शताब्दी से थोड़ी देर में भोपाल पहुंचेंगे शिवराज सिंह चौहान, स्टेशनों पर हो रहा ग्रैंड वेलकम, ट्रैफिक डायवर्ट

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान सुबह दिल्ली से रवाना होकर दोपहर 2.15 बजे शताब्दी एक्सप्रेस से भोपाल स्टेशन पहुंचेंगे। दिल्ली से भोपाल की यात्रा के दौरान विभिन्न स्टेशनों पर उनका जोरदार स्वागत किया जा रहा है।

Advertisment
author-image
Pratibha ranaa
एडिट
New Update
shivraj singh chouhan 16 june
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह शताब्दी एक्सप्रेस से थोड़ी देर में भोपाल रेलवे स्टेशन पहुंच रहे हैं।  दिल्ली से भोपाल की यात्रा के दौरान अलग- अलग स्टेशनों पर उनका ग्रैंड वेलकम किया जा रहा है। 

कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ स्टेशनों पर दिख रही है। कई जगहों पर ढोल नगाड़ों से उनका स्वागत किया गया। बता दें, केंद्रीय कृषि मंत्री बनने के बाद वह पहली बार भोपाल वापस आ रहे हैं। ( shivraj singh chouhan bhopal welcome )

स्टेशनों पर समर्थकों ने किया जबरदस्त स्वागत

ग्वालियर में मामा को भाजपा कार्यकर्ताओं और अन्य लोगों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। ट्रेन ग्वालियर स्टेशन पर दो मिनट के लिए रुकी। शिवराज ने हाथ हिलाकर लोगों को धन्यवाद किया। 

वहीं मुरैना रेलवे स्टेशन पर शिवराज सिंह चौहान से मिलने कोच के बाहर भीड़ जमा हो गई। कुछ लोगों ने यहां पर मामा से साथ फोटो क्लिक करवाई।

थोड़ी देर में भोपाल पहुंचेंगे मामा

पूर्व सीएम का काफिला बजरिया, भारत टॉकीज रेलवे ओवर ब्रिज, संगम टॉकीज तिराहा, भारत टॉकीज, तलैया काली मंदिर, लिली टॉकीज चौराहा, पीएचक्यू तिराहा, कंट्रोल रूम, मालवीय नगर, रोशनपुरा, एपेक्स तिराहा, लिंक रोड नंबर 1, व्यापम चौराहा, 6 नंबर, सरोजिनी नायडू तिराहा, केवी, 7 नंबर से गुजरने की उम्मीद है।

भोपाल में ट्रैफिक डायवर्ट

  • भारत टॉकिज की तरफ जाने वाले प्रभात चौराहा, 80 फीट रोड से जा सकेंगे।
  • मिंटो हॉल, एयरटेल तिराहा, रोशनपुरा अपेक्स बैंक पर स्वागत होने से रोशनपुरा से कंट्रोल रूम तिराहा तक आवागमन बंद रहेगा।
  • ये वाहन लिंक रोड न-1 से बोर्ड ऑफिस, कोर्ट चौराहा, कन्ट्रोल रूम तिराहा होकर आवागमन कर सकेंगे।
  • लिंक रोड नंबर-1 पर जाने वाले वाहन रोशनपुरा, कंट्रोल तिराहा होकर जेल रोड पर आवागमन कर सकेंगे।
  • बीजेपी कार्यालय पर कार्यक्रम होने से मानसरोवर तिराहा से महावीर द्वार तक आवागमन बंद रहेगा।
  • ये वाहन सुभाष स्कूल, रविशंकर रोटरी, नेशनल अस्पताल, मानसरोवर होकर आवागमन कर सकेंगे।

6 केंद्रीय मंत्रियों का भोपाल दौरा

केंद्रीय मंत्रिमंडल में मध्य प्रदेश से शामिल सभी मंत्रियों का आज भोपाल बीजेपी कार्यालय में अभिनंदन किया जाएगा। एमपी के सभी 6 केंद्रीय मंत्री- शिवराज सिंह चौहान, वीरेन्द्र कुमार, ज्योतिरादित्य सिंधिया, एल. मुरूगन, दुर्गादास उईके और सावित्री ठाकुर को एक साथ स्वागत और अभिनंदन के लिए भोपाल आमंत्रित किया गया है।

ये खबर भी पढ़िए...लाड़ली बहना को 3000 दो, कांग्रेस ने भी कर दी CM मोहन यादव से मांग

सिंधिया इंडिगो की फ्लाइट से आएंगे 

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इंडिगो की फ्लाइट से शाम 4:30 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इस समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के अलावा बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।

इन 6 मंत्रियों का होगा स्वागत

भोपाल स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में होने वाले स्वागत समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री के साथ प्रदेश कोर ग्रुप के सदस्य मौजूद रहेंगे। बता दें कि नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में मध्यप्रदेश के 6 सांसदों को बतौर मंत्री जगह मिली है। केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान, टेलिकॉम व नॉर्थ ईस्ट रीजन डेवलपमेंट मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार के साथ ही जनजातीय कार्य राज्यमंत्री दुर्गादास उईके, महिला बाल विकास राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर और सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री और एमपी से राज्यसभा सांसद एल मुरुगन भोपाल आएंगे।

pratibha rana

thesootr links

 

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

साधना सिंह केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान shivraj singh chouhan bhopal welcome शताब्दी एक्सप्रेस 6 केंद्रीय मंत्रियों का भोपाल दौरा