बीमा क्लेम के लिए दोस्त को कार में जिंदा फूंका, पति को मरा बताकर महिला ने ऐसे किया ड्रामा

चित्रकूट जिले में दंपती ने 2 करोड़ रुपए के बीमे के लिए निर्दोष की हत्या कर उसकी पहचान छिपाने की कोशिश की। पुलिस की जांच ने साजिश का पर्दाफाश किया।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
sensational-conspiracy-2-crore-insurance
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

चित्रकूट जिले के कंधवनिया क्षेत्र में एक ऐसे अपराध का खुलासा हुआ, जिसे सुनकर हर किसी की रूह कांप जाएगी। एक दंपती ने अपने 2 करोड़ रुपए के बीमे के लिए एक निर्दोष व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया और अपनी 'मृत्यू' की साजिश को अंजाम दिया। इस घटना की सच्चाई तब सामने आई, जब चित्रकूट पुलिस ने इसकी गुत्थी को सुलझाया और आरोपी दंपती को गिरफ्तार किया।

ये खबर भी पढ़िए...2161 नहीं, 3200 करोड़ रुपए का छग में हुआ है शराब घोटाला, चालान में EOW का बड़ा खुलासा

शव की शिनाख्त करने वाली पत्नी की खौफनाक कहानी

रीवा जिले के जवां क्षेत्र के रहने वाले सुनील सिंह (39) और उसकी पत्नी हेमा सिंह ने 2 करोड़ रुपए के बीमे की राशि को पाने के लिए एक खौफनाक योजना बनाई। इसने पुलिस को भी चौंका दिया।

सुनील ने एक निर्दोष व्यक्ति विनय चौहान को मौत के घाट उतारने के लिए जिंदा जलाकर उसकी हत्या कर दी। जब पुलिस ने जांच शुरू की, तो पत्नी हेमा ने शव की शिनाख्त अपने पति सुनील के रूप में की। साथ ही, गांव में अंतिम संस्कार भी कर दिया।

ये खबर भी पढ़िए...जज के नाम से झांसा देकर 5 महीने तक धमकाता रहा व्यापारी को बदमाश, ऐसे हुआ खुलासा

जिंदा जलाने की भयावह योजना

29 जून को, सुनील सिंह ने अपने प्लान को अंजाम देने के लिए पूरी तैयारी की थी। उसने एक छोटा गैस सिलेंडर, हार्वेस्टर का टायर, दो बॉडी स्प्रे की बोतलें और कपूर के पैकेट लेकर एक निर्दोष व्यक्ति विनय चौहान को अपने साथ यूपी ले गया।

रास्ते में उसे शराब पिलाई और फिर एक सुनसान जगह पर गाड़ी रोक कर उसकी पूरी शरीर पर कपूर फेंक दिया। सिलेंडर के रेगुलेटर को ऑन कर, कपूर के टुकड़े में आग लगा दी। साथ ही, उसके शरीर पर फेंक दी। जैसे ही गाड़ी में धमाका हुआ, सुनील ने हड़बड़ी में गाड़ी छोड़ दी और प्रयागराज की ओर भाग गया।

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर का चर्चित गड्‌ढा: AIRTEL की अवैध खुदाई से फटी थी वॉटर लाइन, निगम की जांच में खुलासा

बेहद चतुराई से बनाई थी झूठी कहानी

विनय के शव की पहचान सुनील सिंह के रूप में की गई थी। उसकी पत्नी हेमा ने पुलिस से कहा कि सुनील हार्वेस्टर चालक को लेने सुल्तानपुर गया था और दुर्घटनावश जलकर मर गया। हालांकि, पुलिस को शक हुआ और मामले की गहराई से जांच की गई।

7 जुलाई को एक मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सुनील सिंह को पकड़ लिया। उसने पूछताछ में बताया कि कैसे उसने अपने कर्ज के बोझ को छुपाने के लिए यह अपराध किया था।

सुनील ने बताया कि उसने 2024 में 2 करोड़ का बीमा कराया था। फिर एक दिन शराब के ठेके पर विनय से मिला। विनय की कद-काठी सुनील के जैसी थी। उसे शराब पिलाकर घर ले आया। यहां पर उसने अपनी पत्नी के लिए एक ब्यूटी पार्लर खोलने के लिए पैसे दिए।

पुलिस ने आरोपी दंपती को किया गिरफ्तारी

चित्रकूट पुलिस ने इस जघन्य अपराध की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी दंपती को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक, ये पूरी साजिश दंपती ने अपनी गरीबी, कर्ज और अनबन के कारण रची थी।

इस घटना ने यह साबित कर दिया कि अंधी लालच और खुद को बचाने की कोशिश के चलते कभी-कभी इंसान इंसानियत को भी ताक पर रख देता है। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की और आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया।

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢

🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Chitrakoot | police | मध्य प्रदेश | MP | Madhya Pradesh | MP News | insurance

Chitrakoot चित्रकूट MP News Madhya Pradesh MP मध्य प्रदेश रीवा police पुलिस बीमा insurance