MP Cabinet Meeting : मोहन कैबिनेट की बैठक आज, ऐसा रहेगा मुख्यमंत्री का पूरा शेड्यूल

मध्‍य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आज विधानसभा में आयोजित होगी। जानें इस जरूरी दिन की योजनाओं के बारे में विस्तार से...

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
chief-minister-mohan-yadav-cabinet-meeting-schedule-5-august
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) आज (5 अगस्त) को कई अहम बैठकों और आयोजनों में भाग लेंगे। सुबह से शाम तक सीएम का शेड्यूल काफी व्यस्तता से भरा रहेगा। इसमें कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) से लेकर एफपीओ डायरेक्टर समिट 2025 और शिखर खेल अलंकरण समारोह शामिल हैं। आइए जानते हैं उनके पूरे दिन की कार्यसूची के बारे में...

सीएम मोहन यादव का आज का शेड्यूल...

विधानसभा में कैबिनेट बैठक

सीएम मोहन यादव का दिन सुबह 9 बजे विधानसभा में ब्रीफिंग के साथ शुरू होगा। इसके बाद, वे 9:30 बजे से विधानसभा में ही कैबिनेट बैठक में भाग लेंगे। यह बैठक राज्य के प्रशासनिक और विकास कार्यों पर चर्चा करने के लिए होगी। इसमें राज्य की विभिन्न योजनाओं और नीतियों पर अहम निर्णय लिए जाएंगे।

ये खबर भी पढ़िए...लाड़ली बहना के लिए सरकार फिर लेगी कर्ज! मंगलवार को 4000 करोड़ का लोन लेने की है तैयारी

पुष्पांजलि कार्यक्रम और सदन में उपस्थिति

कैबिनेट बैठक के बाद, मुख्यमंत्री 10:30 बजे विधानसभा में पुष्पांजलि कार्यक्रम में भाग लेंगे। यह कार्यक्रम राज्य के प्रमुख व्यक्तित्वों की श्रद्धांजलि अर्पित करने का एक अवसर होता है। इसके बाद, मुख्यमंत्री 11:00 बजे सदन में उपस्थित होंगे और राज्य की जनता के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण संस्थान का दौरा

मुख्यमंत्री दोपहर 1:30 बजे राज्य कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण संस्थान, भोपाल के भदभदा रोड, बरखेड़ीकलां स्थित केंद्र का दौरा करेंगे। इस दौरान, वे एफपीओ डायरेक्टर समिट 2025 कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसका उद्देश्य कृषि क्षेत्र में सुधार और एफपीओ (फार्मर्स प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन) के माध्यम से किसानों की आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना है।

ये खबर भी पढ़िए...लाड़ली बहना योजना सिर्फ पैसा नहीं, बहन-बेटियों का सम्मान हैः CM मोहन यादव

विश्वसनीयता के एक वर्ष कार्यक्रम

सीएम मोहन यादव शाम 4:55 बजे भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में विश्वसनीयता के एक वर्ष कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों की चर्चा की जाएगी और यह प्रदेश की विश्वास प्रणाली को मजबूत करने का एक अवसर होगा।

ये खबर भी पढ़िए...बाघ की खाल को आसन की तरह बिछाकर करते थे इस्तेमाल, डिप्टी कमिश्नर की मां सावित्री गिरफ्तार

मध्यप्रदेश शिखर खेल अलंकरण समारोह

मुख्यमंत्री शाम 6:00 बजे भोपाल के रविंद्र भवन में मध्यप्रदेश शिखर खेल अलंकरण एवं 38वें नेशनल गेम्स-2025 के पदक विजेता खिलाड़ियों का सम्मान समारोह में भाग लेंगे। इस सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री राज्य के खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित करेंगे। वहीं दिन के अंत में मुख्यमंत्री मोहन यादव अपने निवास लौटेंगे।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃

🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

भोपाल न्यूज | MP News | एमपी सीएम मोहन यादव | मोहन की कैबिनेट बैठक | मध्य प्रदेश कैबिनेट बैठक

MP News मध्यप्रदेश भोपाल न्यूज सीएम मोहन यादव Cabinet meeting कैबिनेट बैठक एमपी सीएम मोहन यादव मोहन की कैबिनेट बैठक मध्य प्रदेश कैबिनेट बैठक cm mohan yadav