चक दे इंडिया वाले मीर रंजन नेगी देंगे MP को हॉकी की कोचिंग

मीर रंजन नेगी ने कहा है कि मुझे चेन्नई में होने वाले आगामी नेशनल के लिए मध्य प्रदेश हॉकी टीम का कोच नियुक्त किया गया है। उन्होंने एक पत्र के जरिए कहा है कि मुझे कोचिंग में वापस आए काफी समय हो गया है।

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
 STYLESHEET THESOOTR - 2024-10-23T181851.235
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मीर रंजन नेगी को मध्य प्रदेश सीनियर मेन्स हॉकी टीम (Madhya Pradesh Hockey Team ) का कोच नियुक्त किया गया है। कोच बनने के बाद मीर रंजन नेगी (Mir Ranjan Negi ) ने जानकारी देते हुए बताया है कि मुझे कोचिंग में वापस आए काफी समय हो गया है। मैं पहले से ही भोपाल में हमारी टीम को प्रशिक्षण दे रहा हूं और वहां से हम चेन्नई जाएंगे। 15 तारीख को इंदौर वापस आएंगे।

WhatsApp Image 2024-10-23 at 17.42.43

कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 : हॉकी-कुश्ती समेत प्रतियोगिता से हटाए गए ये खेल

आपको बताते चलें कि मीर रंजन नेगी ये वहीं खिलाड़ी हैं, जिनके जीवन पर आधारित चक दे इंडिया फिल्म बनी थी। यह किरदार मीर रंजन नेगी के जीवन से प्रेरित है। हालांकि फिल्म में मीर रंजन नेगी का किरदार बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने कबीर खान के रूप में निभाया था। दरअसल साल 1982 में हुए एशियन गेम्स फाइनल में भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपर थे, यह मैच पाकिस्तान से था, जिसमें उन्हें अपमान सहन करना पड़ा था। 

main-qimg-9172f69ad354f2d3b176792085ca9868-lq

रंजन नेगी ने खुद दी जानकारी

मीर रंजन नेगी ने कहा है कि मुझे चेन्नई में होने वाले आगामी नेशनल के लिए मध्य प्रदेश हॉकी टीम का कोच नियुक्त किया गया है। उन्होंने एक पत्र के जरिए कहा है कि मुझे कोचिंग में वापस आए काफी समय हो गया है। मैं पहले से ही भोपाल में हमारी टीम को प्रशिक्षण दे रहा हूं और वहां से हम चेन्नई जाएंगे। इसके बाद 15 नवंबर तक इंदौर वापस फिर आ जाएंगे।

'द सूत्र" की मुहिम पर मुहर; कपिल और रुबीना को CM देंगे 1-1 करोड़ रुपए

जब मीर रंजन नेगी पर उठे थे सवाल

साल 1982 में भारत की राजधानी दिल्ली में हुए एशियाड में सभी को उम्मीद थी कि भारतीय टीम हर बार की तरह पाकिस्तान को रौंद देगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ था। पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद की नगरी में जादुई प्रदर्शन किया। एकतरफा रहे इस खिताबी मुकाबले में भारत को 1-7 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। करारी हार वाले इस मैच में मीर रंजन नेगी गोलकीपर की भूमिका में थे। ऐसा नहीं है कि मीर रंजन नेगी ने खराब प्रदर्शन किया था, लेकिन उन परिस्थितियों में गाली सुनने के लिए भारत की हार ही काफी थी।

India-China Hockey Final : भारत रिकार्ड 5वीं बार एशियन हॉकी चैंपियन, चीन को घर में दी शिकस्त

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश नेशनल हिंदी न्यूज हॉकी टीम पुरुष हॉकी टीम हॉकी टीम इंडिया मीर रंजन नेगी Mir Ranjan Negi