राजधानी भोपाल सहित पूरे प्रदेश के CBSE स्कूलों में स्टडी कॉर्नर शुरू किए जाएंगे, जहां विद्यार्थी JEE, NEET, CLAT और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे। इस पहल से छात्रों को सिलेबस के साथ-साथ कम्पेंटिव एग्जाम के लिए जरूरी स्टडी मटेरियल ( study material ) भी मिलेगा। भोपाल में 150 सीबीएसई ( CBSE ) स्कूल हैं। बता दें कि बोर्ड परीक्षा खत्म होने के बाद से ही बच्चे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुट जाते हैं।
कौन-कौन से मिलेगी सुविधाएं?
- अपडेटेड बुक्स और मैग्जीन्स: छात्रों को लेटेस्ट स्टडी मटेरियल और मैग्जीन्स उपलब्ध होंगी, जो उनके नॉलेज को बढ़ाने में मदद करेंगी।
- लाइब्रेरी का उपयोग: छात्रों को लाइब्रेरी की सुविधा मिलेगी, जिससे वे अन्य विषयों पर गहराई से अध्ययन कर सकेंगे।
- एक्सपर्ट की निगरानी: अलग-अलग एक्सपर्ट से मार्गदर्शन मिलने से छात्रों को बेहतर तैयारी का अवसर मिलेगा।
नई व्यवस्था से बच्चों की पढ़ाई में सुधार
इस पूरे मामले को लेकर CBSE के रिसोर्स पर्सन डॉ. राकेश शर्मा ( Resource Person Dr. Rakesh Sharma ) का कहना है कि इस नई व्यवस्था से बच्चों की पढ़ाई की आदत में सुधार होगा। इससे उन्हें कोचिंग की जरूरत कम पड़ेगी और वे स्कूल के अंदर ही कम्पेंटिव एग्जाम ( competitive exam ) की तैयारी कर सकेंगे। ये पहल छात्रों को अधिक संसाधन और गाइडेंस देकर उनकी तैयारी को मजबूत बनाने का काम करेगी, जिससे वे आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक