/sootr/media/media_files/2025/07/12/cleaness-survey-india-2025-07-12-12-48-24.jpg)
केंद्रीय शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा इस बार स्वच्छता के लिए 17 जुलाई को अवार्ड की घोषणा की जाएगी। नई दिल्ली में राष्ट्रपति की उपस्थिति में होने वाले इस आयोजन में किसे अवार्ड मिलना है, यह शहर तय हो चुके हैं। द सूत्र को मिली सूची के अनुसार इस बार फिर मप्र के कई शहर इस अवार्ड सूची में झंडा गाड़ने जा रहे हैं।
अवार्ड के शहर तय, रैंकिंग अभी सामने नहीं आई
विविध कैटेगरी में इंदौर समेत आठ शहरों को स्वच्छता के अवार्ड मिलने जा रहे हैं। हालांकि, इनकी अवार्ड में रैंकिंग क्या होगी, यह अभी स्पष्ट नहीं है। लेकिन संबंधित शहरों के अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है कि वे अवार्ड पाने वाले शहरों की सूची में शामिल हैं और प्रतिनिधिमंडल तय नियमों के अनुसार नई दिल्ली पहुंचे। इन शहरों को क्या रैंकिंग मिली है, यह 17 जुलाई को या उसके एक दिन पहले सामने आ सकेगी।
सुपर स्वच्छ लीग में नंबर वन का तमगा कुल अंक से होगा तय
इस बार केंद्रीय मंत्रालय ने सफाई के लिए नया तरीका अपनाते हुए लगातार अवार्ड पाने वाले शहरों के लिए सुपर स्वच्छ लीग (SSL) शुरू की है। इसमें 2021 से 2023 के बीच तीन साल में कम से कम दो बार टॉप थ्री में आने वाले शहरों को शामिल किया गया है।
यह सबसे स्वच्छ शहरों के बीच एक प्रतियोगिता है। इसमें 12 शहरों को स्थान मिला है। हर जनसंख्या कैटेगरी में शीर्ष 3 रैंकिंग वाले शहरों को इस लीग में रखा गया है।
इसमें लगातार सात बार नंबर वन आ रहे इंदौर को भी शामिल किया गया है और उसकी टक्कर बीते साल संयुक्त रूप से नंबर वन बने सूरत से हो रही है। साथ ही नवी मुंबई व अन्य शहर भी इस कैटेगरी में शामिल हैं।
यहां अभी रैंकिंग घोषित नहीं की गई है। रैंकिंग इन शहरों को सर्वे में मिले कुल अंकों से तय होगी, जो फिलहाल सामने नहीं आए हैं। हालांकि इस बार भी इंदौर का दावा मजबूत माना जा रहा है।
सुपर स्वच्छ लीग सिटीज में यह पाएंगे अवार्ड
सुपर स्वच्छ लीग सिटीज की विभिन्न कैटेगरी में अलग-अलग शहर रखे गए हैं। अवार्ड मिलने वाले शहरों की सूची में इंदौर के साथ उज्जैन और बुधनी का भी नाम है। हालांकि इनके कुल अंक सामने नहीं आए हैं, जिससे यह स्पष्ट नहीं है कि ये किस पायदान पर रहेंगे। इंदौर की कैटेगरी में कुल 12 शहर शामिल हैं, जिनमें सूरत, नवी मुंबई, चंडीगढ़, नोएडा, तिरुपति, अंबिकापुर, नई दिल्ली आदि शामिल हैं।
दस लाख से अधिक आबादी में– इंदौर
3 से 10 लाख की आबादी में– उज्जैन
20 हजार से कम आबादी में– बुधनी
शहरों को बांटा गया 5 आबादी श्रेणियों में
इस बार सर्वे में शहरों को उनकी आबादी के आधार पर पांच कैटेगरी में बांटा गया
|
भोपाल, देवास, शाहगंज को प्रेसीडेंशियल अवार्ड
प्रेसीडेंशियल अवार्ड की सबसे अहम कैटेगरी में मप्र की राजधानी भोपाल को अवार्ड मिलना तय है। इसी तरह देवास नगर निगम को भी इस सम्मान से नवाजा जाएगा। शाहगंज को भी अवार्ड के लिए चिन्हित किया गया है।
इन शहरों को उनकी संबंधित कैटेगरी में अवार्ड दिए जाएंगे। हालांकि, रैंकिंग (नंबर 1 से 3 के बीच) क्या होगी, इसका खुलासा नहीं हुआ है।
जबलपुर और ग्वालियर को यह अवार्ड
स्पेशल कैटेगरी के मिनिस्ट्रियल अवार्ड में जबलपुर को चुना गया है। वहीं स्टेट लेवल मिनिस्ट्रियल अवार्ड के लिए ग्वालियर नगर निगम को नामित किया गया है। इनकी भी रैंकिंग तय नहीं है, लेकिन यह नंबर 1 से लेकर 3 के बीच हो सकती है।
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢
🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
MP News | इंदौर की स्वच्छता | स्वच्छता अवॉर्ड | शहरी स्वच्छता सर्वेक्षण | केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय | सबसे स्वच्छ शहर इंदौर | देश का सबसे स्वच्छ शहर | Indore | indore nagar nigam