मध्य प्रदेश की मुख्य सचिव वीरा राणा आज अपने पद से सेवानिवृत्त हो रही हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने विदाई पार्टी से लेने से इनकार कर दिया है। अनुराग जैन को मध्य प्रदेश का प्रशासनिक मुखिया यानी चीफ सेक्रेटरी (CS) घोषित कर दिया गया। इस पद के लिए तीन नामों की चर्चा लंबे समय से चल रही थी। आखिरकार दिल्ली ने अनुराग जैन ( Anurag Jain ) का नाम फिक्स कर दिया। आपको बताते चलें कि वीरा राणा को मुख्य सचिव तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान ( Shivraj Singh Chauhan ) के कार्यकाल में बनाया गया था। संभवत :वीरा राणा ऐसी पहली मुख्य सचिव होंगी जो विदाई पार्टी नहीं लेंगी
ये खबर भी पढ़िए...राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह ने ली विदाई, वीरा राणा संभाल सकती हैं कुर्सी
फरवरी में भेजा था प्रस्ताव
मोहन यादव सरकार ने उनके एक्सटेंशन के लिए फरवरी महीने के अंतिम सप्ताह में केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा था। वीरा राणा 6वीं मुख्य सचिव हैं, जिन्हें एक्सटेंशन मिलने जा रहा है। राणा से पहले शिवराज सरकार ने मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस को दो बार 6-6 महीने का एक्सटेंशन दिया था। बैंस के दूसरे एक्सटेंशन का पीरियड 30 नवंबर को पूरा होने के बाद वीरा राणा को मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था।
पूर्णकालिक मुख्य सचिव
वीरा राणा को वरिष्ठता के आधार पर ही चुनाव आयोग की सहमति से मुख्य सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था और फिर चुनाव उपरांत सरकार ने उन्हें पूर्णकालिक मुख्य सचिव नियुक्त किया। दरअसल, हुआ यूं था कि विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान के पश्चात सीएस इकबाल सिंह बैस (CS Iqbal Singh Bais ) के एक्सटेंशन की समय सीमा खत्म हो गई थी। बैस ने मतदान तो करवा दिया था,लेकिन मतगणना नहीं हो सकी थी। इसके बाद वरिष्ठता के आधार पर वीरा राणा का नाम चुनाव आयोग के पास मुख्य सचिव पद के लिए भेजा गया था। चुनाव आयोग ने उनके नाम पर सहमति दे दी थी। इसके बाद राणा के नेतृत्व में ही प्रदेश में मतगणना कराई गई थी।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक