मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा आज ग्वालियर-चंबल दौरे पर, सीएम करेंगे विकास कार्यों का लोकार्पण

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा का ग्वालियर-चंबल दौरा 9 अक्टूबर को होगा। वे श्योपुर, मुरैना और ग्वालियर में विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे।

Advertisment
author-image
Raj Singh
एडिट
New Update
the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा बुधवार, 9 अक्टूबर को ग्वालियर-चंबल (Gwalior-Chambal) क्षेत्र के दौरे पर होंगे। इस दौरान वे श्योपुर, मुरैना और ग्वालियर में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर विकास कार्यों का लोकार्पण (Inauguration of Development Projects) और भूमिपूजन (Foundation Stone Laying) करेंगे।

सीएम और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष का कार्यक्रम

सीएम और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुबह ग्वालियर एयरपोर्ट (Gwalior Airport) पहुंचेंगे। इसके बाद दोपहर 12:30 बजे श्योपुर के वीरपुर में संयुक्त वन प्रबंधन समितियों (Joint Forest Management Committees) के सम्मेलन में शामिल होंगे। इसके बाद 2:40 बजे मुरैना के सुरजनपुर गांव में स्व. अमर सिंह डंडोतिया की छतरी पर माल्यार्पण करेंगे। यहां वे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (Primary Health Center) का उद्घाटन और सीएम राइज स्कूल (CM Rise School) का भूमिपूजन करेंगे।

शाम 4:35 बजे वे ग्वालियर में मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल (Multi-Specialty Hospital) का शुभारंभ करेंगे और वहां से भोपाल के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री 57.42 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे।

ये भी खबर पढ़िए... विधानसभा चुनाव की जिन सीटों पर सीएम मोहन यादव ने बजाई मुरली, एक को छोड़ सभी में मिली जीत

विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे सीएम

मुख्यमंत्री श्योपुर के वीरपुर मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी (Agriculture Market Complex) में संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। वे 18.94 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और 38.48 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। वन समिति के सदस्यों के बच्चों को स्कूल बैग (School Bags) भी वितरित किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आज के कार्यक्रम

the sootr

कार्यक्रम में ये भी नेता रहेंगे मौजूद

इस कार्यक्रम में एमपी विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar), वन एवं पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत (Ramniwas Rawat), नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला (Rakesh Shukla), किसान कल्याण मंत्री ऐदल सिंह कंषाना (Aidal Singh Kansana), सांसद शिवमंगल सिंह तोमर (Shivmangal Singh Tomar), और सहरिया अभिकरण के उपाध्यक्ष सीताराम आदिवासी (Sitaram Adivasi) उपस्थित रहेंगे।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News एमपी न्यूज CM Mohan Yadav Chief Minister CM Mohan Yadav MP बीजेपी मध्य प्रदेश ग्वालियर चंबल विकास कार्य मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दौरा संयुक्त वन प्रबंधन समिति सम्मेलन श्योपुर और मुरैना कार्यक्रम बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा दौरा मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल उद्घाटन विकास कार्य भूमिपूजन