रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए नई ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल और अयोध्या कैंट के बीच चलाई जाएगी। ये ट्रेन मध्यप्रदेश के भोपाल मण्डल के इटारसी, भोपाल और बीना स्टेशनों पर हॉल्ट करेगी।
ऐसे चलेंगी ये गाड़ियां...
- गाड़ी संख्या 01019 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अयोध्या कैंट स्पेशल ट्रेन 29 अगस्त को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 22.30 बजे चलकर अगले दिन 13.05 बजे इटारसी, 16.00 बजे भोपाल, 19.18 बजे बीना और अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन 09.30 बजे अयोध्या कैंट स्टेशन पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 01020 अयोध्या कैंट-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 31 अगस्त को अयोध्या कैंट जंक्शन स्टेशन से 23.40 बजे चलकर, अगले दिन 13.20 बजे बीना, 16.10 बजे भोपाल, 18.10 बजे इटारसी पहुंचकर मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन 08.15 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी।
इस प्रकार रहेंगे गाड़ी के हॉल्ट...
रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में कल्याण-भुसावल-खंडवा-इटारसी-भोपाल-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-उरई-कानपुर सेंट्रल और लखनऊ स्टेशनों पर रुकेगी।
कोच कंपोजीशन की स्थिति...
इस गाड़ी में 16 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआर सहित कुल 22 कोच रहेंगे।
इधर... 19484 बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस निरस्त...
पश्चिम रेलवे के बडोदरा मंडल के बाजवा स्टेशन पर जलभराव के कारण भोपाल मंडल से गुजरने वाली गाड़ी संख्या 19484 बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस अपने 29 अगस्त को निरस्त रहेगी।