मध्य प्रदेश में साइबर ठगों ने अब वीआईपी को भी अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है। राजधानी भोपाल से साइबर ठगी का एक हाई प्रोफाइल मामला सामने आया है। मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कृष्णा गौर के बेटे को निशाना बनाया गया है। आकाश गौर से लेबर सप्लाई का ठेका दिलाने के बहाने 3.19 लाख रुपए की ठगी की गई है।
मंत्री के बेटे को बनाया निशाना
आकाश गौर पूर्व मंत्री दिवंगत बाबूलाल गौर के पोते हैं। उनकी शिकायत पर साइबर क्राइम ब्रांच ने 9 नवंबर को अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस मामले में उनका कहना था कि जालसाज ने महिन्द्रा कंपनी में लेबर सप्लाई और ट्रांसपोर्ट का ठेका दिलाने का झांसा देकर रकम हड़पी है।
ठगों ने DSP साइबर क्राइम की बनाई थी फेक ID
दरअसल, घटना को अंजाम देने के लिए ठगों ने DSP साइबर क्राइम के जैसी ई-मेल आईडी का बैंक अकाउंट खुलवाने में इस्तेमाल किया है। मामले की जानकारी देते हुए आकाश गौर के द्वारा बताया गया कि इस साल के 20 मार्च को निजी कंपनी महिन्द्रा में लेबर सप्लाई के टेंडर दिलाने के लिए उन्हें फोन आया था। कॉल करने वाले ने पूछा कि आप लेबर सप्लाई का कार्य करते हैं। इस पर आकाश ने बोला कि हां, वे ठेकेदारी करते हैं। इसके बाद फोन करने वाले ने कहा कि आपको काम का टेंडर मिल जाएगा और आपको बस QR कोड पर स्कैन करना होगा। ठगों ने आकाश के व्हाट्सएप पर QR कोड भेजकर निर्धारित रकम जमा करने को कहा।
पुलिस कर रही मामले की जांच
साइबर ठगों के झांसे में आए आकाश गौर ने उनके अलग अलग बैंक अकाउंट से राशि ट्रांसफर कर दी। जालसाज के झांसे में फंसने का अहसास होने के बाद आकाश ने अपनी शिकायत 1930 नंबर पर दर्ज कराई थी। अब साइबर क्राइम ब्रांच की टीम ठगी के हाई प्रोफाइल मामले की जांच कर रही है। हाल में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और अब ठगों के निशाने पर आम आदमी के साथ-साथ वीआईपी भी हैं।
पुलिस की हिरासत में आरोपी
तकनीकी जानकारी का इस्तेमाल करते हुए पुलिस ने ठग का पता लगाया और उसे गिरफ्तार किया। आरोपी का नाम सैफ अली चौस है, जिसे भोपाल से गिरफ्तार किया गया है। सैफ अली चौस ने साइबर क्राइम के लिए फर्जी मेल आईडी बनाकर बैंक को मेल किया था, ताकि ठगी गई रकम को अवैध तरीके से निकाल सके। साइबर क्राइम पुलिस ने सैफ के खिलाफ IT एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें