जल्द होगा तय, कौन होगा एमपी का मुख्य सूचना आयुक्त, जीएडी ने सीएम सचिवालय भेजी फाइल

सरकार का जीएडी विभाग स्क्रूटनी के बाद सीएमओ को फाइल भेज चुका है। माना जा रहा है 10 सितम्बर को होने वाली बैठक के बाद सूचना आयोग में नए पदाधिकारियों की नियुक्ति हो जाएगी। 

Advertisment
author-image
Sanjay Sharma
New Update
Chief Information Commissioner
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्यप्रदेश राज्य सूचना आयोग को जल्द नया मुख्य आयुक्त मिल सकता है। इसके साथ ही सूचना आयुक्तों के 9 पदों पर भी चयन प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है। सरकार ने 10 सितंबर को इसके लिए बैठक बुलाई है। बैठक में मुख्य सूचना आयुक्त और आयुक्तों की नियुक्ति पर मुहर लगने की संभावना जताई जा रही है। प्रदेश में लंबे समय से मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्तों के पद खाली हैं। साल की शुरूआत में आवेदन आमंत्रित किए थे, लेकिन लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण नियुक्तियां अटक गई थीं। सरकार का जीएडी विभाग स्क्रूटनी के बाद सीएमओ को फाइल भेज चुका है। माना जा रहा है 10 सितंबर को होने वाली बैठक के बाद सूचना आयोग में नए पदाधिकारियों की नियुक्ति हो जाएगी। 

मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्तों के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने 5 मार्च को इश्तहार जारी किया था। राज्य सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त का एक और सूचना आयुक्तों के 9 पद खाली हैं। इन पदों के लिए जीएडी के विज्ञापन के बाद बड़ी संख्या में नामचीन लोगों ने आवेदन किए थे। मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर दावे के साथ 59 आवेदन आए थे। वहीं सूचना आयुक्तों के 9 पदों के विरुद्ध 185 आवेदन जीएडी को मिले थे। इनमें सेवानिवृत्त आईएएस, आईपीएस अफसरों के अलावा पूर्व जज, अधिवक्ता, पत्रकारों के अलावा समाज में अपनी पहचान रखने वाले धाकड़ और बुद्धिजीवियों के आवेदन भी शामिल हैं। 

गर्भकाल …

मोहन यादव सरकार के नौ माह और आपका आंकलन…

कैसी रही सरकार की दशा और दिशा…

आप भी बताएं मोहन कौन सी तान बजाएं…. 

इस लिंक पर क्लिक करके जानें सबकुछ…

https://thesootr.com/state/madhya-pradesh/cm-mohan-yadav-garbhkal-the-sootr-survey-6952867

आचार संहिता के चलते टली थी प्रक्रिया 

मुख्य सूचना आयुक्त और आयुक्त पदों पर नियुक्त की प्रक्रिया को लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण रोकना पड़ा था। जुलाई-अगस्त माह में सामान्य प्रशासन विभाग ने राज्य सूचना आयोग में पदाधिकारियों की नियुक्ति की फाइल को आगे बढ़ाया था। इसको लेकर प्रशासनिक गलियारों में भी कई नामों की चर्चा चल पड़ी थी, लेकिन फिर मामला ठंडा पड़ गया था। अब मुख्य सूचना आयुक्त और आयुक्त के सभी 10 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया आगे बढ़ती नजर आ रही है। खबर हैं जीएडी ने सूचना आयोग में नियुक्ति की फाइल मुख्यमंत्री सचिवालय भेज दी है। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्त के लिए आए आवेदनों की स्क्रूटनी भी हो चुकी है।

बैठक में नियुक्तियों की पूरी उम्मीद 

सूचना आयोग में कई माह से नियुक्ति न होने के मामले में हाईकोर्ट के आदेश के चलते सरकार पहले से ही दबाव में है। इसको देखते हुए सीएम 10 सितम्बर को बुलाई गई बैठक में जीएडी द्वारा भेजी गई फाइल पर मुहर लगा सकते हैं। सूचना आयोग के मुखिया और सूचना आयुक्तों की नियुक्ति को लेकर लंबे समय से मंत्रालय के गलियारों में चर्चाएं गरमाती रही हैं। एक बार फिर 10 सितम्बर यानी मंगलवार को सीएम सचिवालय से मुख्य सूचना आयुक्त और अन्य 9 सूचना आयुक्तों की नियुक्ति तय मानी जा रही  है। बावजूद इसके अब तक मुख्य सूचना आयुक्त और आयुक्तों के पदों की दौड़ में आगे रहने वाले आवेदकों के नामों को लेकर प्रशासनिक गलियारे में सन्नाटा छाया हुआ है। 

ये आवेदक बनना चाहते हैं मुख्य सूचना आयुक्त 

प्रतीक ब्रह्मदेव: छात्र,  डॉ.आशीष श्रीवास्तव: एडवोकेट/गेस्ट लेक्चरर, लॉ कॉलेज, इंदौर, शुभम जैन: वित्तीय प्रबंधक, लालाराम गोहर: अस्सिटेंट रजिस्ट्रार, सेम ग्लोबल यूनिवर्सिटी रायसेन, स्मिता सेन: सीनियर मैनेजर, एनटीपीसी, संतोष प्रसाद शुक्‍ल: रिटायर्ड, जिला एवं अतिरिक्‍त सत्र न्‍यायाधीश,  गिरिबाला सिंह: अध्यक्ष, जिला उपभोक्ता विवाद समाधान आयोग, दीपक कुमार अग्रवाल: रिटायर्ड, हाईकोर्ट जज, कल्पना श्रीवास्तव: रिटायर्ड IAS, मोहम्मद मुस्तेहसन सिद्दीकी: स्वतंत्र पत्रकार, विवेक उपाध्याय: हाईकोर्ट वकील, धवल अरोरा: विधि व्‍यवसाय, महेंद्र सिंह पवार: पत्रकार, मुकेश जैन: रिटायर्ड आईपीएस, डॉ.नीलू राजपूत: टीचिंग, प्रो.कपिल देव मिश्रा: प्रोफेसर, महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय, सुधाकर शुक्ला: ग्राम रोजगार सहायक, पंचायत विभाग, आशुतोष चतुर्वेदी: एयर कमोडोर, डॉ.अशोक कुमार भार्गव: नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण में सदस्य (प्रशासनिक), उपेन्द्र फाणसे: वकील, नरेंद्र कुमार गोस्वामी: वकील, शहडोल, शशांक भट्ट: विधि व्यवसाय, अजय पाटीदार: पत्रकारिता एवं कृषि, डॉ. रमेश साहू: पेंशनर, मनोज कुमार त्रिवेदी: सेवानिवृत्त, कृष्णकुमार तिवारी: रजिस्ट्रार, अटल बिहारी बाजपेयी भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थान, ग्वालियर, विकास कुमार तिवारी: वकील, अशोक कुमार विश्वकर्मा, प्रभात कुमार मिश्र, रविंद्र सिंह: आईएएस, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव: बहुराष्ट्रीय कंपनी में रक्षा सलाहकार,

शिव मोहन शर्मा: जी न्यूज रिपोर्टर, इंदौर, समीर कुमार खबरे: रिटायर्ड, आईएएस, संजय कुमार सूर्यवंशी: सदस्य न्यायाधीश, औद्योगिक न्यायालय, मध्यप्रदेश खंडपीठ, भोपाल, डॉ.कृपा शंकर चौबे: सदस्य, किशोर न्याय बोर्ड भोपाल, उमाकांत त्रिपाठी: मीडिया सलाहकार, विजय मनोहर तिवारी: पत्रकार, लेखक, दुर्गेश कुमरावत: पत्रकार, सुभाष सिंह मंडलोई, संजय मिश्रा: कार टैक्सी बुकिंग, मोहन सोनी: जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग सदस्य, छिंदवाड़ा, महेंद्र नारायण सिंह यादव: पत्रकार, विपिन कुमार माहेश्वरी: सेवानिवृत्‍त आईपीएस, डी.श्रीनिवास राव: सेवानिवृत्‍त, आईएएस, विजय यादव: सेवानिवृत्‍त, आईपीएस, रवीन्द्र कुमार भद्रसेन, निर्मल कुमार लोहिया: वकालात, लोकेन्द्र शर्मा: वकील, अजय कुमार गर्ग: रेलवे दावा न्यायाधिकरण, इलाहाबाद में न्यायिक सदस्य,किशोर कुमार सिंह: स्वतंत्र निदेशक,  रमाकांत तिवारी: आरएसके, भोपाल में सहायक निदेशक, विनम्र मेश्राम  प्रधानाध्यापक, वीरेंद्र कुमार ठक्कर: अस्सिटेंट प्रोफेसर, जीबी पंत इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, उत्तराखंड, राजेश कुमार जैन: रिटायर्ड अधिकारी,  गजेंद्र तिवारी: मप्र विद्युत नियामक आयोग में विद्युत लोकपाल, विनय विजयवर्गीय: वकील, राहुल सिंह: पूर्व सूचना आयुक्त, गोकुल प्रसाद पटवा: सलाहकार (कानून)राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, रामशरण शर्मा, विपिन माहेश्वरी आईपीएस और डी श्रीनिवास राव आईएएस।

सूचना आयुक्त बनने के कतार में हैं ये आवेदक

रिजवान अहमद सिद्दिकी, गौरव तिवारी, गोपाल सराठे, नवदीप प्रकाश अग्रवाल, अक्श उइके, मनोज कुमार पाटिल, कपिल रोकड़े, विष्णु मारन, अजय कुमार गर्ग, विंतोष, राहुल कुशवाह, कमल किशोर पाठक, ऋषभ गुप्ता, जय प्रकाश गुप्ता, राम प्रकाश कतरोलिया, आशीष सक्सेना, अविनाश शर्मा, रामशरण शर्मा, गंगा मांझी, डॉ.श्रीकांत पांडेय, संदीप कुमार भूषण, राम प्रकाश कतरोलिया, चंद्रशेखर शर्मा, अरुण कुमार सिंह, हरि शरण यादव, दुर्ग विजय सिंह, रमेश कुमार सोनी, संजय कुमार सूर्यवंशी, ओंकार नाथ, डॉ.नीरज कुमार पांडे, विवेक उपाध्याय, गोपाल सिंह गोलेश स्वामी, राम प्रसाद सोनकर, डॉ. कृपाशंकर चौबे, राकेश कुमार श्रीवास्तव, आशीष कुमार, राजीव कुमार खरे, नरेश पाल कुमार, अजीत सिंह, अनुज प्रताप सिंह, देवेंद्र प्रताप सिंह, नासिर मोहम्मद, प्रदीप शर्मा, सिद्धार्थ नारायण, रविंद्र कुमार भद्रसेन, मुकेश रावत, जयश्री कियावत, सुधीर सिवास, रमेश कुमार श्रीवास्तव, माधवेन्द्र शुक्ला, पंकज कुमार जैन, चंद्रशेखर माकोड़े, दुर्गेश कुमरावत, पारुल संधीर, धर्मेंद्र, मौर्यंकुर प्रसेनजित प्रभात, मुकेश कुमार शुक्ला, डॉ. आशीष श्रीवास्तव, कमलेश कुमार पांडेय, बृजेंद्र मिश्रा, हरीश कुमार कौशिक, गोकुल प्रसाद पटवा, मुकेश प्रकाश शर्मा, अजीत दुबे, अवधेश कुमार गुप्ता, डॉ.वंदना गांधी, डॉ.सोनल मेहता, रमाकांत दीक्षित, मनोज जैन, विभांशु जोशी, प्रभात कुमार मिश्रा, कल्पना श्रीवास्तव, चतुर्वेदी (रिटा.), मनोज कुमार त्रिवेदी, मोहन सोनी, यशेन्द्र सिंह, अशोक कुमार शुक्ला, विश्वास कुमार भटेले, मदन लाल संचेती, डॉ.श्रीनिवास शर्मा, आलोक नागर, रवीन्द्र झारखरिया, अशोक कुमार वर्मा, रणबहादुर सिंह, रामभरोस गजभिए, विनोद श्रीवास्तव, मोहन गिरि, पूनम सिंह, उपेंद्र कुमार सिंह, मोहम्मद इमरान कुरैशी, डॉ.कृष्ण कुमार पटेल, लक्ष्मण कुमार मालवीय, पवन जैन, रविंद्र सक्सेना, विजय नारायण चौबे, प्रमोद कुमार दुबे, योगेश पोरवाल, नरेश कुमार चौबे, तेजपाल सिंह लांबा, प्रमोद भारद्वाज, शुभदा जम्भोरकर, विजय नारायण चौबे, रविंद्र सिंह, हृदयेश दीक्षित, ललित कुमार सोनी, भूपेंद्र सिंह रावत, प्रतीक ब्रह्मदेव, डॉ.उमाशंकर पचौरी, संदीप पारे, संतोष प्रसाद शुक्ला, आनंद कुमार शर्मा, डॉ.नितिन दुबे, जागृति किरार, धर्मेन्द्र वर्मा, भगवान सिंह, रामेश्वर धाकड़, धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया, सुधाकर पंडागरे, हर्षित तिवारी, वीरेंद्रकुमार ठक्कर, मोहन पी.तिवारी, राजेश्वर प्रसाद, सुनील कुमार श्रीवास्तव, गुरुदत्त मिश्रा, प्रवीण उइके, पंकज शर्मा, रामप्रताप सिंह, सरिता वाधवानी, मेघा मुक्तिबोध, अश्वाक अहमद खान, रविंद्र कुमार ओझा, डॉ.मुकेश जैन, संजय मिश्रा, किशोर कुमार सिंह, विनोद कुमार मिश्रा, डॉ.प्रतीभा चतुर्वेदी, गोविंद नामदेव, अशोक अवस्थी, श्यामसुंदरलाल टेकचंदानी, डॉ.सुदीप शुक्ला, मनोज शर्मा, गोविंद नारायण सिंह ठाकुर, रंजना प्रधान, हर्ष विजयवर्गीय, अजय सिंह चौहान, रजनीश पांचाल, सागर चौधरी, राकेश सिंह, रविंद्र सिंह रघुवंशी, राहुल सिंह, सुधीर केएस दीक्षित, धर्मेन्द्र पैगवार, राजीव श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार, अनीता तिवारी, महेंद्र नारायण सिंह यादव, पवन शर्मा, अभिषेक सिंह, सुरेश चंद्र गुप्ता, पुरुषोत्तम प्रसाद, विपिन कुमार माहेश्वरी, डॉ.मंजू शर्मा, शिरीष चंद्र मिश्रा, रेणु तिवारी, डॉ.सविता मिश्रा, मयंक दुबे, विजय शर्मा, डॉ.कपिल शर्मा, आनंद विहारी गुप्ता, उमेश कुमार वैद्य, दीपक तिवारी, अंजू तरियाल, कौशल किशोर चतुर्वेदी, चंद्रशेखर माकोड़े, प्रवीण गुप्ता, विष्णु गर्ग, रिजवान अहमद सिद्दिकी, आसफ खान नायक, एमबी सागर, सलीम अजमेरी, स्वीटी श्रीवास्तव, प्रकाश शुक्ला, यशेंद्र सिंह।

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

 

मुख्य सूचना आयुक्त मध्य प्रदेश न्यूज हिंदी मुख्य सूचना आयुक्त एमपी मध्यप्रदेश राज्य सूचना आयोग Chief Information Commissioner