/sootr/media/media_files/2025/07/05/indore-police-action-news-2025-07-05-13-43-38.jpg)
इंदौर के पुलिस महकमे में त्योहारों से पहले सख्ती शुरू हो गई है। गैरहाजिरी, अनुशासनहीनता और भ्रष्टाचार को लेकर अफसरों ने कड़ा रुख अपनाया है। पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने यह कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के जरिए सीपी ने यह संदेश दिया है कि पुलिसिंग में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसमें एक टीआई को थाने से हटाया गया है तो 17 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया है।
यह है पूरा मामला
आगामी त्योहारों और मुहर्रम को लेकर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कमिश्नर संतोष कुमार सिंह की अगुवाई में बुलाई गई महत्वपूर्ण बैठक में गैरहाजिर रहना संयोगितागंज थाना प्रभारी सतीश पटेल को भारी पड़ गया।
डीसीपी ने कार्रवाई करते हुए उन्हें थाना प्रभारी पद से हटाकर केवल कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी है। यह कार्रवाई शुक्रवार दोपहर हुई बैठक के बाद की गई, जिसमें शहर के चारों जोन के डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी और टीआई मौजूद थे।
17 पुलिसकर्मी लाइन अटैच, कई आरोप लगे
पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर डीसीपी हेड क्वार्टर प्रकाश परिहार ने विभागीय अनियमितता, अनुशासनहीनता और भ्रष्टाचार जैसे मामलों में घिरे 17 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया है। इनमें 4 सब इंस्पेक्टर, 1 एएसआई और 6 हेड कांस्टेबल शामिल हैं।
लाइन अटैच किए गए अफसर और कर्मचारी
एसआई: राम शाक्य (कनाड़िया), प्रेमसिंह टैगोर (छोटी ग्वालटोली), सुरेंद्र सिंह रघुवंशी, मुकेश झारिया (खजराना)
एएसआई: प्रदीप बर्वे
हेड कांस्टेबल: अतुल शर्मा (लसूड़िया), जितेंद्र सेन (एसीपी कार्यालय विजय नगर), अनिल बिसेन (प्रोड्रम), लक्ष्मण वास्कले (भंवरकुआं), प्रवीण पंवार (विजय नगर), विजय चौहान (द्वारकापुरी), श्याम जाट (पलासिया), कुलदीप (विजय नगर), अर्पिता (सेंट्रल कोतवाली), पप्पू परमार (एसीपी परदेशीपुरा कार्यालय), अशोक दांगी (डीसीपी जोन 4 कार्यालय), जगदीश दांगी (हीरानगर)।
खबर यह भी...इंदौर के बायपास पर दो तरफ के वाहनों से नहीं, ब्रिज के कारण लगा था जाम, NHAI ने फिर झूठ बोला
दो टीआई को चेतावनी
मीटिंग में देर से पहुंचने पर पलासिया टीआई मनीष मिश्रा को भी डीसीपी ने फटकार लगाई और उन्हें कानून व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने को कहा। हालांकि टीआई मिश्रा ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि वे मीटिंग में समय से पहले ही पहुंचे थे। वहीं, एरोड्रम टीआई को हाल ही में हुई गोलीकांड की जांच में ढिलाई को लेकर सख्त चेतावनी दी गई और निर्देश दिए गए कि वे जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करें।
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢
🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧
thesootr links
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
पुलिस मुख्यालय मप्र | MP Police | मध्य प्रदेश | Indore Police | Indore News | MP News | संयोगितागंज पुलिस