मध्य प्रदेश : भर्ती के सेकेण्ड फेज को लेकर असमंजस में अभ्यर्थी, सालभर से आरक्षक बनने का कर रहे इंतजार

पुलिस मुख्यालय के आदेश पर 10 शहरों की पुलिस इकाइयों में 23 सितंबर से फिटनेस टेस्ट की तैयारी कर ली गई थी। अभ्यर्थियों को भी एडमिट कार्ड भी भेजे जा चुके थे, लेकिन बारिश की वजह से फिजिकल टेस्ट की तारीखों में बदलाव करना पड़ा है...

Advertisment
author-image
Sanjay Sharma
एडिट
New Update
STYLESHEET THESOOTR - 2024-09-19T182749.589
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL.  पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा ( police constable recruitment exam ) के सेकेण्ड फेज में फिजिकल टेस्ट की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को अब कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा। वहीं फिजिकल टेस्ट की री-शैड्यूलिंग (re-scheduling ) के साथ कुछ नियमों में भी बड़ा बदलाव किया गया है। पुलिस मुख्यालय ( police headquarters ) के आदेश पर 10 शहरों की पुलिस इकाइयों में 23 सितंबर से फिटनेस टेस्ट की तैयारी कर ली गई थी। अभ्यर्थियों को भी एडमिट कार्ड भी भेजे जा चुके थे, लेकिन बीते दिनों से जारी बारिश की वजह से फिजिकल टेस्ट की तारीखों में बदलाव करना पड़ा है। पुलिस मुख्यालय ने अपनी वेबसाइट पर नया शैड्यूल भी अपडेट कर दिया है। जिसके अनुसार अब फिजिकल टेस्ट 11 से 17 नवम्बर के बीच होंगे। जबकि पहले ये  23 से 29 सितंबर के बीच निर्धारित थे।

री-शैड्यूलिंग ने बढ़ाया अभ्यर्थियों का इंतजार 

पुलिस आरक्षक ( police constable ) बनने के लिए सेकेण्ड फेज में होने वाले फिजिकल टेस्ट की तारीखों में हुए बदलाव यानी री-शैड्यूलिंग की। पीएचक्यू द्वारा पहले जारी किए गए शैड्यूल में जहां 23 से 28 सितंबर के बीच फिजिकल टेस्ट कराए जाने थे वे अब नहीं होंगे। यानी सितंबर में होने वाले फिजिकल टेस्ट अब स्थगित कर दिए गए हैं। इसके लिए नई तारीख भी घोषित की गई हैं। यानी पहले से घोषित तारीख की जगह अब ये टेस्ट नई तारीखों को होंगे। 

अब नवम्बर माह में होंगे फिजिकल टेस्ट 

जो फिजिकल टेस्ट 23 सितम्बर को होना थे वे अब 11 नवम्बर हो होंगे। 24 सितम्बर के टेस्टों के लिए 12 नवम्बर की तारीख तय की गई है। जो टेस्ट 25 सितम्बर को कराए जाने थे वे अब 13 नवम्बर को होंगे और 26 सितम्बर को निर्धारित फिजिकल टेस्ट अब 14 नवम्बर को कराए जाएंगे। 27 सितम्बर को होने वाले टेस्ट 16 नवम्बर को और 28 नवम्बर को होने वाले फिजिकल टेस्ट अब 17 नवम्बर को होंगे। पुलिस मुख्यालय ने इसके लिए नया शैड्यूल जारी करते हुए अभ्यर्थियों को उनके ई-मेल पर नए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं। 

बारिश के कारण पुलिस ग्राउंड में भरा पानी 

हालांकि आरक्षक भर्ती परीक्षा के सेकेण्ड फेज की शैड्यूलिंग में किए गए बदलाव की वजह पीएचक्यू द्वारा बारिश को बताया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, सागर, रीवा, उज्जैन, मुरैना, बालाघाट और रतलाम में बारिश के कारण पुलिस इकाइयों के ग्राउंड में पानी भरा रहने से कीचड़ हो गई है। ऐसे में दौड़ और दूसरे टेस्ट नहीं कराए जा सकते। इसको देखते हुए फिजिकल टेस्ट का नया शैड्यूल जारी किया गया है। वहीं रिटर्न टेस्ट के महीनों बाद हो रहे फिजिकल टेस्ट का शैड्यूल बदलने को लेकर अभ्यर्थियो में शंका बढ़ गई है। उन्हें टेस्ट की तारीखों में और बदलाव होने का अंदेशा है। 

ये खबर भी पढ़िए...उच्च माध्यमिक शिक्षकों को सशर्त जॉइनिंग लेटर देने की मांग खारिज, हाईकोर्ट में अब 15 अक्टूबर तक टला मामला

फिजिकल टेस्ट के नियमों में भी हुआ बदलाव 

जहां एक ओर आरक्षक भर्ती परीक्षा के सेकेण्ड फेज की री-शैड्यूलिंग की गई है, वहीं इसके नियमों में किए गए बदलाव भी चर्चा में हैं। अब तक रिटर्न और फिजिकल टेस्ट को मिलाकर स्कोरिंग की जाती थी। लेकिन इस बार पहले रिटर्न टेस्ट के रिजल्ट की मेरिट तैयार कर सफल अभ्यर्थियों को शार्टलिस्ट किया गया है। अब इनमें से चयनित अभ्यर्थी फिजिकल टेस्ट में शामिल होंगे। फिजिकल टेस्ट को तीन हिस्सों में बांटा गया है। दौड़ के लिए 40 और लंबी छलांग और गोला फेंक के लिए 30-30 अंक दिए निर्धारित किए गए हैं। यानी फिजिकल टेस्ट में दौड़, छलांग और गोला फेंक के अंक जोड़कर मेरिट तैयार की जाएगी। पुरुष अभ्यर्थी को 800 मीटर की दौड़ 2 मिनट 4 सेकंड में पूरी करनी होगी जबकि पूर्व की भर्ती परीक्षाओं में यह समय 2 मिनट 45 सेकंड था। यानी इस बार आरक्षक बनने के लिए अभ्यर्थी को 41 सेकेण्ड पहले दौड़ पूरी करनी होगी। वहीं लंबी कूद के लिए अब पहले के मुकाबले चार फीट ज्यादा दूर तक छलांग लगाना होगा। यानी अब 14 फीट की जगह अभ्यर्थी को 18 फीट लंबी छलांग लगाना पड़ेगा। गोला फेंक में भी 7 किलो 260 ग्राम वजनी गोला कम से कम 28.8 फीट से अधिक दूर तक फेंकना जरूरी होगा।  वहीं महिला वर्ग की अभ्यर्थियों को इन तीनों टेस्ट में आंशिक रियायत दी गई है। उन्हें 800 मीटर की दौड़ पूरी करने 2 मिनट 56 सेंकेंड का समय दिया गया है। वहीं लंबी कूद के लिए पुरुषों से चार फीट कम छलांग लगानी होगी। साथ ही उन्हें क्वालिफाई करने के लिए 4 किलो भारी गोला 23 फीट से ज्यादा दूरी तक फेंकना होगा।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश न्यूज हिंदी न्यूज पुलिस आरक्षक भर्ती Police Headquarters police constable आरक्षक भर्ती परीक्षा मप्र पुलिस आरक्षक भर्ती पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा