इंदौर में चेटीचंड उत्सव के दौरान जमकर मारपीट हो गई। मामला पुलिस थाने तक पहुंच गया और इसमें एक पक्ष ने दूसरे पर चाकू चलाने तक के आरोप लगाए। दोनों ओर से लोगों को मेडिकल के लिए पहुंचाया गया। पुलिस की जांच जारी है। घटना को लेकर वीडियो भी सामने आया, जिसमें कुछ लोग डीजे गाड़ी पर चढ़कर डीजे संचालक और अन्य लोगों को जमकर पीट रहे हैं। विवाद का कारण मुस्लिम बोलकर गाड़ी आगे बढ़ने से रोकना बताया गया।
खबर यह भी...इंदौर में कार से आना–जाना अब 20 रुपए महंगा, बायपास का टोल बढ़ा, मांगलिया का 25 ही रहेगा
इस तरह से हुआ विवाद
/sootr/media/post_attachments/25153d93-017.png)
पुलिस में शिकायत करने वाले गिरीश ने बताया कि उनकी गाड़ी लगी हुई थी और जुलूस में चल रहे थे। फूलमंडी चौराहे के पास ट्रैफिक खराब होने पर पुलिस ने कहा कि आगे से ले जाकर गाड़ी आगे लगा लो, हमने ऐसा ही किया तो वहां पर कुछ लोगों ने कहा कि यह मुस्लिम लोग हैं और गाड़ी आगे फंसा रहे हैं। इसके बाद एक कथूरिया, उनके बेटे व कुछ लोग डीजे गाड़ी पर चढ गए और मोहित, रोहित, हरीश को मारा। दो को चाकू भी लगे। मारने वाले सिंधी ही थे और पिटने वाले भी सिंधी ही हैं।
खबर यह भी...इंदौर में 35 करोड़ की जमीन के लिए हत्या, बिल्डर अनूप कटारिया को जमीन बेचना चाहते थे हत्यारे
समिति सचिव को नहीं पता विवाद हुआ
चेटीचंड उत्सव समिति के सचिव अशोक खुमानी ने इस पूरे विवाद से ही पल्ला झाड़ लिया। उन्होंने कहा कि वह तो आगे थे और उन्हें नहीं पता क्या विवाद हुआ। वहीं रावजी बाजार पुलिस ने बताया कि दो पक्षों में डीजे की गाड़ी को आगे ले जाने के चलते विवाद हुआ था। दोनों ओर से लोग घायल हैं और मेडिकल के लिए भेजा गया है। पुलिस जांच कर रही है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें