बीजेपी नेता ने की नाबालिग से छेड़छाड़, पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज, केंद्रीय मंत्री का प्रतिनिधि है आरोपी

मध्‍य प्रदेश के टीकमगढ़ में 7 साल की बच्ची से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। छेड़छाड़ के मामले में केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक के प्रतिनिधि के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
Case registered against Tikamgarh BJP leader for molesting a minor
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक (Union Minister Virendra Khatik) के करीबी माने जाने वाले सांसद प्रतिनिधि पर गंभीर आरोप लगे हैं। इस बीजेपी नेता के खिलाफ 7 साल की बच्ची से छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक ने आरोपी नेता को 10 दिन पहले ही सांसद प्रतिनिधि बनाया था।

जानें पूरा मामला

टीकमगढ़ पुलिस के मुताबिक बीजेपी नेता और सांसद प्रतिनिधि आशीष तिवारी के खिलाफ 7 साल की बच्ची को अपने घर ले जाकर छेड़छाड़ करने की शिकायत मिली है। घटना 19 सितंबर की शाम की है। मामले में नाबालिग ने 20 सितंबर को परिजनों को आपबीती सुनाई। इसके बाद बच्ची की मां ने कोतवाली पहुंचकर आरोपी नेता के खिलाफ आवेदन दिया था। जिसके बाद पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। केस दर्ज होने के बाद से आरोपी बीजेपी नेता फरार है। पुलिस तलाश में जुटी हुई है।

बहलाकर बच्ची को घर ले गया था आरोपी

पीड़ित बच्ची की मां का आरोप है कि गुरुवार (19 सितंबर) की शाम को बेटी घर के पास साइकिल चला रही थी। इस दौरान आरोपी आशीष बच्ची को बहलाकर अपने घर ले गया और छेड़छाड़ की। साथ ही आरोपी ने किसी को नहीं बताने की बात कहते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद डरी हुई बच्ची ने शुक्रवार को घर में आपबीती सुनाई।

ये खबर भी पढ़ें... लोकायुक्त कार्रवाई : 20 हजार की रिश्वत लेते सहायक मत्स्य अधिकारी गिरफ्तार, इसलिए मांगी थी घूस

आशीष तिवारी बनाया था सांसद प्रतिनिधि

बता दें कि टीकमगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक ने 10 दिन पहले ही आशीष तिवारी सांसद प्रतिनिधि बनाया था। आरोपी आशीष 15 सालों से बीजेपी कार्यकर्ता है। वह पार्टी में सदस्यता प्रभारी और युवा मोर्चा में शामिल रहा है। आरोपी नेता की केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक के साथ तस्वीरें भी सामने आई है।

मामले में बीजेपी मीडिया प्रभारी प्रफुल्ल द्विवेदी ने बताया कि बीजेपी की वर्तमान कार्यकारिणी में आशीष तिवारी के पास कोई दायित्व नहीं है। वह सिर्फ सामान्य कार्यकर्ता है। आशीष तिवारी ने विधानसभा और लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के लिए काम किए थे। ऐसे में सांसद डॉ. वीरेंद्र कुमार ने प्रतिनिधि नियुक्त किया था।

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

नाबालिग से छेड़छाड़ बीजेपी नेता आशीष तिवारी बीजेपी नेता पर छेड़छाड़ का केस Molestation case against BJP leader Union Minister Virendra Khatik केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक सांसद प्रतिनिधि आशीष तिवारी MP representative Ashish Tiwari बीजेपी नेता ने की नाबालिग से छेड़छाड़ टीकमगढ़ क्राइम न्यूज tikamgarh crime news