इंदौर में कार से आना–जाना अब 20 रुपए महंगा, बायपास का टोल बढ़ा, मांगलिया का 25 ही रहेगा
इंदौर-देवास बायपास और मांगलिया सहित अन्य टोल पर नई दरें 1 अप्रैल से लागू हो जाएंगी। मालूम हो, इससे पहले एबी रोड पर मांगलिया और इंदौर-देवास बायपास पर टोल दरें 29 जनवरी को बढ़ी थीं।
इंदौर में कार से आना अब 20 रुपए तक महंगा होने जा रहा है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी इंडिया के टोल रोड़ पर 1 अप्रैल से टोल की दरों में वृद्धि हो रही है। इसके चलते इंदौर से आने और जाने वाली कारों पर लगने वाला टोल कहीं 5 तो कहीं 15 रुपए तक बढ़ रहा है। वहीं, देवास बायपास की ही बात करें तो यहां से गुजरने पर अब कार चालकाें को 5 रुपए बढ़कर 100 रुपए देने होंगे, जबकि मांगलिया वाले टोल से गुजरने पर उन्हें पुराना ही टोल 25 रुपए ही लगेगा। ऐसे में अगर देवास बायपास और इंदौर-अहमदाबाद रुट की बात करें तो तीन टोल को मिलाकर कार चालकाें को अब कुल 20 रुपए ज्यादा देने होंगे।
29 जनवरी को बढ़ाया था पिछली बार टोल
इंदौर-देवास बायपास और मांगलिया सहित अन्य टोल पर नई दरें 1 अप्रैल से लागू हो जाएंगी। मालूम हो, इससे पहले एबी रोड पर मांगलिया और इंदौर-देवास बायपास पर टोल दरें 29 जनवरी को बढ़ी थीं। तीन महीने में दूसरी बार टोल बढ़ाया गया है। बायपास के टोल से गुजरने पर अब कारों को 100 रुपए चुकाना होंगे।
असल में राऊ–देवास बायपास पर 29 जनवरी तक कारों के लिए टोल दरें 65 रुपए थी। इसमें अब 35 रुपए का इजाफा हो गया है। इसी तरह टैक्सी, मिनी बस और अन्य हलके माल वाहनों के लिए भी 105 रुपए का टोल जनवरी में देना होता था, जो बढ़कर 160 रुपए हो गया है। इसके अलावा 225 रुपए का रेट बस और ट्रक के लिए था, जो बढ़कर 340 हो गया है। इसमें भी दो बार वृद्धि हो चुकी है।
इंदौर-अहमदाबाद हाईवे पर गुजरात से मध्यप्रदेश में आते ही तीन जगह टोल लगता है। इन तीन स्थानों में बेटमा के पास मेठवाड़ा, धार के आगे दत्तीगांव और नवनिर्मित माछलिया घाट पर टोल रेट 5 से 10 रुपए तक बढ़ाए गए हैं।
वहीं आगरा-मुंबई रोड के देवास-ब्यावरा सेक्शन के दो टोल नाकों रोजवास और छापरा पर टोल की दरों में 5 से 15 रुपए तक वृद्धि हुई है। इस मार्ग पर एक टोल एमपीआरडीसी का भी है, जिसकी अधिसूचना अभी जारी नहीं हुई है। इसके अलावा खंडवा और मुंबई तरफ के हाईवे के टोल रेट अक्टूबर में बदलते हैं।