छिंदवाड़ा महापौर Vikram Ahake फिर बीजेपी में, आखिर कितनी बार बदलेंगे पार्टी
लोकसभा चुनाव 2024 खत्म हो गया है लेकिन नेताओं के दलबदल का सिलसिला अभी नहीं थमा है। अब ताजा मामला फिर देख लीजिए छिंदवाड़ा जिले का है जहां पर महापौर विक्रम अहाके कभी कांग्रेस, कभी बीजेपी में आ जा रहे हैं...
छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहाके ( Chhindwara Mayor Vikram Ahake ) इनदिनों फिर से चर्चा में है। दरअसल लोकसभा चुनाव 2024 खत्म हो गया है लेकिन नेताओं के दलबदल का सिलसिला नहीं थम रहा है। बात करते हैं छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहाके की। ये कभी कांग्रेस में थे, एक अप्रैल 2024 को बीजेपी में आ गए थे, लेकिन इन्होंने लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान कांग्रेस का समर्थन देने का ऐलान कर दिया था । अब जैसे लोकसभा चुनाव खत्म हो गए तो उन्होंने फिर से अपना पाला बदल लिया और बीजेपी में आ गए हैं।
विक्रम अहाके की पलटी बना चर्चा का विषय
महापौर विक्रम अहाके की बार-बार पलटी मारना अब चर्चा में आ गया है। दरअसल छिंदवाड़ा में लोकसभा चुनाव में मिली जीत के बाद बीजेपी ने जन आभार रैली निकाली। इस रैली में खुद सीएम मोहन यादव और नए सांसद विवेक बंटी साहू शामिल हुए, लेकिन जिस रथ में ये दोनों सवार थे, उसी रथ में छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहाके भी साथ खड़े हुए थे। यह तस्वीर जब सामने आई तो लोग हैरान रह गए। क्योंकि 19 अप्रैल को वोटिंग के दिन इन्हीं विक्रम अहाके ने लोगों से अपील की थी कि उन पर बीजेपी में शामिल होने का दबाव था लेकिन अंर्तआत्मा की आवाज को सुनने के बाद वे कांग्रेस में वापस आ गए हैं और नकुलनाथ को वोट देने की अपील कर रहे हैं।
बीजेपी में घुटन हो रही, बोलकर किया था कांग्रेस का समर्थन
19 अप्रैल को छिंदवाड़ा में लोकसभा के मतदान से पहले वीडियो संदेश जारी कर बीजेपी में घुटन महसूस होने की बात कहकर कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ को वोट देने की अपील कर डाली थी। 19 अप्रैल को फिर से कांग्रेस के पाले में लौटकर कमलनाथ से मिलकर माफी मांगने की बात कही थी। चुनाव परिणाम जब आए और बीजेपी उम्मीदवार विवेक बंटी साहू की जीत हो गई तो वे फिर से बीजेपी में लौट गए और जन आभार रैली में सीएम और बीजेपी सांसद के साथ मंच साझा करते हुए देखे गए थे ।