INDORE. यूनियन कार्बाइड यूका कचरे के पीथमपुर में ट्रायल रन का रास्ता साफ होने और सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव ने इस मामले में कांग्रेस पर तीखी टिप्पणी की। इंदौर आए सीएम मोहन यादव ने गुरूवार रात को कहा कि यूका कांग्रेस का पाप है। उनके शासन काल में ही कारखाने से गैस रिसाव से लाखों मरे थे। उन्होंने घटना को ऐसे ही छोड़ दिया था। सीएम गुरुवार रात को मंत्री तुलसी सिलावट के पुत्र की शादी में शामिल होने के लिए आए हैं।
पीथमपुर का चयन भी उन्होंने ही किया था
सीएम ने पीथमपुर में कचरा जलाने को लेकर स्थिति साफ करते हुए कहा कि उनकी ही सरकार के समय कैबिनेट में पीथमपुर का चयन हुआ है कचरा जलाने के लिए (केंद्र की यूपीए सरकार के समय फैसला हुआ था)। कांग्रेस ने ही लाइसेंस दिया, पीएम डॉ. मनमोहन सिंह की सरकार ने लाइसेंस दिया था। हमने तय तथ्य कोर्ट में रखा तो दूध का दूध और पानी का पानी हो गया। कांग्रेस जवाब दे, वह हमेशा दो मुंह राजनीति करती है। पाप खुद करती है और दूसरे को सिर माथे करने का काम करती है।
यह खबर भी पढ़ें... यूका के कचरे का पीथमपुर में ट्रायल रन आज से ही, सुप्रीम कोर्ट से नहीं लगी रोक
यूका कचरे में शासन ने क्या झूठे पत्रों से ली ट्रायल रन की मंजूरी, SC में आए शपथपत्र
बीआरटीएस पर फ्लाइओवर बनाएंगे
बीआरटीएस पर हाईकोर्ट के फैसले पर सीएम ने प्रसन्नता जताते हुए कहा कि अब बीआरटीएस पर ट्रैफिक सुगम करने के लिए हम फ्लाईओवर बनाएंगे। हाईकोर्ट के फैसले से यह समाधान हुआ है। अब ट्रैफिक सुगम के लिए काम करेंगे।
जीआईएस की आलोचना करने पर कांग्रेस पर हमला
जीआईएस में सिर्फ कागजी करार होने और दस साल के हिसाब कांग्रेस द्वारा मांगे जाने के सवाल पर सीएम ने कहा कि उनके समय तो माइनस में थी, औद्योगिक विकास दर एक भी नहीं थी, माइनस में थी। 1956 से सरकार रही है और काम नहीं हुआ, यह हमारी सरकार है, जिसके कारण सबसे तेज गति से बढ़ने वाले राज्यों में मप्र है। यह कांग्रेस तय करे उन्हें क्या करना है।
यह खबर भी पढ़ें... यूका कचरा पर सुप्रीम कोर्ट आदेश- सभी विशेषज्ञों की रिपोर्ट से बताइए, सावधानी के सबूत दीजिए
यूका कचरा पर सुप्रीम कोर्ट 27 फरवरी को पहले नंबर पर करेगा सुनवाई, इसी दिन ट्रायल रन भी