New Update
/sootr/media/media_files/2025/03/01/0NjQh2JbGWYSLx4tPeLC.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज ( 1 मार्च, 2025 ) जबलपुर, बालाघाट, इंदौर और उज्जैन दौरे पर रहेंगे। वे दो प्रमुख कार्यक्रमों में शामिल होंगे। पहले कार्यक्रम में, वे रेंजर कॉलेज परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। यहां, मुख्यमंत्री 2 हजार 700 से अधिक दिव्यांगों को उपकरण बाटेंगे। इस अवसर पर सभी को बस और रेलवे पास की सुविधा भी दी जाएगी।
ये भी खबर पढ़ें... सीएम डॉ. मोहन यादव बोले यूका कांग्रेस का पाप है, बीआरटीएस पर फ्लाईओवर बनाएंगे
मुख्यमंत्री मोहन यादव का ये रहेगा कार्यक्रम
सुबह 9.30 बजे: ब्रीफिंग - एडीजी इंटेलीजेंस।
सुबह 9.50 से 10.05 बजे तक: स्टेट हैंगर भोपाल आएंगे।
सुबह 10.10 से 10.45 बजे: स्टेट हैंगर भोपाल से डुमना एयरपोर्ट जबलपुर जिला जबलपुर आएंगे।
सुबह 10.50 से 11.30 बजे: डुमना एयरपोर्ट जबलपुर से हेलीपैड पुलिस लाइन, बालाघाट, जिला बालाघाट आएंगे। जहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे।
दोपहर 1 से 1.30 बजे: आरक्षित समय।
दोपहर 1.40 से 2.00 बजे: हेलीपैड पुलिस लाइन, बालाघाट से हेलीपैड ताजगी, जिला बालाघाट आएंगे।
दोपहर 2.10 बजे: कोटेश्वर महादेव मंदिर आएंगे।
दोपहर 2.55 बजे: कार्यक्रम स्थल से हेलीपैड ताजगी, जिला बालाघाट आएंगे।
दोपहर 3 से 3.50 बजे: हेलीपैड ताजगी, जिला बालाघाट से डुमना एयरपोर्ट जबलपुर आएंगे।
शाम 4 से 4.50 बजे: डुमना एयरपोर्ट जबलपुर से एयरपोर्ट इंदौर आएंगे।
शाम 5 बजे से 5.20 बजे: एयरपोर्ट इंदौर से पुलिस लाइन, उज्जैन, जिला उज्जैन आएंगे।
शाम 5.30 बजे: कलेक्ट्रेट परिसर, उज्जैन आएंगे।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक