केंद्र ने बजट में मध्य प्रदेश के लिए कर दी रेल सुविधाओं की बारिश, जानें प्रदेश को कितनी मिली राशि

एमपी में रेलवे की सुरक्षा की दृष्टि से भी काम किया जा रहा है। रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। भोपाल डिवीजन के रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं...

author-image
Sandeep Kumar
New Update
STYLESHEET THESOOTR - 2024-07-24T230040.204
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

केंद्र सरकार ने हाल में 2024-25 के लिए बजट पेश किया है। NDA सरकार ने मध्य प्रदेश में रेल सुविधाओं के लिए 14 हजार 738 करोड़ रुपए की राशि का प्रावधान किया है। इस पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने केंद्र सरकार का आभार माना। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मध्य प्रदेश के हितों का ध्यान रखा है। मध्य प्रदेश में 80 रेलवे स्टेशनों के विकास का कार्य चल रहा है। इसके लिए 81 हजार करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई, जिससे यह कार्य चल रहे हैं। 

भोपाल सांसद ने उठाई स्टेशन बनाने की मांग

बुधवार को बजट सत्र के दौरान शून्यकाल में पहली बार संसद में बोलते हुए भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने बैरसिया वाया गुना अशोकनगर तक रेल लाइन सर्वे कराने का मुद्दा उठाया। उन्होंने रेल मंत्री से आग्रह किया है कि जनहित के इस मुद्दे को इसी बजट में शामिल किया जाए। जिससे बैरसिया में रेल लाइन का सर्वे किया जाकर लोगों को जल्द से जल्द रेल सुविधा का लाभ मिल सके। 

बैरसिया की जनता रेल सुविधा से वंचित 

सांसद ने संसद में अपनी बात रखते हुए कहा कि आज जब पूरे देश में रेल नेटवर्क का जाल बिछाया जा रहा है, बैरसिया की जनता रेल सुविधा से अब तक वंचित है। बता दें रेल लाइन सुविधा से जुड़ने के बाद बैरसिया ग्रामीण इलाके में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। व्यापार, व्यवसाय को गति मिलेगी। 

भोपाल डिवीजन में लगाए जा रहे CCTV 

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री वैष्णव का प्रदेश के नागरिकों की ओर से आभार व्यक्त किया है। बता दें, प्रदेश में रेलवे की सुरक्षा की दृष्टि से भी काम किया जा रहा है। रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। भोपाल डिवीजन के रेलवे स्टेशनों पर एक हजार से ज्यादा सीसीटीवी लगाए गए हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

sandeep mishr

सीएम मोहन यादव रेल सुविधाओं की बारिश एमपी में रेल सुविधा की बारिश
Advertisment