CBSE स्कूलों में शुरू होंगे स्टडी कॉर्नर, अब एक्सपर्ट की निगरानी में JEE-NEET की तैयारी कर सकेंगे छात्र

राजधानी समेत पूरे मध्य प्रदेश के सीबीएसई स्कूलों में स्टडी कॉर्नर शुरू किए जाएंगे। इससे छात्रों को काफी फायदा होगा। स्कूली पढ़ाई के साथ-साथ बच्चे जेईई-नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे।

Advertisment
author-image
Raj Singh
New Update
the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

राजधानी भोपाल सहित पूरे प्रदेश के CBSE स्कूलों में स्टडी कॉर्नर शुरू किए जाएंगे, जहां विद्यार्थी JEE, NEET, CLAT और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे। इस पहल से छात्रों को सिलेबस के साथ-साथ कम्पेंटिव एग्जाम के लिए जरूरी स्टडी मटेरियल ( study material ) भी मिलेगा। भोपाल में 150 सीबीएसई ( CBSE ) स्कूल हैं। बता दें कि बोर्ड परीक्षा खत्म होने के बाद से ही बच्चे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुट जाते हैं।

कौन-कौन से मिलेगी सुविधाएं?

  • अपडेटेड बुक्स और मैग्जीन्स: छात्रों को लेटेस्ट स्टडी मटेरियल और मैग्जीन्स उपलब्ध होंगी, जो उनके नॉलेज को बढ़ाने में मदद करेंगी।
  • लाइब्रेरी का उपयोग: छात्रों को लाइब्रेरी की सुविधा मिलेगी, जिससे वे अन्य विषयों पर गहराई से अध्ययन कर सकेंगे।
  • एक्सपर्ट की निगरानी: अलग-अलग एक्सपर्ट से मार्गदर्शन मिलने से छात्रों को बेहतर तैयारी का अवसर मिलेगा।

ये भी खबर पढ़िए... आदिवासी विद्यार्थियों को फ्री कोचिंग : JEE, NEET, CLAT और UPSC के लिए रानी दुर्गावती अकादमी में होगी तैयारी

नई व्यवस्था से बच्चों की पढ़ाई में सुधार

इस पूरे मामले को लेकर  CBSE के रिसोर्स पर्सन डॉ. राकेश शर्मा ( Resource Person Dr. Rakesh Sharma )  का कहना है कि इस नई व्यवस्था से बच्चों की पढ़ाई की आदत में सुधार होगा। इससे उन्हें कोचिंग की जरूरत कम पड़ेगी और वे स्कूल के अंदर ही कम्पेंटिव एग्जाम ( competitive exam ) की तैयारी कर सकेंगे। ये पहल छात्रों को अधिक संसाधन और गाइडेंस देकर उनकी तैयारी को मजबूत बनाने का काम करेगी, जिससे वे आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

एमपी न्यूज भोपाल सीबीएसई मध्य प्रदेश एमपी हिंदी न्यूज सीबीएसई स्कूल CBSE School प्रतियोगी परीक्षा तैयारी Competitive Exam Preparation स्टडी कॉर्नर Study Corner Expert Guidance CBSE रिसोर्स पर्सन डॉ. राकेश शर्मा Resource Person Dr. Rakesh Sharma