साढ़े 3 साल से सिर्फ नर्मदा जल पीकर जीवित हैं संत,  24x7 जांच और निगरानी करेगी डॉक्टर्स की टीम

जबलपुर के महायोगी दादा गुरु की साधना से अब वैज्ञानिक और डॉक्टर भी हैरान हैं। अब बाबा के तप को लेकर लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग शोध कर रहा है। सालों से सिर्फ पानी पीकर जीवित संत की 7 दिनों तक जांच और निगरानी कर इस साधना को प्रमाणित किया जाएगा।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
Jabalpur Saint Dada Guru Tapasya conduct medical examination
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

नील तिवारी@JABALPUR. व्रत और उपवास तो हम सभी ने कभी ना कभी रखे होंगे या अपने परिजनों को उपवास करते हुए देखा होगा। मुस्लिम धर्म में भी पूरे एक माह के रोजे रखे जाते हैं। चाहे उपवास हो या रोजा दिन में एक बार फलाहार या सहरी,अफतार किया जाता है। ऐसे में यदि हम यह कहें कि कोई व्यक्ति एक दो माह नहीं बल्कि लगभग 3 साल 7 महीने से बिना भोजन के जीवित है तो आपको हैरानी होगी, लेकिन यह चमत्कार जबलपुर में एक संत 17 सितंबर 2022 से संभव करते हुए नजर आ रहे। जबलपुर के संत समर्थ दादा गुरु भैया जी सरकार के इस तप को देखकर अब वैज्ञानिक और डॉक्टर भी हैरान हैं। सरकार ने डॉक्टर्स की एक पूरी टीम गठित की है जो इस महायोगी पर रिसर्च कर इस तपस्या को प्रमाणित करेगी।

कौन हैं दादा गुरु

दादा गुरु, समर्थ भैया जी सरकार संस्कारधानी जबलपुर में अपने समर्थ मिशन आश्रम में रहते हैं। दादा गुरु 17 अक्टूबर 2020 से इस महाव्रत को कर रहे हैं और इसमें वो दिन में कई बार सिर्फ नर्मदा जल ही पीते हैं तो क्या नर्मदा जल में इतनी शक्ति है कि सिर्फ उसे ही पीकर कोई व्यक्ति इतने दिनों तक जिंदा रह सकता है।  दरअसल दादा गुरु समर्थ भैया जी सरकार सिर्फ नर्मदा जल पीकर 1300 से ज्यादा दिनों से सिर्फ जिंदा ही नहीं हैं बल्कि शारीरिक और मानसिक रुप से सक्रिय हैं। इसी महाव्रत को करते हुए वो मां नर्मदा की 3 हजार 2 सौ किलोमीटर की परिक्रमा भी कर चुके हैं। अब विज्ञान के सिद्धांतों को चुनौती देते इस महाव्रत पर सरकार शोध कर रही है।

ये खबर भी पढ़ें... अवैध रेत उत्खनन को लेकर बीजेपी नेता ने कलेक्टर-एसपी को भेजी चूड़ियां

7 दिनों तक 24 घंटे डॉक्टर करेंगे निगरानी

संचालनालय लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा ने संत की तपस्या पर शोध करने और इसकी प्रामाणिकता को विश्व स्तर पर प्रमाणित करने के लिए निर्देश जारी किया जिसके बाद नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता ने एक समिति गठित की है। इस समिति के अध्यक्ष एमपीएमएसयू जबलपुर के पूर्व कुलपति डॉ. आरएस शर्मा होंगे, तो मेडिसिन डिपार्टमेंट के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. प्रशांत पुणेकर और पैथोलॉजी डिपार्मेंट के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. राजेश महोबिया सहित नर्मदा मिशन के अध्यक्ष निलेश रावल इस समिति के सदस्य होंगे। इस समिति के द्वारा अगले 7 दिनों तक 24 घंटे लगातार दादा गुरु के स्वास्थ्य एवं दिनचर्या की सतत निगरानी की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें... MPPSC : असिस्टेंट प्रोफेसर चयन परीक्षा पर हाईकोर्ट ने दिया बड़ा फैसला

सभी जांचों से प्रमाणित करेंगे तप

इस शोध की सूचना मंगलवार को जबलपुर जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना के द्वारा दादा गुरु को दी जा चुकी है जिसके बाद बुधवार को दादा गुरु शाम लगभग 7 बजे मेडिकल अस्पताल शोध के लिए पहुंच चुके हैं। दादा गुरु को मेडिकल कॉलेज के गेस्ट हाउस में सीसीटीवी की निगरानी में रखी गई है। समिति के द्वारा दादा गुरु का पल्स रेट, ब्लड प्रेशर , ईसीजी जैसी जांच की गई। आगे दादा गुरु का ब्लड शुगर, कोलेस्ट्रॉल ,यूरिया, यूरिक एसिड आदि भी जांचा जाएगा और जरूरत अनुसार समिति को जो जांच उचित लगेंगी वह जांच भी की जाएगी। दादा गुरु प्रतिदिन रात के समय मेडिकल कॉलेज अस्पताल के गेस्ट हाउस में ही रहेंगे और सुबह उनकी नियमित दिनचर्या समिति की निगरानी में होगी।

ये खबर भी पढ़ें... रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंचा था MP का 55 हजार का इनामी बदमाश, उसके साथ कुछ ऐसा हुआ...

ये खबर भी पढ़ें... Jabalpur High Court ने PWD इंजीनियर को लगाई फटकार, कहा- भूमि मालिक को दे प्रतिदिन 15 हजार का हर्जाना, जानें पूरा मामला

3 सप्ताह में देंगे जांच रिपोर्ट

गठित की गई समिति जांच के 3 सप्ताह बाद अपनी रिपोर्ट रजिस्टर मेडिकल काउंसिल को सौंपेगी। जानकारी के अनुसार विभाग दादा गुरु पर शोध कर यह भी जानना चाहता है कि आखिर नर्मदा जल में ऐसी कौन से तत्व हैं जिससे किसी व्यक्ति को इतना पोषण मिल सके कि वह इतने लंबे समय तक बिना अन्य ग्रहण किया भी जीवित रह सकता है।

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

नर्मदा जल से जीवित हैं संत दादा गुरु, जबलपुर के संत दादागुरु भैया, संत की साधना पर शोध, जबलपुर न्यूज, Sant Dada Guru is alive from Narmada water, Saint Dadaguru Bhaiya of Jabalpur, Research on saint sadhana, Jabalpur News

Research on saint sadhana Saint Dadaguru Bhaiya of Jabalpur जबलपुर न्यूज Sant Dada Guru is alive from Narmada water संत की साधना पर शोध जबलपुर के संत दादागुरु भैया नर्मदा जल से जीवित हैं संत दादा गुरु Jabalpur News