवाल, मांगा हिसाब

मंगलवार को किया था दावा

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मंगलवार 22 अक्टूबर को दावा किया कि लंबे समय से अटकी प्रदेश कार्यकारिणी की सूची आज घोषित हो सकती है। भोपाल स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में पटवारी ने कहा कि कार्यकारिणी की सूची आज ही आ रही है। यह बयान तब आया जब उनसे बार-बार कार्यकारिणी की घोषणा की स्थिति के बारे में पूछा गया। इससे पहले भी पटवारी कई बार घोषणा कर चुके हैं कि जल्द ही कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। यह स्थिति न केवल कांग्रेस के भीतर संगठनात्मक मुद्दों को दर्शाती है, बल्कि पार्टी की योजनाओं और चुनावी रणनीतियों को भी प्रभावित कर सकती है।

एमपी कांग्रेस जीतू पटवारी एमपी बीजेपी मध्य प्रदेश विधायक उमाकांत शर्मा Jeetu Patwari विदिशा एमपी हिंदी न्यूज बंदर