/sootr/media/media_files/2025/07/05/sourabh862-2025-07-05-15-48-59.jpg)
इंदौर में मेघदूत के सामने हुए 5 फीट गहरे और 15 फीट लंबे गड्ढे को लेकर खुलासा हो गया है। असल में एयरटेल कंपनी ने इसी जगह पर खुदाई की थी, जिसके कारण यह गड्ढा हो गया था। यह खुलासा नगर निगम द्वारा कराई गई जांच में हुआ है। इसकी जानकारी निगम के अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया ने दी है।
इसलिए 5 फीट तक धंस गई थी सड़क
इंदौर के चर्चित गड्ढे को लेकर नगर निगम की जांच पूरी हो गई है। इसमें सामने आया है कि एयरटेल (AIRTEL) कंपनी ने केबल लाइन डालने के लिए स्कीम नंबर 54 में बिना अनुमति खुदाई कर डाली थी। जिससे वहीं से जा रही री–यूज वॉटर पाइपलाइन फट गई। यहीं पर लगातार रिसाव होता रहा, जिससे सड़क की नींव धंस गई। अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया ने इसकी पुष्टि की है।
नगर निगम ने अपनी रिपोर्ट में कंपनी की लापरवाही मानी है और कहा है कि उसी कारण से हादसा हुआ है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव के निर्देश पर नगर निगम आयुक्त ने कंपनी पर 4 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है और जो गैर जिम्मेदाराना कार्य किया गया उस पर एफआईआर के लिए थाने में आवेदन भी दिया गया है। महापौर ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में कोई भी कंपनी बिना नगर निगम की अनुमति कार्य नहीं करेगी ।
ये भी पढ़ें...
शिवराज की बिल माफी की घोषणा मोहन के लिए बनी परेशानी
लीकेज बनी वजह, सड़क की नींव बैठ गई
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जिस जगह सड़क धंसी, वहां सुबह से ही पानी बह रहा था। जांच में पता चला कि सड़क के नीचे से रीयूज वाटर की पाइपलाइन गुजर रही थी, जिसमें लीकेज के कारण लगातार पानी रिस रहा था। इससे सड़क की सतह के नीचे की मिट्टी कमजोर हो गई और ऊपर की परत भी बैठ गई।
कांग्रेस ने सप्ताहभर पहले ही गड्ढों में बैठकर किया था प्रदर्शन
जरा सी बारिश के कारण सड़क पर गड्ढे हो गए। जिसको लेकर कांग्रेस ने हालही में प्रदर्शन भी किया था। कांग्रेस कार्यकर्ता मधुमिलन से छावनी तरफ जाने वाली सड़क में हो रहे गड्ढों में ही बैठ गए और नारेबाजी करने लगे थे। इस दौरान उन्होंने नगर निगम द्वारा पेंचवर्क में किए गए भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए और ज्ञापन भी सौंपा।
पेंचवर्क के लिए हुआ करोड़ों का भुगतान
कांग्रेस ने अपने प्रदर्शन में बताया था कि नगर निगम ने मार्च 2025 में ही शहर की प्रमुख सड़कों पर पेचवर्क कार्य के लिए 5 करोड़ रुपये का भुगतान ठेकेदारों को कर दिया था। इनमें सांकेत नगर, श्रीनगर, भंवरकुआं, गुमास्ता नगर, उषा नगर, खजराना, जवाहर मार्ग, माणिकबाग रोड, बंबई बाजार, आजाद नगर, एलआईजी, सिरपुर रोड जैसे दर्जनों क्षेत्र शामिल हैं।
भ्रष्टाचार को बताया था जिम्मेदार
वहीं, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने कहा कि नगर निगम में निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिस सड़क पर गड्ढा हुआ, वह प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान बनी थी। घटिया निर्माण और भ्रष्टाचार का यह नतीजा है।
दोषियों पर कार्रवाई की कही थी बात
इस संबंध में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए शनिवार सुबह कहा था कि उसे ठीक करवा दिया गया है। यह कैसे हुआ इसको लेकर भी जांच के आदेश दिए हैं। जांच में जो भी दोषी मिलेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। MP News
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩