BHOPAL. लोकसभा चुनाव 2024 ( Lok Sabha election 2024 ) के चौथे चरण में सोमवार 13 मई को मध्य प्रदेश की 8 सीटों पर मतदान होगा। इनमें मालवा निमाड़ की इंदौर, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, धार, देवास, खरगोन और खंडवा सीटें शामिल हैं। इन सीटों के 74 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाता करेंगे। चौथे चरण की आठ सीटों में इंदौर को छोड़कर बाकी सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी में सीधी टक्कर है। प्रदेश में आम चुनाव के अंतिम चरण की सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के कई दिग्गजों की साख दांव पर लगी है।
8 सीटों पर 69 पुरुष और 5 महिला प्रत्याशी
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ( Chief Electoral Officer Anupam Rajan ) ने बताया कि चौथे चरण ( MP fourth phase voting ) के लिए 8 लोकसभा क्षेत्रों में 18007 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 1 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। 3080 मतदान केंद्र संवेदनशील और 53 केंद्र अति संवेदनशील हैं। इनमें 946 आदर्श मतदान केंद्र हैं। 2001 मतदान केंद्र महिला कर्मचारी संचालित करेंगी। 66 मतदान केंद्र ऐसे हैं जिसका संचालन दिव्यांग कर्मचारी करेंगे।
चौथे चरण की 8 लोकसभा सीटों पर 74 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें 69 पुरुष और 5 महिलाएं हैं। सबसे ज्यादा 14 उम्मीदवार इंदौर लोकसभा सीट ( Indore Lok Sabha seat ) से और सबसे कम 5 कैंडिडेट खरगोन लोकसभा सीट से मैदान हैं। देवास, मंदसौर, इंदौर, खरगोन और खंडवा में कोई महिला उम्मीदवार नहीं है। 8 सीटों में सबसे ज्यादा 25.26 लाख मतदाता इंदौर में हैं, जबकि सबसे कम 17.98 लाख मतदाता उज्जैन में हैं।
ये खबर भी पढ़ें
मप्र में मोदी-राहुल के दौरेः नरेंद्र मोदी की 8 सभा, 2 रोड शो वहीं राहुल की 5 सभा
Lok Sabha election : कम वोटिंग ने बढ़ाई चिंता, वोटिंग से पहले BJP प्रत्याशी ने दिया ऐसा ऑफर कि गदगद हुए कार्यकर्ता
सामग्री के दौरान बिगड़ी दो कर्मचारियों की तबीयत
इंदौर में रविवार को चुनावी सामग्री लेकर मतदान दल पूरे उत्साह के साथ मतदान केंद्रों की ओर रवाना हुए। यहां नेहरु स्टेडियम से पहला मतदान दल सुबह 6 बजे सामग्री लेकर रवाना हुआ। वहीं सामग्री वितरण के दौरान स्टेडियम में एक पुलिसकर्मी सुजीत वर्मा और एक कर्मचारी पुरुषोत्तम वाडगे की तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हे अस्पताल में भर्ती किया है।
MP Weather : कई जिलों में बारिश, ओले भी गिरे, तीन दिन गिरेगा पानी
बीजेपी-कांग्रेस के कई नेताओं की साख दांव पर
लोकसभा के चौथे चरण में बीजेपी के 46 और कांग्रेस के 17 विधायकों की साख दांव पर लगी है। 8 लोकसभा सीटों में बीजेपी के पास 46 विधानसभा सीट, जबकि कांग्रेस की 17 सीटें शामिल हैं। इनमें सीएम डॉ. मोहन यादव, उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, तुलसी सिलावट, डॉ. विजय शाह, चेतन कश्यप, इंदर सिंह परमार, निर्मला भूरिया और नागर सिंह चौहान शामिल हैं।
उधर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के गृह क्षेत्र इंदौर के राऊ, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरूण यादव की साख भी दांव पर लगी है। हालांकि जीतू पटवारी पहले ही विधानसभा चुनाव हार चुके हैं। उधर पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया इस बार चुनाव लड़ रहे हैं।