रतलाम के जावरा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने सेंट पीटर्स हायर सेकंडरी स्कूल पर ईसाई धर्म के प्रचार का आरोप लगाया है। एबीवीपी के सदस्यों ने शनिवार, 27 जुलाई को सुबह 11.30 बजे से स्कूल के बाहर काफी देर तक नारेबाजी की। इसके बाद धर्मांतरण बंद करो के नारे लगाते हुए स्कूल के अंदर चले गए। यहां क्रिश्चियन धर्म की फोटो हटाकर भारत माता और मां सरस्वती जी तस्वीर लगा दी।
स्कूल मैनेजमेंट को दी चेतावनी
एबीवीपी के सदस्यों ने स्कूल मैनेजमेंट से कहा कि सुबह प्रार्थना के बाद भारत माता का जयघोष होना चाहिए। उन्होंने क्लास में लगी ईसाई धर्म से जुड़ी तस्वीरें हटवाईं और भारत माता और सरस्वती मां की तस्वीरें नहीं होने पर खुद मंगवाकर लगवाईं। स्कूल में ही भारत माता की सामूहिक आरती पाठ किया। साथ ही चेतावनी दी कि अगर स्कूल में भारत माता का जयघोष नहीं कराया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। स्कूल में हंगामे के दौरान जावरा आईए थाना पुलिस भी पहुंची। दो घंटे तक हंगामा चलता रहा।
स्कूल में मंदिर बनाकर लिखा, यह तुम्हारी माता
सेंट पीटर्स हायर सेकंडरी स्कूल कैम्पस में ईसाई समाज से जुड़ा एक मंदिर भी बनाया हुआ है इस पर लिखा है कि यह तुम्हारी माता हैं। इस बात पर जब एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने आपत्ति ली तो स्कूल स्टाफ कुछ भी नहीं बोल पाया। एबीवीपी पदाधिकारियों ने कहा कि स्कूल में बच्चों के बीच ईसाई धर्म से जुड़ी बातों का ज्यादा प्रचार-प्रसार किया जाता है। इसे सहन नहीं किया जाएगा।
आरोपों का स्कूल प्रबंधन नहीं दे सका जवाब
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक सत्यम दवे ने बताया कि कई दिन से सूचना मिल रही थी कि स्कूल में भारत माता की जय का उद्घोष नहीं कराया जाता है। कक्षाओं में ईसाई धर्म से जुड़ी तस्वीरें लगा रखी हैं। पूरे स्कूल में भारत माता और सरस्वती माता की एक तस्वीर नहीं थी। स्कूल प्रबंधन से इस बारे में पूछा, लेकिन उनके पास कोई जवाब नहीं था। प्रदर्शन के दौरान नगर मंत्री लविश चौरडिया, नगर कार्यकारिणी पदाधिकारी वैभव पोरवाल समेत आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक