BHOPAL. मध्य प्रदेश के गुना जिले की चाचौड़ा-बीनागंज नगर परिषद की अध्यक्ष के खिलाफ उपाध्यक्ष रश्मि कल्लू शर्मा सहित बीजेपी के 13 पार्षदों ने मोर्चा खोल दिया है। अब अध्यक्ष सुनीता प्रदीप नाटानी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी की है।
अध्यक्ष के पति पर अभ्रदता का आरोप
इसके पीछे की वजह यह है कि नगर परिषद की अध्यक्ष सुनीता नाटानी चाचौड़ा-बीनागंज की जगह इंदौर में रहती हैं। पार्षदों का आरोप है कि नगर परिषद अध्यक्ष के पति आए दिन उपाध्यक्ष और पार्षदों के साथ अभ्रदता करते है। दो साल में पार्षदों की यहां सुनवाई नहीं हुई है।
पार्षद हुए लामबंद, सौंपा आवेदन
सबसे अहम बात तो यह है कि अध्यक्ष के पति प्रदीप नाटानी ने नियमों को तांक पर रखकर 30 कर्मचारियों का विनियमितीकरण कर दिया है। उपाध्यक्ष रश्मि कल्लू शर्मा ने अध्यक्ष पति पर लाखों रुपए लेकर विनियमितीकरण करने का आरोप लगाया है। बीजेपी नगर सरकार की अध्यक्ष के खिलाफ पार्षदों ने लामबंद होकर अविश्वास को लेकर आवेदन कलेक्टर, शहरी अभीकरण विभाग और पार्टी जिलाध्यक्ष को दिया है।
पार्षदों का आरोप है कि नगर परिषद के 15 वार्डों में दो दिन में एक बार पेयजल की सप्लाई की जाती है। वहीं मुख्यमंत्री जलावर्धन योजना में करीब 9 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ था। लेकिन पाइप लाइन आज तक नहीं बिछाई गई। अध्यक्ष की ओर से इसको लेकर ठेकेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई आज तक नहीं की गई।
ये खबर भी पढ़ें... Railways news : यात्रियों की फिर बढ़ी परेशानी, रेलवे ने अब इन ट्रेनों को किया कैंसिल
पार्षदों ने लगाया यह आरोप
अहम बात यह है कि जब भी पार्षद अध्यक्ष के घर जनता की समस्या लेकर जाते हैं, तो वहां पर उनके पति प्रदीप नाटानी कहते हैं कि वह इंदौर में हैं। आपको जो भी समस्या है, उनसे कहे। अध्यक्ष पति पार्षदों का कभी भी अपमान कर देते हैं। अब उन्होंने इस मामले को लेकर शिकायत कलेक्टर से लेकर पार्टी जिलाध्यक्ष से की है।
अध्यक्ष पति बोले: घर का मामला है, सुलझा लेंगे
मामले में अध्यक्ष पति प्रदीप नाटानी ने कहा कि 13 पार्षद नाराज चल रहे हैं। लेकिन उनके घर का मामला है सुलझा लेंगे। उन्होंने आगे कहा कि उनके बच्चे इंदौर में पढ़ाई कर रहे हैं। जिसकी वजह से उनकी पत्नी (नगर परिषद अध्यक्ष) को इंदौर जाना पड़ता है। लेकिन जब भी नगर परिषद में कोई आयोजन होता है, तो वह कार्यालय पहुंच जाती है।
हल कर लेंगे समस्या : सिकरवार
इधर, गुना बीजेपी जिलाध्यक्ष धमेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया कि अविश्वास को लेकर मुझे 13 पार्षदों ने आवेदन दिया था। समस्या को बिठाकर हल कर लेंगे। साथ ही वरिष्ठ नेताओं की सलाह भी लेंगे।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें