BJP प्रदेशाध्यक्ष आ रहे इंदौर, मंत्री विजयवर्गीय बोले- पहले वीडी जिंदाबाद के नारे अब खंडेलवाल के लिए, यही हमारा अनुशासन

बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल 7 जुलाई को इंदौर आ रहे हैं। पार्टी की तैयारियां जोरों पर हैं। मुख्य आयोजन राउ विधानसभा के शुभ कार्य गार्डन में होगा।

author-image
Sanjay Gupta
एडिट
New Update
bjp-new-president-hemant-khandelwal-visit-indore-kailash-vijayvargiya
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल पद संभालने के बाद आज पहली बार 7 जुलाई को इंदौर आ रहे हैं। इसके लिए पार्टी की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई। मुख्य आयोजन स्थल राउ विधानसभा के शुभ कार्य गार्डन में होगा। शनिवार को मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ ही विधायकों, नगराध्यक्ष सुमित मिश्रा, महापौर पुष्यमित्र भार्गव व अन्य नेताओं ने तैयारियों का जायजा लिया। इसके बाद आयोजन की जानकारी दी।

मंत्री विजयवर्गीय बोले अब खंडेलवाल जिंदाबाद

मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि खंडेलवाल एक सरल कार्यकर्ता हैं, उनके इस ऊंचाई पर पहुंचने से समझा जा सकता है कि बीजेपी में ही यह संभव है। कांग्रेस से बीजेपी में आए कार्यकर्ता भी बोले कि हम कभी कांग्रेस में ऐसा नहीं सोच सकते थे कि पर्ची आए और प्रदेशाध्यक्ष बन जाएं। दो दिन तक किसी ने नामांकन नहीं भरा और खंडेलवाल चुने गए।

उन्होंने कहा कि पहले पार्टी कार्यकर्ता वीडी शर्मा जिंदाबाद बोलते थे अब हेमंत खंडेलवाल जिंदाबाद बोल रहे हैं। यह अनुशासन वाली पार्टी है।

खबर यह भी...मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ट्रांसफर से स्टे लेने वाले अधिकारियों को हटाकर जड़ा मास्टर स्ट्रोक

हर बूथ से आएंगे कार्यकर्ता

नगराध्यक्ष मिश्रा ने बताया कि बूथ से त्रिदेव के साथ ही हर विधानसभा से करीब एक हजार दायित्वधारी कार्यकर्ता आयोजन में आएंगे। शाम चार बजे प्रदेशाध्यक्ष आएंगे और वह पहले खजराना गणेश मंदिर में दर्शन करेंगे फिर पिपल्यापाला गुरुद्वारे में अरदास करेंगे और फिर वहां से राउ विधानसभा के कार्यकर्ता रैली के रूप में उन्हें आयोजन स्थल पर स्वागत करते हुए लेकर आएंगे। यहां फिर मुख्य आयोजन होगा।

मंत्री विजयवर्गीय बोले सीरियस नेता को हर कोई सुनता है

वहीं आयोजन के बाद प्रेस कांफ्रेंस में मंत्री विजयवर्गीय ने एक सवाल पर कहा कि सीरियस नेता को हर कोई सुनता है, प्रशासन भी गंभीरता से लेता है, लेकिन नॉन सीरियस नेता को कोई नहीं सुनता है, बोलते रहो। मैं जब कोई बात कहता हूं, किसी प्रदर्शन की बात करता हूं तो प्रशासन हिल जाता है।

मंत्री ने यह भी कहा कि हर भाषा का सम्मान है, महाराष्ट्र में जो हो रहा है वह जहर घोलने वाला काम है, यह शॉर्ट पॉलिटिक्स है, इससे नुकसान होगा।

खबर यह भी...NEWS STRIKE: अध्यक्ष बने हेमंत खंडेलवाल के सामने कितनी चुनौतियां, मिलेगी सिर्फ इतनी मोहलत ?

लव जिहाद पर सीएम ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हुए हैं

विजयनगर में हुए गड्ढे पर मंत्री ने कहा कि महापौर से बात की है। कभी-कभी मिट्टी को नहीं समझ पाते हैं। यह प्राकृतिक है, लेकिन जांच के आदेश दिए। इसमें ठेकेदार या किसी की त्रुटि हुई तो कार्रवाई होगी।

बिहार में राहुल गांधी के फोटो वाले सैनेटरी पैड बांटने पर कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी अब विश्वास खो चुके हैं।

खबर यह भी...BJP प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की चाहत गुटबाजी नहीं हो, लेकिन इंदौर में पोस्टर की राजनीति शुरू

आयोजन की इस तरह बीजेपी ने बनाई रूपरेखा

इसके पहले बीजेपी दफ्तर में शुक्रवार को तैयारियों को लेकर बैठक भी हुई थी। इसमें संभाग प्रभारी राघवेंद्र गौतम ने कहा कि इंदौर के कार्यकर्ताओं के द्वारा गरिमामय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

नगर प्रभारी एवं नागदा के विधायक तेजबहादुर चौहान और नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने कार्यक्रम की जानकारी दी। मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम में बूथ त्रिदेवों से लेकर शक्ति केंद्र की टोली, मंडल नगर एवं प्रदेश के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।

विधानसभा एवं मोर्चा प्रकोष्ठ का प्रभारी नियुक्त किया गया है जिसमें युवा मोर्चा के प्रभारी के रूप में चंदूराव शिंदे को प्रभारी बनाया गया है। वहीं महिला मोर्चा को लेकर पद्मा भोजे एवं ज्योति तोमर को प्रभारी बनाया गया है।

बैठक में वरिष्ठ नेता कृष्णमुरारी मोघे, प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती, विधायक रमेश मेंदोला, महेंद्र हार्डिया, मधु वर्मा, गोलू शुक्ला, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, पूर्व महापौर उमाशशि शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी दीपक जैन टीनू, अंजू माखीजा, नगर महामंत्री सुधीर कोल्हे, सविता अखंड, संदीप दुबे, कमल बाघेला एवं प्रदीप नायर मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢

🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल | bjp president hemant khandelwal | hemant khandelwal news | Indore Latest News | Indore BJP | BJP Kailash Vijayvargiya | Indore BJP Leader Kailash Vijayvargiya | मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बयान | Mp latest news | MP BJP | मध्य प्रदेश | बीजेपी नगराध्यक्ष सुमित मिश्रा | CONGRESS

राहुल गांधी CONGRESS महापौर पुष्यमित्र भार्गव वीडी शर्मा MP BJP Indore BJP मध्य प्रदेश खजराना गणेश मंदिर BJP Kailash Vijayvargiya Indore BJP Leader Kailash Vijayvargiya Mp latest news Indore Latest News मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बयान बीजेपी नगराध्यक्ष सुमित मिश्रा बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल hemant khandelwal news bjp president hemant khandelwal