BHOPAL. छिंदवाड़ा से स्ट्रांग रूम के सीसीटीवी कैमरे बंद होने का मामला सामने आया है। रविवार को छिंदवाड़ा में अचानक आंधी तूफान और बारिश के साथ बिजली गिरने की घटना हुई। बिजली गिरने से पीजी कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम की कुछ विधानसभा के सीसीटीवी की स्क्रीन बंद ( Strong Room CCTV camera screen off ) हो गई। मामले में सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे प्रशासन के अधिकारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद सीसीटीवी कैमरे चालू करवाए। सीसीटीवी कैमरों में तकनीकी गड़बड़ी आने की वजह से राजनैतिक पार्टी के अधिकृत प्रतिनिधियों में हड़कंप मच गया। इधर छिंदवाड़ा लोकसभा सीट ( Chhindwara Lok Sabha seat) से सांसद नकुलनाथ ( Nakulnath ) ने x पर ट्वीट कर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।
कांग्रेस और बीजेपी के एजेंटों ने दी सूचना
बता दे कि रविवार की दोपहर में अचानक बारिश का मौसम बना और आंधी तूफान के साथ बारिश शुरू हो गई। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की घटना हुई, जिसके बाद पीजी कॉलेज में स्ट्रांग रूम के छिंदवाडा, जुन्नारदेव और अमरवाड़ा विधानसभा के कैमरे बंद हो गए। इस दौरान EVM की सुरक्षा में बैठे कांग्रेस और बीजेपी के एजेंटों ने तत्काल मौके पर पहुंचे और अपर कलेक्टर केसी बोपचे को घटना की सूचना दी।
आज छिंदवाड़ा में आकाशीय बिजली गिरने से स्ट्रोंग रूम के सीसीटीवी खराब होने की सूचना प्राप्त हुई ।
— Nakul Kamal Nath (@NakulKNath) May 12, 2024
इस घटना की जानकारी के विषय में संबंधित अधिकारी से फोन पर जल्द ही समस्या का निराकरण करने हेतु चर्चा हुई ।
स्ट्रोंग रूम में छिंदवाड़ा परिवार का उज्जवल भविष्य है इसकी पारदर्शिता बनी…
ये खबर भी पढ़ें...
45 मिनट की कड़ी मशक्क्त के बाद चालू हुए सीसीटीवी
स्ट्रांग रूम के कैमरे बंद होने की सूचना लगते ही मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने ऑपरेटर की मदद से 45 मिनट की मशक्कत के बाद बंद सीसीटीवी चालू करवाया। उन्होंने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से कुछ कैमरे बंद हो गए थे। चालू करवा दिए गए हैं। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए पर्याप्त बल लगा है। कांग्रेस-बीजेपी के एजेंट भी संतुष्ट है। उपजिला निर्वाचन अधिकारी के सी बोपचे ( Officer KC Bopche ) ने बताया कि आकाशीय बिजली की वजह से तकनीकी खराबी आने के कारण एलइडी स्क्रीन बंद हो गई थी जिसे ठीक करवा लिया गया है।
ये खबर भी पढ़ें...
Lok Sabha election : कम वोटिंग ने बढ़ाई चिंता, वोटिंग से पहले BJP प्रत्याशी ने दिया ऐसा ऑफर कि गदगद हुए कार्यकर्ता
स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग
नकुलनाथ ने लिखा कि ‘छिंदवाड़ा में आकाशीय बिजली गिरने से स्ट्रांग रूम के सीसीटीवी खराब होने की सूचना प्राप्त हुई। इस घटना की जानकारी के विषय में संबंधित अधिकारी से फोन पर जल्द ही समस्या का निराकरण करने के लिए चर्चा हुई । स्ट्रांग रूम में छिंदवाड़ा परिवार का उज्जवल भविष्य है। इसकी पारदर्शिता बनी रहे इसलिए स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाए और आगे भी मौसम खराब होने से ऐसी घटना ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए।’
बता दे कि छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र की 7 विधान सभाओं की ईवीएम का स्ट्रॉन्ग रूम पीजी कॉलेज में बनाया गया है जिसमें 3 लेयर सुरक्षा व्यवस्था,सीसीटीवी कैमरे द्वारा लगातार देखरेख की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से 24घंटे एलईडी स्क्रीन में विधानसभा वार प्रसारण किया जा रहा है। छिंदवाड़ा की 7 विधान सभा की एलईडी स्क्रीन पर राजनैतिक पार्टी के अधिकृत प्रतिनिधी 24 घंटे मॉनिटरिंग कर रहे हैं।