New Update
/sootr/media/media_files/2025/02/23/tJF5advHGg3V7igvPX5R.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज ( 23 फरवरी ) खजुराहो और गढ़ा (छतरपुर) के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे अलग-अलग अहम कार्यक्रमों में भाग लेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर स्वागत समारोह में भी शामिल होंगे। बता दें कि पीएम मोदी छतरपुर में कैंसर हॉस्पिटल की आधारशीला रखने वाले हैं। इस कार्यक्रम में कई लोग शामिल होने वाले हैं।
सीएम मोहन यादव आज करेंगे GIS तैयारियों का निरीक्षण, देखें उनका शेड्यूल
मुख्यमंत्री का ये रहेगा कार्यक्रम
- सुबह 11.15 - 11.30 बजे: स्टेट हैंगर भोपाल आएंगे।
- दोपहर 11.35 - 12.20 बजे: स्टेट हैंगर भोपाल से एयरपोर्ट खजुराहो आएंगे।
- दोपहर 12.25 - 12.40 बजे: एयरपोर्ट खजुराहो से छतरपुर हेलिपैड गढ़ा आएंगे।
- दोपहर 01.25 - 01.50 बजे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत और कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की सहभागिता।
- 02.00 - 03.00 बजे: स्थानीय कार्यक्रम और भूमिपूजन दोपहर
- स्थानीय कार्यक्रम: गोरक्षधाम मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट का भूमिपूजन (प्रधानमंत्री द्वारा)।
- दोपहर 03.10 - 03.20 बजे: हेलिपैड गढ़ा से एयरपोर्ट खजुराहो आएंगे।
- दोपहर 03.35 - 04.35 बजे: एयरपोर्ट खजुराहो से भोपाल एयरपोर्ट आएंगे।
- शाम 04.40 - 04.55 बजे: कुशाभाऊ ठाकरे हॉल आगमन पर प्रधानमंत्री के स्वागत में मौजूद रहेंगे।
- शाम 05.00 - 07.00 बजे: आरक्षित समय।
- रात्रि 07.15 बजे: सीएम आवास आएंगे।
ये भी खबर पढ़ें... सीएम मोहन यादव की टैक्स फ्री घोषणा के बाद भी छावा मूवी देखने वाले इसलिए हुए निराश
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक