/sootr/media/media_files/PYA4WyVa0ZxHpG9R0zXB.jpg)
बुधवार सुबह इंदौर के एक शिव मंदिर में मवेशी के टुकड़े ( cattle pieces in indore temple ) मिलने से हड़कंप मच गया। मामला सामने आते ही पुलिस को जानकारी दी गई। मौके पर पहुंचा पुलिस बल मामले की जांच कर रहा है। साथ ही मंदिर की सफाई करवाना शुरू कर दिया गया है।
घटना इंदौर में आजाद नगर इलाके में स्कीम नंबर 94 की है। बुधवार सुबह जब एक महिला मंदिर पहुंची तो उसे मवेशी के टुकड़े दिखाई दिए। महिला ने आस-पास के लोगों को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद सभी हरकत में आए।
सीसीटीवी में दिखे तीन युवक
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत मंदिर के आस-पास बैरिकेडिंग कर दी। मंदिर में मवेशी के टुकड़े कैसे पहुंचे ये पता करने के लिए पुलिस सीसीटीवी की पड़ताल कर रही है।
इस बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तीन युवक बाइक पर मंदिर आते हुए और मंदिर से जाते हुए दिखाई दे रहा है। हालांकि पुलिस ने इस वीडियो की पुष्टि नहीं की है।
पुलिस ने बताया टुकड़े कुत्ते लाए
शुरुआती जांच के बाद पुलिस की तरफ से बताया गया है कि कुत्ते ये टुकड़े लाए हैं। वे मंदिर के पास आकर इसे खा रहे थे। कुत्तों ने ही मंदिर में मवेशियों के टुकड़े छोड़े। हालांकि अभी पूरे मामले की जांच जारी है।