पुलिस का कारमाना, चोरी साढ़े 18 लाख की रिपोर्ट 26 हजार की, अधिकारी से शिकायत करने गए तो हो गया कांड

मध्‍य प्रदेश के शहडोल में व्यापारी के घर से चोरों ने लाखों के गहनों पर हाथ साफ कर दिया, पीड़ित थाने में रिपोर्ट लिखाने गए तो पुलिस ने 26 हजार की चोरी का केस दर्ज किया। पीड़ित एसपी के यहां फरियाद लेकर गए तो घर पर खड़ी बाइक भी चोरों ने गायब कर दी।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
Case theft bullion trader house Beohari Shahdol
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश के शहडोल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां चोरी की दोहरी मार झेल रहे परिवार को न्याय के दर-दर भटकना पड़ रहा है। यहां ब्यौहारी में एक सर्राफा व्यापारी के घर से 18 लाख की चोरी को पुलिस ने मात्र 26 हजार की चोरी बताते हुए केस दर्ज किया है। बैग में रखे हुए जेवरात का बिल दिखाने के बावजूद पुलिस ने उनकी बात का यकीन नहीं किया और लाखों की चोरी को हजारों में बदलकर उन्हें वापस भेज दिया। मामले को लेकर पीड़ित परिवार शिकायत करने 100 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय में बैठे वरिष्ठ अधिकारी से करने पहुंचा। तो कुछ बदमाश इनके घर से बाइक चोरी कर ली और फरार हो गए। 

जानें क्या है पूरा मामला

पूरा मामला ब्यौहारी थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 2 महात्मा गांधी नगर का है। यहां रहने वाले सर्राफा व्यापारी विवेक सोनी के सूने घर में अज्ञात चोरों ने धावा बोल कर घर से कैश और सोने-चांदी की ज्वेलरी पार कर दी और फरार हो गए। परिवार के लोगों ने जब घर आए तो जो नजारा देखा उससे उनके होश उड़ गए। मामले की शिकायत पीड़ित परिवार ने ब्यौहारी थाने में की गई। लेकिन हैरत की बात यह रही कि ब्यौहारी पुलिस 18 लाख की चोरी के मामले को 26 हजार में बदल दिया। और रिपोर्ट लिख ली। इधर परिवार वाले बड़े अधिकारी से शिकायत करने पहुंचे तो उनके घर से बाईक चोरी हो गई।

ये खबर भी पढ़ें... अवैध रेत उत्खनन को लेकर बीजेपी नेता ने कलेक्टर-एसपी को भेजी चूड़ियां

ये खबर भी पढ़ें... साढ़े 3 साल से सिर्फ नर्मदा जल पीकर जीवित हैं संत, 24x7 जांच और निगरानी करेगी डॉक्टर्स की टीम

ASP का बयान

पूरे मामले शहडोल ASP अभिषेक दिवान का कहना है कि चोरी के मामले की एक शिकायत प्राप्त हुई थी। उस आधार मामला दर्ज किया गया था। बाद में चोरी की सूचना दी गई है। चोरी के माल का डायरी में लिखा किया गया है। रही बात चोरी की शिकायत करने आने के दौरान बाइक चोरी होने की तो इसकी कोई जानकारी नहीं है।

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

शहडोल पुलिस, शहडोल में चोरी का मामला, ब्यौहारी न्यूज, शहडोल न्यूज,Shahdol Police, Theft case in Shahdol, beauhari news, Shahdol News

Shahdol News शहडोल न्यूज शहडोल पुलिस shahdol police शहडोल में चोरी का मामला ब्यौहारी न्यूज Theft case in Shahdol beauhari news